*उत्पादकता को बढ़ाने हेतु किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन*
सहजनवां, गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् तथा उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के साथ मिलकर किसानों की हर जरूरत को पूरा करने एवं किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही एस के शुक्ल का फोकस उत्पादकता और उत्पादन को बढ़ाने तथा उत्पादन लागत को कम करने पर भी है. फसल सघनता में वृद्धि के लिए किसानों को साल में दो या तीन फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की खरीफ में बुवाई से खाली खेतों में उन्नत प्रजाति के मक्के की बुवाई के लिए स्थानीय किसानो को जागरूक किया जा रहा है .आज आईजीएल परिसर में आयोजित किसान संगोष्ठी की अध्यक्षता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के डॉ फिरोज ने किया तथा गरिमामई उपस्थिति बिजनेस हेड एस के शुक्ल , यूपीडिए के जनरल सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल , शांतनु जी की रही।
आज १७ किसानो ने मिलकर १५ एकड़ में मक्के की खेती हेतु अपना सहमति दिया है। कल से सभी को बीज प्रदान किया जाएगा। एस के शुक्ल ने सभी किसान भाइयो को से कहा की आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन राज्य बनेगा। इसके साथ ही बतया की क्षेत्रीय अनुकूलता तथा उपलब्ध संसाधनों के आधार पर फसलों एवं प्रजातियों का चयन कर कृषि की उन्नत प्राविधिकी का प्रयोग कर उत्पादकता में वृद्धि करने हेतु जनपद पर समुचित रणनीति पर कार्य योजना तैयार की जा रही है।रजनीश अग्रवाल ने सभी किसानो को
आईसीएआर के वैज्ञानिको से पूरा एक संक्षिप्त प्रजेंटशन किसानो को दिलवाया।
डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया। किसान संगोष्ठी में उपस्थित किसानों के नाम, अमिताभ पांडे,जितेंद्र कुमार सिंह,संतोष सिंह,अनिल सिंह, पुरषोत्तम सिंह,सूरज सिंह,मनीष सिंह, सचिदानंद सिंह,महेंद्र यादव,राणा प्रताप,मोती लाल,अवधेश सिंह,दिलीप सिंह, कुंवर अभिनव ,विक्रम,संजय,इत्यादि लोग शामिल रहे।
Oct 31 2023, 17:40