गोंड धुरिया महापंचायत में अनुसूचित जनजाति के 17 जनपदों के वरिष्ठ नेता हुए सम्मलित
गोरखपुर। रानी लक्ष्मीबाई पार्क में गोंड धुरिया महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें अनुसूचित जनजाति के 17 जनपदों के वरिष्ठ नेताओं ने एवं आम जनमानस ने सम्मलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष छात्रनेता शिव शंकर गोंड ने किया एवं अतिथि के रूप में कुशीनगर के पूर्व विधायक पूर्णमासी दिहती, महाराजगंज से राजमंगल गोंड, संतकबीर नगर से के0 के0 निर्भीक, ईश्वर चंद गोंड, मनोज गोंड बस्ती से बलराम गोंड, अमित गोंड, देवरिया मुंशी प्रसाद गोंड, सन्नी गोंड, प्रियश गोंड, आजमगढ़ से राम चंदर गोंड, जिला अध्यक्ष शुंभम गोंड महानगर अध्यक्ष अभिषेक गोंड ने महापंचायत में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब गोंड धुरिया समाज के साथ अन्याय स्वीकार नही होगा।
एक स्वर में सभी ने गोंड धुरिया जाति प्रणाम पत्र जारी कराने को लेकर 23 अक्टूबर 2023 के शासन आदेश को लागू करकें धुरिया की जांच की जाए और सरलतापूर्वक जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए,
मंच के संचालन कर्ता शिव शंकर गोंड ने कहा कि गोंड धुरिया समाज के साथ देश की आजादी से अन्याय हो रहा हैं। हम को जो हक संविधान में मिला हैं उससे आज तक वंचित रखा गया लेकिन अब नही यह महापंचायत गोंड धुरिया समाज के नए क्रान्ति रचेंगे और सरकार जाति प्रमाणपत्र निर्गत नही कराएगी तो समाज वोट नही देगी जो हमारे हक की बात करेगा वोट उसी को दिया जाएगा ।
जिसमें कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित गोंड, मोहन, प्रवीण, संदीप, आकाश, प्रादुम्म, हरिकेश गोंड, अंकित गोंड दुर्गेश, आदित्य, दुर्गेश, जुगेश प्रसाद, अजित गोंड, विक्रांत गोंड, राकेश गोंड, दिनेश गोंड, संदीप गोंड, अतुल गोंड, मंजेश गोंड, विधासागर गोंड प्रीतम गोंड, प्रदीप गोंड़ आदि हजारों की संख्या में सम्मलित हुआ |
Oct 31 2023, 20:01