सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जन्म जयंती पर व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला गया प्रकाश
गोलाबाजार गोरखपुर। हम भारतवासी अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति कृतज्ञ हैं, उनका जीवन हम सबके लिये अनुकरणीय है।उपर्युक्त बातें मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सदन तिवारी ने गगहा क्षेत्र के समयथान भीटी संकुल अंतर्गत स्थित पीएमश्री स्कूल सेमरी में हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे आधुनिक भारत के सृजनकर्ता, राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उपप्रधानमंत्री, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
इससे पूर्व विद्यालय के बच्चे, अभिभावक व अध्यापकों ने शान्ति, एकता,भाईचारे और सदभावना की भावना को आगे बढ़ाने व भेदभाव रहित एवं न्यायपूर्ण भारत के निर्माण हेतु शपथ लिया ।
कहाँ कि-मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।"
स.अ. पंकज कुमार गुप्ता व राम सिंह ने पटेलजी के व्यक्तित्व व कृतित्व को विस्तार से बच्चों को बताया और प्रिंस ने उनके अनमोल कथनों को प्रस्तुत किया। विद्यालय के इ. प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने बच्चों के बीच कौटिल्य की कूटनीतिज्ञता एवं दृढ़ता, महाराज शिवाजी की दूरदर्शिता, बिस्मार्क जैसी संगठन कुशलता, अब्राहम लिंकन जैसी राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट निष्ठा रखने वाले सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बच्चों ने मानव चैन बनाकर यह प्रदर्शित करने का प्रयास किया कि यदि शक्तिशाली बनना है तो मिल-जुलकर रहना है। पूरे कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सभी अध्यापकों की भूमिका सराहनीय रही।
Oct 31 2023, 20:12