रावण और जुबेर किए गए जिला बदर, रायपुर व आस पास के जिलों में नहीं मिलेगी एंट्री

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है, इस कड़ी में कुछ आदतन अपराधियों के ज़िलाबदर प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत किए गए थे। प्रस्तुत प्रकरणों में से 2 आरोपियों के प्रकरणों की प्रक्रिया पूरी होने पर ज़िला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा इनके ज़िलाबदर हेतु आदेश जारी कर दिये गये हैं। इन्हें रायपुर और रायपुर के सरहदी ज़िलों में रहने, आने-जाने की मनाही होगी।

इन दो आरोपियों को किया गया जिलाबदर

विकास उर्फ भीम उर्फ रावण मधुकर पिता राम सेवा मधुकर उम्र 23 वर्ष निवासी इंद्रा नगर शुक्रवारी बाजार बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर एवं मोहम्मद जुबेर पिता असफाक उम्र 20 वर्ष निवासी गाजी नगर बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा रायपुर तथा सीमावर्ती जिला दुर्ग, धमतरी,महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार के सीमाओं में बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के प्रवेश न करने आदेशित किया गया है।

विकास उर्फ भीम उर्फ रावण मधुकर पिता राम सेवा मधुकर उम्र 23 वर्ष निवासी इंद्रा नगर शुक्रवारी बाजार बिरगांव थाना उरला के विरुद्ध थाना उरला में वर्ष 2018 से 2023 के बीच लोगों को डराना धमकाना, गुण्डागर्दी, अवैध रूप से चाकू रखकर लहराते हुये लोगों को डराना धमकाना, नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाना, जुआ खेलना जैसे संगीन 6 अपराध थाना उरला रायपुर में पंजीबद्ध हुए हैं।

मोह जुबेर पिता असफाक उम्र 20 साल साकिन गाजीनगर थाना उरला जिला रायपुर द्वारा भी थाना उरला के साथ-साथ रायपुर जिला के थाना खमतराई अंतर्गत विगत कुछ वर्षो 2018 से 2023 तक अनावेदक अपराध में संलिप्त रहा है। इसके विरुद्ध गुण्डागर्दी करना, मारपीट करना, चाकूबाजी करना, गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देना, कैची से वार कर चोट पहुंचाया, लूटपाट जैसे संगीन अपराधों के कुल 11 अपराध थाना उरला एवं थाना खमतराई में पजीबद्ध रहे है।

कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना, बीजेपी को बताया मुद्दाहीन पार्टी

रायपुर-    छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने कहा, यह स्थानीय मुद्दों पर लड़ने वाला चुनाव है। भाजपा की रणनीति सिर्फ ध्रुवीकरण की रणनीति है। छत्तीसगढ़ में यह एक मुद्दाहीन पार्टी है। भाजपा के चुनावी भाषणों में सिर्फ ध्रुवीकरण का मुद्दा है।

जयराम रमेश ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री गलती से भी सच नहीं कह सकते। यह बोलने का साहस मैं ही कर सकता हूं। मैंने संसद में भी यह बात कही है। ऐसे कई उदाहरण है। बस्तर के स्टील प्लांट नगरनार का सच यही है।केंद्र इसे निजी हाथों में सौंपना चाहते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण हो रहा है। छत्तीसगढ़ में यह पहला मिसाल नहीं है। कोरबा में बालको प्लांट का निजीकरण हो चुका है। केंद्र सरकार की नीति निजीकरण की नीति है।

संघीय ढांचे का पालन नहीं हो रहा। भेदभाव की राजनीति केंद्र सरकार कर रही है। जहां भाजपा की सरकार नहीं वहां भेदभाव का जवाब जनता चुनाव के समय देगी। भरोसे की सरकार के लिए कांग्रेस की सरकार जरूरी है।

हमने गारंटी दी है। यह कागज की बात नहीं है। हमने जो कहा, वह लागू हुआ है। अब तक हमने 17 गारंटी दे दिया है। किसान, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवाओं, महिलाओं के लिए हमारी गारंटी में सब कुछ है। गैस सिलेंडर में 500 रुपये सब्सिडी महिलाओं के खाते में आएगी। छत्‍तीसगढ़ में 2800 रुपये में धान खरीदी हो रही है। उत्तरप्रदेश में बमुश्किल 1600 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल है।

माओवादियों ने चुनाव कर्मियों को इलाकों में दाखिल नहीं होने की अपील के साथ दी चेतावनी

बीजापुर-  छ्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा संभाग के क्षेत्रों में 7 नवंबर को होने वाले हैं. माओवादियों ने चुनाव कर्मियों को इलाकों में दाखिल नहीं होने की अपील के साथ चेतावनी दी है.

नक्सलियों की पश्चिम डिवीजन कमेटी सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे में आधार इलाकों में दाखिल ना होने की अपील की है, साथ दाखिल होने की स्थिति उन्हें जान का खतरा भी बताया. पर्चे आधार इलाकों में मतदान बहिष्कार की बात दोहराई गई है.

फडनवीस के गजनी वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश ने किया पलटवार, कहा-

रायपुर-   महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के गजनी वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि फडनवीस का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। वे नागपुर नहीं तो रांची में इलाज करा लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म में गजनी का नहीं अभिनेता का स्मृति लोप होता है। फडनवीस मुंबई से आएं हैं। जरूरी नहीं उन्हें ही फिल्मों के बारे में ज्ञान हो। हमे भी पता रहता है। उनके लिए मेरे मन में सहानभूति है।

उल्लेखनीय है कि फडणवीस ने धमतरी में कहा था कि, गजनी की तरह राहुल-भूपेश को भूलने की बीमारी है। चुनावी वादे वे गजनी की तरह पांच साल भूल जाते हैं। इस बयान पर काफी हंगामा मचा था। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते मुख्यमंत्री ने कहा कि फडनवीस पहले अपना दिमागी संतुलन ठीक करें। बस्तर रवाना होने के पहले हेलीपेड पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फडणवीस पहले मुख्यमंत्री थे फिर उप मुख्यमंत्री बन गए। भाजपा ने कहा था कि वे अजीत पवार के साथ साथ सत्ता के भागीदार नहीं बनेंगे,लेकिन अजीत पवार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री हैं।

न 15 लाख मिला, न कालाधन

भाजपा के घोषणा-पत्र जारी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की घोषणा की कोई गारंटी नहीं है। न तो 15 लाख रुपये मिला और न ही कालधन वापस आया। अब तक हमने कुल 17 घोषणाएं कर दी हैं।भाजपा ने तीन साल तक बोनस का पैसा भी नहीं दिया। प्रधानमंत्री के प्रदेश दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट निजी हाथों में नहीं जाएगा, क्या प्रधानमंत्री इसका आदेश लेकर आएंगे।

कोंडागांव में शुरू होगा प्रस्सकरण प्लांट

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोंडागांव में मक्का प्रसंस्करण एथेनाल बनने का प्लांट जल्दी शुरू होगा। हमने बस्तर क्षेत्र में मिलेट्स प्लांट की शुरूआत की है। कोदो-कुटकी, रागी भी खरीदते हैं। इसका समर्थन मूल्य तय किया। केंद्र सरकार ने अभी तक समर्थन मूल्य ही तय नहीं किया है। बस्तर क्षेत्र में ईमली का प्रोसेसिंग प्लांट हमने लगाया। बस्तर क्षेत्र में वनोपज उत्पादों का हम वैल्यू एडिशन कर रहे हैं, ताकि बाजार में आदिवासियों को बेहतर मूल्य मिल सके।

राज्य स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा

रायपुर-   मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था, उन सपनों को हम सब साकार कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई, कहा- हर वर्ष विकास के नये आयाम गढ़ रहा


रायपुर-  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के बाद छत्तीसगढ़ हर वर्ष विकास के नये आयाम गढ़ रहा है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आव्हान किया है

कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सभी ने जो मिलकर सपने देखे हैं, उसे पूर्ण करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें और देश-प्रदेश की प्रगति में सहभागी बनें।

चुनावी वादों पर सीएम बघेल ने भाजपा पर कसा तंज, बोले- कांग्रेस ने 17 घोषणाएं की, बीजेपी कम से कम एक गारंटी तो दे

रायपुर-  छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब महज सात दिन का समय शेष बचा है। इससे पहले सियासी दलों में चुनावी वादों और दावों को लेकर जबरदस्‍त होड़ सी मच गई है। चुनावी वादों की घोषणा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।

सीएम बघेल ने कहा, "हमने 17 घोषणाएं की हैं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी ने गारंटी भी दी है। भाजपा को कम से कम एक गारंटी देनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री को उड़ान योजना के तहत बस्तर को जोड़ने वाली उड़ानों को रद्द करने और छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनों को रद्द करने पर संज्ञान लेना चाहिए।

बतादें कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्‍तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के जालबांधा में चुनावी सभा में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो 200 यूनिट तक बिजली निश्शुल्क दी जाएगी। रसोई गैस सिलिंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देंगे। साथ ही उन्होंने और छह घोषणाएं कीं।

प्रियंका की अन्य घोषणाएं

- महिला स्व-सहायता समूहों और सक्षम योजना का ऋण माफ।

- आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना।

- सभी सरकारी स्कूल का आत्मानंद इंग्लिश व हिंदी मीडियम में उन्नयन।

- सड़क या आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निश्शुल्क इलाज।

- परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक की 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति व ब्याज के कर्ज का माफ।

- राज्य के किसानों से तिवरा को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।

राज्यसभा उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने ली पत्रकारवार्ता, कहा –

रायपुर-  एआईसीसी के प्रदेश कांग्रेस मीडिया पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ नेता राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गजनी कहा गजनी एक विलेन था उसकी तुलना छत्तीसगढ़ की जनता के दो तिहाई बहुमत से बनी सरकार के मुखिया से करना छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के किसानों के, युवाओं के, आदिवासियों सर्वसमाज के नायक है, वे राज्य की ओबीसी समाज का अभिमान है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गजनी बोलकर देवेन्द्र फडणवीस राज्य के सर्वहारा वर्ग का अपमान किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तो जनता से किये अपने सारे वायदो को पूरा किया। हमारी सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के 95 प्रतिशत वायदों को पूरा किया है। हम किसी भी जनप्रतिनिधि को गजनी की उपाधि देने के खिलाफ है लेकिन यदि फडणवीस वायदो को भूलने का आधार बनाते है तो उन्हें गजनी की तुलना मोदी जी से करनी चाहिये।

जो जनता से किये हर वादे को भूल चुके हैं। 15-15 लाख रुपया खाता में आएगा, अच्छे दिन आएंगे, 100 दिन में महंगाई कम होगी, 30 रु. 35 रु. में डीजल-पेट्रोल मिलेगा, हवाई चप्पल पहनने वाले गरीबो को हवाई यात्रा कराने का वादा किये थे, भारत के एक सैनिक के बदले पाक के दस सैनिको के सिर काट कर लाने का वादा किये थे। 2022 में किसानों की आय दोगुनी होगी, स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार उपज की लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य मिलेगा।

युवाओं को दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष मिलेगा, 100 दिन में महंगाई कम होगी। बेटी सुरक्षित होगी। बुलेट ट्रेन चलेगा सहित अनेक वादा किया गया था और सत्ता मिलते ही उन वादों को जुमला बताकर जनता का उपहास उड़ाया गया है। कांग्रेस जो कहती है उसको पूरा करती है। 2018 में किए वादों में से को पूरा की है और 2023 के चुनाव में जो वादा किया जा रहा है वह भी पूरा किया जाएगा।

जनता की खुशहाली से भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है कि कांग्रेस प्रदेश की जनता के हित में घोषणा कर रही है और भाजपा के पास प्रदेश की जनता के लिए ना कोई विजन है, ना कोई योजना है, सिवाय जुमला के। देवेन्द्र फडणवीस चोरी की सरकार में उपमुख्यमंत्री है। मुख्यमंत्री से उपमुख्यमंत्री बनाने के बाद वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है। इस लिये वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। चोरी की सरकार में उपमुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस को कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार से सीखना चाहिये कि जनता से किया गया वायदा कैसे निभाया जाता है।

कांग्रेस ने 2018 में जनता से जो वायदा किया था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसमें 95 प्रतिशत से अधिक वायदों को पूरा किया। यही कारण है प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। कांग्रेस ने जो कहा था भूपेश सरकार ने वह सब किया। जनता को इसीलिये कांग्रेस के वायदों पर भरोसा भी हो रहा है। इस चुनाव में भी कांग्रेस जो घोषणा कर रही जनता उसको पूरा होने की गारंटी मान रही है।

छत्तीसगढ़ भाजपा ने चुनाव के लिए लॉन्च किया अपना चुनावी एंथम और रैप सांग, युवाओं को साधने की कोशिश

रायपुर-   भाजपा का चुनावी एंथम साहित्य, मनोरंजन से भरपूर है, जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और कला के जरिये बीजेपी इस चुनाव में बीजेपी सरकार को चुनने की अपील की है, वहीं युवाओं के इंटरेस्ट को देखते हुए एक रैप सांग ‘अउ नई साहिबो बदल के रहिबो’ टाइटल के साथ एक रैप सांग भी बीजेपी ने लॉन्च किया है।

जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर घोटाले और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आज बीजेपी के एंथम की लॉन्चिंग कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

छत्तीगसढ़ में अगले महीने प्रस्तावित चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए है, जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जोर शोर से जुटी हुई हैं, पक्ष और विपक्ष में सियासी बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को बीजेपी ने अपना चुनावी एंथम लॉन्च किया है। यह रैप सॉन्ग युवाओं को साधने के लिए भी बनाया गया है। बीजेपी ने इसे छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी 3 भाषाओं में बनाया है।

राजधानी के कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी

रायपुर-   विधानसभा थाना क्षेत्र के कारोबारी को स्टार्टअप में निवेश करने पर चार गुना कमाई होने का लालच दिखाकर ढाई करोड़ की ठगी हो गई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा के ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

विधानसभा थाने में तेलीबांधा निवासी कारोबारी बसंत दौलतानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी को उसके एक दोस्त के जरिए उसकी मुलाकात विधानसभा इलाके के एक होटल में मार्च 2022 में गुड़गांव के दीप सिहाग से हुई। दीप ने बताया कि उसकी गुड़गांव में एआइटीएमसी के नाम से स्टार्टअप कंपनी है। कोविड के दौरान कई तरह की सप्लाई काम से काफी मुनाफा मिला था। इस कंपनी में निवेश करने से काफी फायदा कमा सकते हो। निवेश का चार गुना रिटर्न मिलेगा। बसंत उसकी बातों में आ गया। फिर उसके बताए अनुसार निवेश करने को तैयार हो गया। इसके बाद दीप ने एक एग्रीमेंट भी बनाया। इसमें दावा किया गया था कि पांच साल तक बसंत जितना निवेश करेगा, उसका रिटर्न मिलेगा। इसके बाद कारोबारी ने उसकी कंपनी में पांच करोड़ रुपये निवेश किया। चेक के माध्यम से दो किस्तों में पूरी राशि दिया।

इस दौरान दीप ने एक नया बिजनेस सेंटर खोलने का भी दावा किया था। रकम लेने के बाद बिजनेस सेंटर नहीं खोला और न ही कारोबारी को मुनाफा मिला। इसके बाद कारोबारी ने दीप पर रकम वापस करने का दबाव बनाया, तो दीप ने ढाई करोड़ रुपये वापस कर दिए। बाकी ढाई करोड़ रुपये अब तक नहीं दिया है। इसकी शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम कर लिया है।