आजमगढ़ : डाक्टर लोहिया पार्क में सामाजिक न्याय-संविधान बचाओ रैली का हुआ आयोजन
आजमगढ़ । फूलपुर में आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मनुवादी भाजपा नही चाहती कि सभा करू , इसलिए प्लेन को लेट कराया । पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार बौखला गयी है ।
प्रदेश में बुलडोजर सरकार जाति ,धर्म के नाम पर चल रहा है। मैं समझ रहा हूं इसमें पुलिस की भी मजबूरी है अगर अच्छा करेंगे तो निलंबित कर दिया जायेगा। पुलिस भी सरकार के सामने बेबस है।
आज संविधान, लोकतंत्र खतरे में है। देश के दलितों, शोषितों, आदिवासी कमजोर वर्गों के लोगों को एक होकर बाबा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, मान्यवर काशीराम के अधूरे सपनों को पूरा करना होगा। भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने फूलपुर के पास डाक्टर लोहिया पार्क में सामाजिक न्याय-संविधान बचाओ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ।
उन्होंने कहा कि देश के हालात ठीक नहीं चल रहा है। लोकतंत्र, संविधान को अब बचाना जरूरी हो गया है। कहा कि हम उनके अधूरे सपनों को हर हाल पूरा कर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के संविधान को नहीं बदलने देंगे।
सामाजिक न्याय संविधान-बचाओ जनसभा का मतलब ही यही है कि सभी कमजोर वर्ग के लोगों को एक साथ होकर सत्ता पक्ष में बैठे ऐसे लोगों को कुर्सी से उतार कर फेंक दें। जिनसे देश को खतरा हो गया है। जब तक सत्ता का घमंड तोड़ेंगे नही तब तक हम संघर्ष छोड़ेंगे नहीं।
प्रदेश के मुख्य मंत्री अब दलित सम्मेलन करना शुरू कर दिए है। वही दलित समाज को मार कर लटका दिया जा रहा है । इस पर मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नही निकला।
मिट्टी को पांच बार सजदा करने वालो से आज उनसे सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। पूजी पतियों से कोई सवाल नही किया जा रहा है। शोषण हमेशा कमज़ोर लोगो का होता है। हमे एक जुट होने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इसी जिले में रौनापार गांव है यहां दलित और मौर्या दंपति की हत्या कर दी गई। केशव प्रसाद मौर्य जी आए लेकिन आज तक घटना का खुलासा तक नही हुआ, फिर दुबारा केशव प्रसाद लौट कर नही आए। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में बिलंब से आने का कारण है हमारे साथ षडयंत्र रचा गया ।
उन्होंने बताया कि इसे लेकर डेढ़ घंटा लेट प्लेन उड़ने का आदेश दिया गया। जिससे की उनकी रैली कामयाब न हो सके। उन्होंने बसपा ,सपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील चितौड़ , महासचिव डाक्टर मोहम्मद आकिब, अब्दुल्लाह खान, विनय, अवनीश निगम,चन्द्रजीत , सूबेदार ,लौटन राम , कैलाश आदि लोग रहे ।
Nov 01 2023, 16:49