*राष्ट्र के नवनिर्माण में सरदार पटेल का व्यक्तित्व प्रेरक : डॉ. राव*
गोरखपुर,। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने कहा किलौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना से जोड़ा। राष्ट्र के नवनिर्माण में सरदार पटेल के प्रेरक व्यक्तित्व से प्रेरित होकर सभी लोगों को राष्ट्र सेवा के प्रति संकल्पित होना चाहिए।
डॉ. राव मंगलवार को लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि एनसीसी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं में एकता, अनुशासन, त्याग और समर्पण का भाव जागृत करेगा। इस अवसर पर कृषि विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दूबे ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बिखरे रियासतो को अखंड भारत में मिलाने का संकल्प पूर्ण किया।
रन फॉर यूनिटी का आयोजन एनसीसी अधिकारी डॉ. हरी कृष्ण और सीटीओ डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव निर्देशन में हुआ। राष्ट्र सेवा संकल्प के प्रति इस कार्यक्रम में सभी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । वन्देमातरम और भारत माता की जय गूंज से पूरा वातावरण गुंजित हुआ। कार्यक्रम में उप कुलसचिव श्रीकांत, गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस, अधिष्ठाता डॉ .सुनील कुमार सिंह, डॉ. शशिकांत सिंह, डॉ. एम. सुमित कुमार, डॉ . रोहित श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे।
Oct 31 2023, 17:35