*अखंड भारत के निर्माता थे सरदार पटेल :मंगलेश श्रीवास्तव*
गोरखपुर। भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती पर एनसीसी ग्रुप गोरखपुर द्वारा रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि एडीजी पुलिस अखिल कुमार (IPS) उपस्थित होकर सभी धावक कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ध्वजारोहण से हुई इसके बाद एडीजी पुलिस गोरखपुर जोन अखिल कुमार और एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत ने हरी झंडी दिखाकर सभी 500 धावक एनसीसी कैडेट्स को रवाना किया। इस अवसर पर एडीजी पुलिस अखिल कुमार ने कहा की सरदार पटेल की जयंती पर उनके अतीत के संकल्पना को साकार रूप देने के लिए एकता की दौड़ के माध्यम से देश और समाज को समर्पित है।
सभी धावक एनसीसी कैडेटस सैयद मोदी स्पोर्ट्स स्टेडियम से विश्वविद्यालय चौराहा, छात्रसंघ चौराहा होते हुए पैडलेगंज के रास्ते नौका विहार के समीप महंत दिग्विजय नाथ पार्क पहुंचे जहां पर मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव ने सभी कैडेट्स हौसला अफजाई किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर श्रीवास्तव ने कहा आज का दिन भारत की एकता अखंडता के लिए जाना जाता है और यह सब सरदार पटेल के कारण संभव हो सका अगर वह नहीं होते तो आज हमें भारत में ही घूमने के लिए पासपोर्ट और वीजा लेकर जाना पड़ता, इसलिए हम यह बात गर्व से कह सकते हैं कि सरदार पटेल अखंड भारत के निर्माता थे।
कार्यक्रम संयोजक एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत ने कहा कि मेरे सामने आकार ले रहे यह युवा ही भारत के भविष्य के निर्माता हैं, मैं आप सभी से यह उम्मीद करता हूं कि आप सभी सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे ।कार्यक्रम के अंत में महापौर ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रावत को इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दिया और ब्रिगेडियर रावत ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट किया।
इस अवसर पर कर्नल बी०के ० शर्मा, कर्नल नरेन्द्र डागर, ले० कर्नल के० बी० चन्द, ले० कर्नल बीपीएस पटियाल प्रवर्तन अधिकारी ले० कर्नल डी०के० सिंह सूबेदार सुभाष गोधोलकर सहित तमाम एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे।
Oct 31 2023, 15:20