रावण के धराशायी होते ही जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो उठा मेला परिसर
गोरखपुर।गोला क्षेत्र के ग्रामभूपगढ़ बाग में मंगलवार को आदर्श मेला समिति द्वारा असत्य पर सत्य का विजय पर्व दशहरा मेला का आयोजन हुआ। इस मेले में रावण के पुतले को जलाने की परम्परा को नकारते हुए। उसे जेसीबी मशीन से धराशायी कराया गया। रावण के धराशायी होते ही दर्शकों के जय श्री राम के नारे से समुचा मेला परिसर गुंजायमान हो उठा।
राम लीला में रामेश्वरम् में समुद्र पर पुल बनाना, मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण को शक्तिबाण लगना, हनुमान जी द्वारा लक्ष्मण बुटी ला कर लक्ष्मण जी को जिवित करना, लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का बध, राम कुम्भकर्ण का युद्ध, राम रावण युद्ध, विभिषण के कहने पर रावण के नाभी में राम का बाण मारना, रावण का धराशायी होना, रावण द्वारा लक्ष्मण को उपदेश देते आदि का मंचन हुआ।रावण का पुतला जलते ही जय श्री राम के नारे से पुरा मेला परिसर गुंज उठा। मेला में सबसे ज्यादा भीड़ बिसार्ता और फास्टफूड की दुकानों पर देखी गई।
इस मेला को सम्पन कराने में ग्राम प्रधान प्रदुम्न सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, एच के राय, गोरखनाथ चतुर्वेदी, विपिन सिंह, प्रभूनाथ यादव, यसवंत सिंह, राणा प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा.।
Oct 31 2023, 19:58