नवनियुक्त उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने किया उड़ीसा के लिए प्रस्थान,कार्यकर्ताओं ने दी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बिदाई,
जमशेदपुर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने जमशेदपुर एग्रिको आवास से ओडिशा के लिए प्रस्थान कर गए जहाँ कल वह ओडिशा सुबह पहुचेंगे वहीं जमशेदपुर आवास से निकलने से पहले घरों के लोगो से मुलाकात की साथ में घर पर आए कार्यकर्ताओ से भी स्नेह भेंट किया और अपने बड़ी बहन से आशीर्वाद लिया ।
उसके बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया साथ ही वह नई दिल्ली से चलकर जाने वाले पुरषोत्तम एक्सप्रेस से ओडिशा के लिए प्रस्थान कर गए ।
आपको बता दें की पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जो हमेशा से ही चार और पांच नंबर प्लेटफार्म में आती थी वह आज एक नंबर प्लेटफार्म से उड़ीसा के होने वाले राज्यपाल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से बोगी नंबर H1 से उड़ीसा के लिए रवाना हुए जहां प्लेटफार्म पर जय जगन्नाथ का नारा गुंजता रहा।
ट्रेन में चढ़ने के बाद उड़ीसा के होने वाले राज्यपाल रघुवर दास ने सभी का हाथ उठाकर अभिनंदन किया और अपने सीट पर जाकर बैठ गए
रघुवर दास झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। 59-वर्षीय रघुवर दास वर्ष 1977 में जनता पार्टी के सदस्य बने। वर्ष 1980 में बीजेपी की स्थापना के साथ ही वह सक्रिय राजनीति में आए।उन्होंने वर्ष 1995 में पहली बार जमशेदपुर पूर्व से विधानसभा का चुनाव लड़ा और विधायक बने। तब से लगातार पांचवीं बार उन्होंने इसी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता है।
तत्कालीन बिहार के जमशेदपुर पूर्व से वर्ष 1995 में उनका टिकट बीजेपी के प्रसिद्ध विचारक गोविंदाचार्य ने तय किया था। रघुवर दास पंद्रह नवंबर, 2000 से 17 मार्च, 2003 तक राज्य के श्रम मंत्री रहे।
फिर मार्च 2003 से 14 जुलाई, 2004 तक वह भवन निर्माण और 12 मार्च 2005 से 14 सितंबर, 2006 तक झारखंड के वित्त, वाणिज्य और नगर विकास मंत्री रहे। इसके अलावा दास 2009 से 30 मई, 2010 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ बनी बीजेपी की गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्य, कर, ऊर्जा, नगर विकास, आवास और संसदीय कार्य मंत्री भी रहे।
रघुवर दास एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा झारखण्ड के पूर्व मुख्या मंत्री है। 26 सितम्बर 2020 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। वे झारखण्ड के जमशेदपुर पूर्वी से पूर्व विधायक थे।
Nov 01 2023, 11:51