मुफ्त कैंसर जांच शिविर में पहुंचे मरीजों को दी गई चिकित्सकीय सलाह और दवाएं
खजनी गोरखपुर।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त कैंसर की प्राथमिक जांच एवं परीक्षण शिविर में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल गीता वाटिका गोरखपुर के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव के द्वारा कैंसर की जांच कराने पहुंचे 142 मरीजों में कैंसर से संबंधित प्रारंभिक लक्षणों की जांच की गई।
मरीजों की समस्याओं के अनुसार उन्हें उचित परामर्श एवं इलाज के लिए अस्पताल के तरफ से मुफ्त दवाएं भी दी गईं। पीएचसी में जांच के लिए पहुंचे ज्यादातर लोग मुंह,स्तन, गर्भाशय,ग्रीवा एवं प्रोस्टेट अंगों के कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की समस्या से पीड़ित पाए गए। मरीजों एवं उनके साथ आए परिजनों का परीक्षण तथा इलाज के संदर्भ में विस्तृत जानकारियां दी गई। डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने मरीजों को बताया कि प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर उपचार करने से मरीजों का कैंसर जैसे असाध्य रोग से पूरी तरह से बचाव हो सकता है।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों एवं कार्यकर्ताओं जांच और इलाज के लिए पहुंचे लोगों को बताया गया कि जब कैंसर के प्रारंभिक लक्षण मिलने पर उसकी उचित निदान में देर होने या समय पर पहुंच कर इलाज न कराने पर बचने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि कैंसर के निवारण के उपायों को सभी जानना चाहिए। यदि कोई समस्या नजर आती है,तो कैंसर के शीघ्र निदान और अच्छे उपचार के बारे में पुरी जानकारी होनी चाहिए। महिलाएं स्तन कैंसर के लिए खुद की जांच कर सकती हैं। स्तन कैंसर दुनियां भर में एक तेजी से बढ़ती हुई घटना है। शिविर में आईं सभी महिलाओं को स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और अपने घर रहकर स्वयं का पता लगाने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। जिससे कि शुरुआती पहचान और समय पर इलाज किया जा सके। इस दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए आए हुए सभी लोगों को कैंसर से बचाव से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि कैंसर से बचाव ही कैंसर का सही उपचार है।
शिविर में पीएचसी के एमओआईसी डॉ.प्रदीप त्रिपाठी, डॉ.इम्तियाज अहमद,अजय श्रीवास्तव,रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव,सुशीला वर्मा, अंकित पांडेय सहित अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने उल्लेखनीय सहयोग किया।
Oct 31 2023, 19:59