*आजमगढ़ : सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनायी गयी जयंती ,रन फार यूनिटी के तहत हुआ दौड़ प्रतियोगिता*
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे बड़ी धूमधाम से मनाया गयी । राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ दिलाया गया ।
इस दौरान रन ऑफ यूनिटी के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें बी०ए०प्रथम वर्ष की छात्रा वंदना यादव प्रथम रही ।
असिस्टेंट प्रोफेसर अरविंद कुमार यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था। महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की रियासतों को एकता के सूत्र में बांधकर राष्ट्रवाद के लिए समाज को प्रेरित किया।
इस अवसर पर छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अरुण प्रताप यादव के द्वारा दिलाई गई। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,जिसमें बी०ए०प्रथम वर्ष की वंदना यादव प्रथम ,अंशु यादव द्वितीय , ममता चौहान तृतीय स्थान पर रही ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नंद लाल चौरसिया,अशोक कुमार गुप्त, सुशील त्रिपाठी,प्रवीण कुमार, डॉ प्रगति दूबे, सुश्री रानी राय राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं में दीपांशी यादव,गुंजन यादव,अंशिका यादव, गरिमा यादव, चांदनी राजभर, चांदनी प्रजापति आदि उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल एवम् धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार सिंह ने किया।
Oct 31 2023, 18:04