*आईटीएम कालेज में एक इंडक्शन प्रोग्राम "नवारम्भः"का हुआ आयोजन*
सहजनवां,गोरखपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर मे तकनीकी एवं प्रबंधन के छात्रों के लिए एक इंडक्शन प्रोग्राम "नवारम्भः "का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपने बड़े होने चाहिए, लक्ष्य ऊंचे होने चाहिए, प्रयास महान होने चाहिए, तभी आप सफल हो सकते हैं।
उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कालेज की मर्यादा को बरकार रखने के लिए नियमों का ख्याल रखे और उसका पालन करे और प्लेसमेंट सेल की तरफ से किए जाने वाले प्रयासों के बारे में भी उन्होंने चर्चा किया और कहा कि आईजीएल संस्थान के छात्र छात्राओं को नवाचार एवं शोध के क्षेत्र मे जो भी सहयोग चाहिए होगा उसके लिए सदैव तैयार हैं |
उन्होंने कहा कि कभी भी सीखना बंद न करें और अपने दिल से सीखें और अपने समय का उपयोग कल से बेहतर होने के लिए करें | आज के वर्तमान समय मे बढ़ते हुए तकनीकी का प्रयोग करके अपना स्टार्टअप शुरू करके उद्यमी बन सकते हैं और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने मे महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं |
संस्थान के निदेशक डॉ0 एन.के.सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से शैक्षणिक संस्थान के छात्रों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों के बीच संवाद स्थापित होने से आज के वर्तमान परिवेश मे उद्योग क्षेत्र मे क्या जरुरत हैं और उसके अनुसार छात्रों को खुद को तैयार करने मे बहुत मददगार साबित होगा और साथ ही उन्होंने मुख्य वक्ता के प्रति आभार भी प्रकट किया |
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल,डा सुनील मिश्रा प्रबंधक प्रशासन आई जी एल निदेशक फार्मेसी डॉ पी डी पाण्डा डाॅ नरेंद्र सिंह डाॅ आर एल श्रीवास्तव संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, विनीत राय, आशुतोष राव शालिनी सिंह, डॉ अलका श्रीवास्तव, सुजाता दास सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे |
Oct 31 2023, 17:42