*करवा चौथ की तैयारी में जुटीं महिलाएं*

रमेश दूबे 

संतकबीरनगर ।करवा चौथ पर खरीदारी को लेकर कसबा समेत जिले भर के बाजार सजने लगे हैं। ग्राहकों काे लुभाने के लिए दुकानदार नए-नए ऑफर भी दे रहे हैं। इससे बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। ज्वेलरी से लेकर कपड़े, मेकअप सामग्री खरीदने में महिलाएं जुटी हुई हैं। इस बार यह व्रत एक नवंबर को है। करवा चौथ में लगने वाली पूजन सामग्रियों की दुकानें सजने लगी हैं। बाजारों में ठेलों पर करवा, दीये, सीक, चलनी के साथ ही पूजन विधि व कहानी की किताबें बिक रही हैं। 

अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं एक नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखेंगी। सुहागिन स्त्री के लिए अपने पति के लिए तैयार होने से बढ़कर और कुछ नहीं होता। करवा चौथ ऐसा ही त्योहार है। जिसमें महिलाएं मनपसंद साड़ियां, गहने आदि पहन कर सोलह शृंगार कर व्रत रखती हैं और महिलाएं चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं। 

    

महिलाएं बोलीं-

कंचन त्रिपाठी ने बताया कि करवा चौथ व्रत में परिवार का पूरा सहयोग रहता है। व्रत को लेकर हर साल उत्साहित रहती हूं। सोलह शृंगार कर माता पार्वती और शिव से पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना करती हूं। उसके उपरांत पति के अलावा परिवार के सभी बड़ों का चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लेती हूं।

सपना पांडेय ने बताया कि करवा चौथ का इंतजार साल भर रहता है। ऐसे में इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इस साल पूरे हर्ष उल्लास के साथ परिवार की सभी महिलाओं के साथ मिलकर त्योहार मनाना है। करवा चौथ के दिन पति जल्दी घर आ जाते हैं। चंद्रर्शन के बाद उनके साथ बैठकर उनका व्रत खुलवाते हैं। उसके उपरांत आशिर्वाद से अभिसिंचित करते हैं।

जया त्रिपाठी ने बताया कि सुहागिनों के लिए करवा चौथ का विशेष महत्व है। ऐसे में महिलाओं में उत्साह नजर आना स्वाभाविक है। सिल्क की साड़ी के साथ ही शृंगार के सामान व पूजन सामग्री भी खरीद लाई हूं। चंद्रदर्शन के उपरांत घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर मेरे साथ डिनर करते हैं। पति उन्हें तोहफा देते हैं, और घर के बड़े बुजुर्ग आशीर्वाद। 

संजू देवी ने बताया कि करवा चौथ की तैयारी एक सप्ताह पहले से शुरू कर देती हूं। पूरा परिवार व्रत में सहयोग देता है। इस दिन लाल साड़ी और सुहागन शृंगार का विशेष महत्व होता है। शृंगार कर माता पार्वती और शिव से पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना करती हूं। जिससे आत्म संतुष्टि मिलती है।

*पाप और अनाचार बढ़ने पर भक्तों के कल्याण के लिए अवतरित होते हैं श्रीहरि: पं. सुमित्रानंदन*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। जनपद के खलीलाबाद विकासखंड के टुम्पार में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक आचार्य पंडित सुमित्रानंदन जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वाचन किया। कहा कि भगवान भक्तों के वश में हैं। भगवान हमेशा अपने भक्तों का ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर पाप, अनाचार बढ़ता है, तब-तब भगवान श्रीहरि धरा पर किसी न किसी रूप में अवतार लेकर भक्तों के संकट को हरते हैं।

उन्होंने कहा कि जब कंस के पापों का घड़ा भर गया, तब भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लेकर कंस का अंत किया और लोगों को पापी राजा से मुक्ति दिलाई। कथा के दौरान आचार्य श्री ने अनेक भक्तिपूर्ण भजन प्रस्तुत किए। जिनमें नंद घर जन्में कन्हैया..., कान्हा अब तो ले लो अवतार बृज में..., में तो नंद भवन में जाऊंगी..., यशोदा जायो ललना..., श्याम तेरी वंशी पुकारे राधा राम भजनों को सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो थिरकने को मजबूर हो गए।

इस दौरान आचार्य श्री ने कहा कि आज व्यक्ति मोह माया के चक्कर में फंसकर अनीति पूर्ण तरीके से पैसा कमाने में जुटा है। जिसका परिणाम अंतत: उसे भोगना पड़ता है। मानव मानव की तरह नहीं जी रहा है। श्रीमद् भागवत जीवन जीने और मरने की कलां सिखाती है। उन्होंने बताया कि कलयुग में दुख के तीन कारण हैं, समय, कर्म और स्वभाव। उन्होंने कहा कि स्वभाव से जो दुखी है वो कभी सुखी नहीं हो सकता। जिस घर में अनीति से धन कमाया जाता है उस परिवार में कभी एकता नहीं रहती। वहां हमेशा बैर बना रहता है। इस अवसर पर विरेन्द्र पाण्डेय,निशू पाण्डेय, अभिजीत पाण्डेय, मारुति नंदन चतुर्वेदी, दुर्गा प्रसाद , गुलाब पाण्डेय ,शुभम पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोल्डी पाण्डेय हरगोबिन्द जायसवाल , पिंटू शुक्ल , नीलेश आदि मौजूद रहे।

*कलयुग में भाव से पर उतरने का एकमात्र मार्ग सत्संग है: आचार्य सुमित्रानंदन जी महाराज*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।कलयुग में भव से पार उतरने का एकमात्र मार्ग सत्संग है । यह बातें आचार्य सुमित्रानंदन जी महाराज जी ने कथा प्रवचन के दौरान कही।

आचार्य सुमित्रा नंदजी महाराज संत कबीर नगर जनपद के टुम्पार में भागवत कथा में मौके पर मौजूद लोगों को बताते हुए कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा सुमिरि सुमिरि नर उतरही पारा ।

कलयुग में सत्संग जो करेगा वही भव से पार उतरेगा। ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग मोह माया छोड़कर सत्संग के मार्ग पर चले । इसी में मानव प्राणी का कल्याण है।

उन्होंने कथा वृतांत सुनाते हुए भक्त प्रहलाद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भागवत भजन का रास्ता भक्त प्रहलाद को अमरत्व की तरफ ले गया। हिरणा कश्यप लाख यत्न करके भी भक्त प्रहलाद को उनके मार्ग से डिगा नहीं सका और उनका कुछ बिगाड़ नहीं सका। इस मौके पर शक्लों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पर अर्धवार्षिक परीक्षा एवं स्पेशल 30 में टॉप बच्चों को किया गया सम्मानित*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर ।जनपद के धनघटा विधानसभा में गागर गार में स्थित प्रतिष्ठित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पर अर्धवार्षिक परीक्षा एवं स्पेशल 30 में टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

सम्मान के रूप में सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार धनघटा योगेंद्र पांडे रहे।

प्राइमरी के टॉपर छात्र को 97.10% मार्क मिला। आराध्या को 96.89% मार्क मिला। वह दूसरे स्थान पर रही है । वैभव प्रताप ने 96.5 0% अंक पर तीसरा स्थान हासिल किया। वही जूनियर स्तर पर अनुराग अग्रहरी ने 96.45 % मार्क हासिल करने के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। कनिष्क तिवारी एवं आलोक यादव संयुक्त रूप से 96.09% अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे। शगुन 94.64% अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही।

वही कक्षा 9 से 12 तक के टापर में कक्षा 10 से अमितेश चौधरी प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 से ही आर्या त्रिपाठी ने द्वितीय और मुस्कान चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएन चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओ का विद्यालय के प्रति समर्पण और छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावक का छात्रों की भविष्य के प्रति समर्पण की बदौलत छात्र-छात्रा निरंतर नए मुकाम हासिल कर रही हैं । डीन चौधरी ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज किसी पहचान का मोहताज नहीं है । यहां अनुशासन संस्कार की भावना के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा का समावेश भी देखने को मिलता है । जिसका परिणाम छात्र छात्राओं द्वारा अच्छे अंक अर्जित करने के साथ सामने आता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार योगेंद्र पांडे ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन से अभिसिंचित किया । साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।

इस मौके पर उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, अवधेश कुमार, मोनू कुमार यादव बृजेश कुमार ,विजय कुमार गुप्ता ,साक्षी चतुवेर्दी, दिलीप कुमार मिश्रा ,जितेंद्र कुमार, विपिन गुप्ता ,संतोष यादव, सौरभ पांडे, हरिकेश निषाद ,ज्ञानचंद चौधरी , विजय शंकर चौधरी सहित तमाम छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

नारी शक्ति बंदन सम्मेलन में महिलाओं की भीड़ ने 2024 में पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लिया संकल्प

खलीलाबाद संत कबीर नगर नारी शक्ति बंदन सम्मेलन का आयोजन सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में मनियरा स्थित आनंद रीजार्ट पर किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर ममता पांडे महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, मंच संचालन जिला मंत्री टीपू सिंह ने किया , मुख्य अतिथि डॉ ममता पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया जा रहा है, विधानसभा और लोकसभा में भी उनके आरक्षण के लिए कानून बनाया गया, मुस्लिम बहनों के लिए तलाक पर कानून बनाया गया, बहनों के लिए सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस बाटे, घर की बहन बेटियां बाहर ना जाये इसके लिए लाखों शौचालय बनवाया गया,कोई गरीब भूखा ना रहे।

सरकार द्वारा आज तक राशन मुफ्त में बांटा जा रहा है, हर गांव में समूह बनाकर लाखों माँ, बहनों को रोजगार देने का काम मोदी और योगी सरकार ने किया है, पहले की सरकारों में महिलाओं को कोई अधिकार नहीं था महिलाएं पुरुषों की कठपुतली मात्र थीं, यहां तक की वोट भी उन्हीं के कहने के हिसाब से देकर बिन चाहे कोई सरकार बना देती थीं।

लेकिन अब ऐसा नहीं है महिलाएं पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं, आज उनकी मनचाही सरकार है, आज की सरकार उनकी हर जगह सुरक्षा की गारंटी लेती है, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा आज मोदी और योगी सरकार में सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं, हर तरफ विकास की गंगा बह रही है, भ्रष्टाचारी अपराधी पूरी तरह से जेल में हैं।

आज निडर होकर हमारी बहन बेटियां घर से बाहर निकल कर पढ़ाई और सर्विस कर रही हैं, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा उषा पांडे ने कहा कि पहले माताओं,बहनों का लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के नाते उनकी आंखें खराब हो जाती थीं फेफड़ों में दिक्कत हो जाती थी, मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत लाखों बहनों को गैस देकर सभी के जीवन को बचाया है !

उपाध्यक्ष किरण प्रजापति ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर महिला सशक्ति के बारे में वहां उपस्थित सभी को बारीकी से समझाया,वरिष्ठ भाजपा नेत्री उर्मिला त्रिपाठी, खलीलाबाद ब्लाक प्रमुख प्रमिला देवी, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष शिवम शुक्ला ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ।

, कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंद्रजीत कुमार,भोला अग्रहरि, रविंद्र चौधरी, महामंत्री सतविंदर सिंह जज्जी, रामसागर चौधरी, भगवान दास यादव, रामनयन शर्मा,अंचल गुप्ता, आकाश त्रिपाठी, संजीव उपाध्याय, आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

*सदर विधायक ने विधानसभा के सैकड़ों गांव के पंडाल में पहुंचकर मां दुर्गा का की आरती, सभी भक्तों से मिला आशीर्वाद*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर । खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर विधानसभा के सैकड़ो गांव में जाकर मां के दिव्य दर्शन के साथ आरती किया , वहां उपस्थित सभी भक्तों ने अपने विधायक का किया जोरदार स्वागत, अभिनंदन किया तो वहीं बड़े बुजुर्गों ने अपना आशीर्वाद दिया, वहां उपस्थित छात्राओं, नौजवानों ने सदर विधायक के साथ सेल्फी लिया।

जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने दर्जनों गांव का किया भ्रमण, पूजा अर्चना कर मां के चरणों में टेका माथा

संतकबीर नगर । जिले उद्योगपतियों में गिने जाने वाले जिले के हजारों लोगों को रोजगार देने वाले जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों एकमा, रानीपार, केरमुआ, दरुआ, रौरापार, भाटपार , हाडापार, चोकहर,कड़ेसर, सिरमोहनी, महसिन, शिवसरा, नहसापार, ऐचाकाट, बरईपार, पैठान,गाँव में अपने सहयोगियों कृष्णकांत शर्मा,पंकज शर्मा, अरविन्द पांडे, पिंटू तिवारी, सतपाल सिंह, रिंकू ओझा, राज यादव, निलेश पांडे, अभिषेक भट्ट, लव चौधरी, सत्यम भट्ट, रजत, दिवाकर गौतम,देवेंद्र गौतम,अमूल ,मनोज यादव के साथ पहुंच कर मां के दर्शन पूजा अर्चना किया और माता के पट को हटा करा क्षेत्र वासियों का आशीर्वाद लिया ! अपने संबोधन में जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने कहा मानव सेवा करने से मिलती है मुझे तसल्ली सभी के दुख दर्द बांटना मेरे जीवन का है मूल मकसद।

दो महिला शराब तस्करों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार


संतकबीरनगर। एसपी सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज प्रभारी निरीक्षक मेहदावल विजय कुमार दूबे के नेतृत्व में थाना मेहदावल पर नवरात्रि एवं दशहरे के दृष्टिगत गठित पोस्टर पार्टी द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग स्थान से दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ।

उनके पास से 70 शीशी बंटी बबली अवैध शराब बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्ता नाम कलावती पत्नी रामसहाय ग्राम धौरापार अव्वल थाना मेहदावल जनपद,उर्मिला पत्नी स्वर्गीय राम उदित ग्राम धौरापार अव्वल थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर।

*नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को महुली पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर। पुलिस कप्तान संत कबीर सत्यजीत गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक महुली इंस्पेक्टर अनिल सिंह के नेतृत्व में चला जा रहे अपराधियों खिलाफ धर पकड़ अभियान के तहत महुली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर समक्ष न्यायालय जेल भेज दिया है ।

गिरफ्तार आरोपी शत्रुघ्न निवासी सोरो थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी।

अभियुक्त पर नाबालिग से दुष्कर्म और जानमाल की धमकी देने का आरोप है।मुखलिसपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक हरिकेश भारती ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

*अज्ञात लोगों पर दुकान से नगदी चोरी और दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम केवटली निवासी मंगरु निषाद पुत्र मनेगी ने महुली थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि अजाव चौराहे पर अपनी रोजी-रोटी के लिए छप्पर रख कर पान मसाला मिठाई व चाय की दुकान चलाता था।रोज की भांति शनिवार की रात 10:00 बजे खाना खाने के लिए घर चला गया जिसे कुछ अज्ञात लोग उसकी दुकान का ताला तोड़कर काउंटर से दुकान में रखा 16000 नगदी उठा ले गए तथा दुकान को आग लगा दिए।

जानकारी मिलने के बाद जब दुकान पर पहुँचा तो देखा दुकान पूरी तरह जल चुकी है। इस घटना की सूचना स्थानीय थाना महुली जाकर लिखित तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं बैरहाल पुलिस फिर मामले पर जांच पड़ताल में जुट गई है।