सीएम बघेल को चुनौती देने चुनावी मैदान में उतरे अमित जोगी, पाटन से भरा नामांकन

दुर्ग- छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा से नामांकन भर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी ने भी पाटन विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। अब अमित जोगी सीएम भूपेश के गढ़ से चुनाव लड़ेंगे।

 अमित जोगी दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पाटन विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद है। आपको बता दें कि पाटन विधानसभा से जहां भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल उम्मीदवार है तो वहीं कांग्रेस से सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में है। इसके अलावा अमित जोगी भी अब पाटन विधानसभा से उम्मीदवार है।

आपको बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद र्स्वगीय अजीत जोगी ने अपने खुद की पार्टी बना ली। जिसके बाद अधिकर नेता कांग्रेस से अलग होकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी में शामिल हो गए थे। हालंकि बाद में कई नेता वापस कांग्रेस में वापसी कर ली।

राहुल गांधी की फिसली जुबान, कहा- छत्तीसगढ़ के सीएम भी इनके लिए करते हैं काम

राजनांदगांव-    छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुई कांग्रेस की जनसभा में सांसद राहुल गांधी की भाजपा पर निशाना साधते हुए जुबान फिसल गई। राहुल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अदाणी जैसे उद्योगपतियों के लिए काम करती है। 24 घंटे अदाणी-अदाणी ही करते हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी के साथ यहां (छत्तीसगढ़) जो उनके चीफ मिनिस्टर हैं वो भी अदाणी के लिए काम करते है। कांग्रेस किसान मजदूर और छोटे व्यापारियों के लिए काम करती है। राहुल गांधी का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

किसानों, मजदूरों की रक्षा करेगी कांग्रेस सरकार

जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम किसानों के दिल की बात सुन लेते हैं। हमने कहा था छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार आएगी जो किसानों, मजदूरों की रक्षा करेगी। हमने जो कहा वो करके दिखाया। राहुल गांधी ने जनसभा में दो बड़ी घोषणाएं करते हुए वादा किया कि अब भूमिहीन मजदूरों को 7000 नहीं 10 हजार रुपये सालाना मिलेंगे, साथ ही स्वास्थ बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।

तीन हजार रुपए में खरीदा जाएगा धान

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने पिछली बार आपसे जो वादा किया था उससे आगे निकल गए हैं। हमने 2500 रुपये में धान खरीदी का वाद किया था, आज 2640 रुपये में धान खरीदने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों के दिल की आवाज सुन लेते हैं, आने वाले समय में किसानों के कहे बिना 3000 रुपये में धान खरीदी की जाएगी। हमारी सरकार ने बिजली बिल हाफ, किसान न्याय योजना में 23 हजार करोड़ रुपये 26 लाख किसानों को दिया। 7 हजार रुपये हर साल मजदूरों को मिला।

मजदूरों को देंगे 10 हजार

राहुल ने कहा कि उन्होंने आज किसानों और मजदूरों के साथ खेत में काम किया और उनसे बात की। किसानों ने बताया कि पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने जो काम किया है वैसा काम इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को मिलने वाले सालाना 7 हजार रुपये को बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने का निर्णय कांग्रेस ने लिया है। पिछली बार भी हमने कर्ज माफी का वादा किया था, जिसे पूरा किया। इस बार भी हम किसानों से कर्ज माफी का वादा कर कर रहे हैं और सरकार बनते ही कर्ज माफ कर देंगे।

यहां के किसान अब जमीन नहीं बेचते

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से इतना सक्षम बना दिया है कि अब यहां के किसानों को जमीन बेचने की जरूरत नहीं पड़ती। अब किसानों पर कर्ज नहीं है, उनके बैंक खातों में पैसे हैं। यह ऐतिहासिक बदलाव है। जनसभा में सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दो तरीके की सरकार होती है। एक सरकार जो देश के सबसे अमीर और अरबपतियों के लिए काम करती है।

मोदी सरकार ने अडानी जैसे लोगों का 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। गांधी ने सवाल पूछा कि आप बताइए बीजेपी ने किस राज्य में किसानों का कर्ज माफ किया है? केंद्र सरकार 24 घंटे अडानी-अडानी करती रहती है। अडानी को एयरपोर्ट दे दिया, खदान ने दी। मोदीजी अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए किसान बिल लेकर आए लेकर आए थे। किसानों के जेब से पैसा छीनकर अडानी को देने के लिए बिल लेकर आए थे।

बिलासपुर में प्रियंका ने लॉन्च किया कांग्रेस का थीम सॉन्ग, कहा- ऐसी राजनीति को नकारो जो आपको तोड़ती हो

बिलासपुर-  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर जिले के सभी 6 प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया. इसके बाद कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया. भाषण की शुरुआत में प्रियंका गांधी ने माहात्मा गांधी के बिलासपुर प्रवास को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत को याद किया. उन्होंने कहा कि इन शहादतों के बाद भी हमारी देश के प्रति आस्था नहीं टूटी.

प्रियंका ने कहा कि आपके देश में आज क्या हो रहा है, प्रदेश में क्या हो रहा है, ये सब सोचने समझने के बाद ही वोट करें. जिस दल को आप अपना मत दे रहे हैं उन्हें समझिए और उसके बाद जागरुकता के साथ वोट दें. छत्तीसगढ़ में जो सरकार है, उसनें आपको केंद्र के कुशासन से आपको बचाया है.

प्रियंका ने कहा कि जनता सरकार से एक उम्मीद रखती है, उस उम्मीद को पूरा करना सरकार की जवाबदारी है. हमारे अधिकार-कर्मचारी सालों साल अपनी सेवाएं देते हैं और बदले में क्या मांगते हैं, पुरानी पेंशन योजना और ये कोई बहुत बड़ी मांग भी नहीं है, आपको और मांगना चाहिए और उसे पूरा करना सरकार का दायित्व है.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आएगा दो चार बात कर लेंगे, धर्म का मुद्दा उठा देंगे हमारी सरकार बन जाएगी, मौज हो जाएगी. तो ऐसे नेताओं को वोट देने से बचिए. क्या आपने सोचा था कि जो आप अवारा पशुओं से परेशान थे उसे इस तरह से सुलझाया जाएगा कि आपको आगे परेशानी नहीं होगी, आपने सोचा था कि कभी आपसे गोबर खरीदा जाएगा, क्या आपने सोचा था कि आपको एक ऐसी सरकार मिलेगी जो आपकी हर छोटी-बड़ी समस्या को समझेगी और उसे सुलझाएगी.

प्रियंका गांधी ने कहा कि आप चुनिए आपको किस तरह की राजनीति, किस तरह की सरकार चाहिए. खोखली बातें कौन कर रहा है इसे समझिए. एपमी में 18 साल से भाजपा की सरकार है, कभी बहनों के बारे में नहीं सोचा, लेकिन अभी दो महीने पहले लाडली बहन योजना शुरू कर दी. इनकी नीतियों से अगर आपका प्रदेश भी चलता तो यहां का हाल भी मध्यप्रदेश जैसा होता. तो समझ लीजिए कि काम करने के लिए नियत सही होनी चाहिए. आज विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासियों का कहां हो रहा है, छत्तीसगढ़ में हो रहा है.

आप ये देख कर वोट डालें कि आपका नेता आपकी बात कर रहा है कि आपको लड़ाने का काम कर रहा है. ये जो वोट है तुम्हारा ध्यान से, सोच समझ के, जागरुक बनकर डालो. ऐसी पार्टी को वोट देना बंद करो जो आपका ध्यान भटकाए. अपनी ध्यान अर्जुन की तरह रखें. ऐसी राजनीति को नकारो जो आपको तोड़ती हो.

पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा नहीं लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे काम

रायपुर-     पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा  ने पंडरी स्थित पगारिया काम्प्लेक्स में प्रेस वार्ता लेकर कहा कि पार्टी नेतृत्व की समझाइश पर उन्होंने धमतरी विधानससभा से चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि वे कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू को जिताने के लिए कार्य करेंगे, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 70 सीटों से ज्यादा पर अपनी सरकार बनाएगी।

पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा धमतरी विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से उनके कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है, इसके बाद भी गुरुमुख सिंह होरा इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू के समर्थन में कार्य कर रहे है। चुनाव के मद्देनजर गुरुमुख सिंह होरा ने पंडरी स्थित पगारिया काम्प्लेक्स में प्रेस वार्ता लेकर कहा कि धमतरी विधानसभा से उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया है, इससे उनके कार्यकर्ताओं में भी काफी नाराजगी है। लेकिन वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और डाक्टर चरण दास महंत समेत कांग्रेस नेताओं की समझाइश के बाद चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है, वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है, वे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी कहा कि वे निर्दलीय चुनाव भी नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि कांग्रेस की जीत के लिए कार्य करें और धमतरी विधानसभा के प्रत्याशी को जीत दिलाए।

पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में दोबारा फिर से बनेगी, भूपेश सरकार के कार्यों को देखते हुए जनता प्रदेश में फिर से कांग्रेस पर विश्वास जताएगी। इस दौरान गुरुमुख सिंह होरा ने पत्रकारों से वर्तमान राजनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में जाति समीकरण भी देखना पड़ता है, इसके चलते उनका टिकट काटा गया। इसके बाद भी वे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कार्य करेंगे।

धमतरी विधानसभा के बारे में

तकरीबन 3 लाख 16 हजार जनसंख्या वाले इस विधानसभा क्षेत्र में 1 विकास खण्ड,1 नगर निगम और 1 नगर पंचायत,1 जनपद है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 143 गांव और 90 ग्राम पंचायत है. उत्तर में कुरुद और बालोद के साथ-साथ दक्षिण में दुर्ग विधानसभा पूर्व में नगरी और पश्चिम में गुण्डरदेही के साथ बालोद विधानसभा से घिरा हुआ है. महानदी इस विधानसभा की प्रमुख नदी है. इसके अलावा धमतरी रेलवे स्टेशन का अंतिम स्टेशन भी है. ये इलाका कृषि के साथ साथ एक बड़ा व्यापारिक केंद्र भी है। इस विधानसभा क्षेत्र में कई राजनीतिक दांव पेंच देखे जाते हैं। गुरुमुख सिंह होरा भी यहाँ से विधायक रहे है। इस बार के विधानसभा चुनाव में भी वह प्रत्याशी के रूप में कार्यकर्ताओं की पहली पसंद थे।

विधानसभा क्षेत्र में कुल 209652 मतदाता है जिसमें करीब 102768 पुरुष और 106884 महिला है. यानी महिला मतदाताओं की संख्या 4116 ज्यादा है. 2008 के परिसीमन के पहले भखारा क्षेत्र धमतरी विधानसभा में आता था. परिसीमन बाद में इस क्षेत्र के 45 गांव कुरुद विधानसभा में शामिल हो गए. इसके अलावा डुबान क्षेत्र के 65 गांवों को धमतरी विधानसभा में शामिल किया गया. इसमें 10 हजार से अधिक मतदाता डुबान क्षेत्र में रहते हैं. सभी गांव एक जैसे है इसलिए मतदाताओं का रूझान एकतरफा रहता है. इस कारण वोटरों के रुख पर कुछ कहा नहीं जा सकता. विधानसभा क्षेत्र साहू बाहुल्य है. यहां करीब 27 प्रतिशत साहू मतदाता हैं. 11-11 परसेंट सतनामी और आदिवासी भी परिणाम पलटने का माददा रखते है. हालांकि यहां कभी जातिवाद की लहर नही चली. इनके अलावा ढीमर 8 परसेंट, सिन्हा और यादव 7-7 परसेंट हैं।

जातिगत समीकरण

इस विधानसभा में तकरीबन 27 फीसदी साहू मतदाता, 11 फ़ीसदी सतनामी और 11 फीसदी आदिवासी वोटर हैं। वहीं ढीमर समाज आठ फीसदी है और  सिन्हा-यादव समाज के सात-सात फ़ीसदी वोटर है।

लीकेज सुधारने राजधानी में मेगा शटडाउन, इन इलाकों में आज शाम व कल सुबह नहीं होगी पानी की सप्लाई

रायपुर-    दीपावली के दौरान पेयजल की किल्लत से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर ली है। फिल्टर प्लांट स्थित 150 एमएलडी प्लांट के इंटकवेल में 1400 एमएम व्यास की रा वाटर एमएस में पाइपलाइन में आए लीकेज की मरम्मत की जाएगी, जो कि दिनभर चलेगी। सप्लाई की मेन लाइन में लीकेज की समस्या को सुधारने के लिए 30 अक्टूबर को मेगा शटडाउन लिया जा रहा है। इस दौरान शहर की 30 टंकियों से पानी की सप्लाई 30 अक्टूबर की शाम और 31 की सुबह नहीं की जाएगी। वहीं 12 घंटे के इस मरम्मत कार्य के बाद शाम को पहले की भांति पानी की सप्लाई करने का दावा किया जा रहा है। इसकी वजह से शहर की तकरीबन 10 लाख आबादी प्रभावित होगी। वहीं इस मेगा शटडाउन के रहते ही बिजली विभाग द्वारा 33 केवी लाइन में भी मरम्मत कार्य किया जाएगा।

इन टंकियों से नहीं होगी जलापूर्ति

भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया एवं देवेन्द्र नगर नया ओवर हेड टैंक जुड़े क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को शाम पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।

दीपावली में परेशानी से बचने के लिए कार्ययोजना

दीपावली के दौरान शहर में पेयजल की खपत बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पिछले कई दिनों से हुए फिल्टर प्लांट के लीकेज को सुधारने के लिए शट डाउन लेने का निर्णय लिया गया है, ताकि दीपावली सहित त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना शहर के लोगों को न करना पड़े।

जरूरत पड़ने पर टैंकरों से सप्लाई

फिल्टर प्लांट में मरम्मत के लिए आज जा रहे शट डाउन की वजह से शहर की एक बड़ी आबादी प्रभावित होगी। वहीं इसे लेकर निगम के अमले ने सारी तैयारियां कर भी ली हैं। इसके अलावा कहीं विशेष रूप से जरूरत पड़ने पर टैंकरों के भरोसे प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई की जाएगी। निगम के अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर ने कहा कि दीपावली के दौरान लीकेज विकराल न हो जाए, इसे देखते हुए फिल्टर प्लांट के इंटेकवेल की रा वाटर पाइपलाइन में मरम्मत करवाई जा रही है। जिन इलाकों में दिक्कत होगी, वहां टैंकरों के जरिए सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी।

रायपुर में बीजेपी ने किया का शक्ति प्रदर्शन

रायपुर-   रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन रैली निकाली गई। रायपुर शहर के सभी प्रत्याशियों को लाकर शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया गया। बड़ी भीड़ जुटाई गई। रायपुर संभाग की सभी सीटों पर भाजपा राज लाने की कवायद होती दिखी।

भारतीय जनता पार्टी की इस नामांकन रैली में राजेश मूणम, दक्षिण के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण के मोतीलाल साहू, उत्तर से पुरंदर मिश्रा, आरंग से खुशवंत साहब, बलौदा बाजार के टंक राम वर्मा और रायपुर धरसींवा के प्रत्याशी अनुज शर्मा को शामिल किया गया था।

रायपुर दक्षिण के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल को आशीर्वाद देने उनके VIP रोड स्थित निवास में संत पहुंचे। 100 से अधिक की तादाद में पहुंचे संत और पुजारी ने बृजमोहन अग्रवाल को विजय का आशीर्वाद दिया। इसके बाद एक रैली लेकर बृजमोहन अग्रवाल एकात्म परिसर पहुंचे यहां से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए।

रायपुर पश्चिम के प्रत्याशी राजेश मूणत मोहल्ले के महिलाओं बुजुर्गों के साथ निकले। कार्यकर्ताओं का जत्था मूणत के साथ था। रास्ते में दिखने वाले मंदिरों में माथा देखते हुए राजेश आगे बढ़े। भाजपा कार्यालय के पास उनके भी समर्थक पहुंचे और रैली आगे बढ़ी।

भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर में इस बड़ी रैली का आयोजन तो कर दिया मगर इसकी वजह से लोग परेशान होते रहे। शारदा चौक, तत्यापारा चौक, घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक मेकाहारा चौक, एकात्म परिसर जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम के हालात बने रहे। कुछ जगहों पर एंबुलेंस भी फंसी नजर आई जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस के जवान भी स्थिति को संभाल नहीं पाए और लोग परेशान होते रहे।

खैरागढ़ में प्रियंका ने की बड़ी घोषणा, समर्थन मूल्य पर तिवरा खरीदेगी सरकार, समूह की महिलाओं का कर्जा माफ

रायपुर-    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जालबांधा खैरागढ़ में जनसभा काे संबोधित कर रही है। सरकार बनते ही राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। राज्य के परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएंगे। राज्य के सभी 6,000(लगभग) शासकीय हायर सेकेंड्री एवं हाई स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में क्रमशः अपग्रेड करेंगे। फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की संख्या 300 से बढ़ाकर 1000 करेंगे।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही 17.5 लाख लोगों को आवास मिलेगा

सीएम भूपेश बघेल ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के समय में किसानों को बोनस मिलता था। जैसे ही मोदी सरकार बनी, बोनस देना बंद कर दिया गया। लेकिन हम आपको बोनस देंगे। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही 17.5 लाख लोगों को आवास मिलेगा। मोदी सरकार पैसा दे या न दे, छत्तीसगढ़ सरकार आपको मकान देगी।

प्रियंका गांधी ने की घोषणाएं:

1. सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में।

2. 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली।

3. महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ।

4. आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना।

5. राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे।

6. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज।

7. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ।

8. राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।

दूसरे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन, 4 विधानसभा के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

महासमुंद-  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है। जिले के चार प्रत्याशियों ने आज जिले भर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं, बाजे-गाजे के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय नामांकन भरने पहुंचे। महासमुंद से डॉक्टर रश्मि चंद्राकार, खल्लारी विधानसभा से द्वारिकाधिश यादव, बसना से देवेंद्र बहादुर और सरायपाली से चातुरी नंद ने आज अंतिम दिन नामांकन भरा है। नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत का दम भरे। पिछले पांच साल छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने जो काम किए उसे ही जीत की वजह बता रहे हैं।

हम आपको बता दें कि महासमुंद जिले में चार विधानसभा आते हैं आज नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी, भाजपा पार्टी, जोगी कांग्रेस पार्टी, गोडवाना गणतंत्र पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित निर्दलित प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है।

चोरों ने हनुमान मंदिर में की सेंधमारी, चांदी की मूर्ति और थाल लेकर हुए फरार

रायपुर-   राजधानी के जीई रोड स्थित तहसील ऑफिस के ठीक सामने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में चोरों ने सेंधमारी की है. इस मंदिर में सिद्ध हनुमान जी एवं मां दुर्गा विराजमान हैं. शातिर चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर से चांदी की मूर्ति और थाल को पार कर दिया है. इस पूरी घटना के पीछे बदमाशों का हाथ होने की आशंका है. इस वारदात की शिकायत मौदहापारा थाना में की गई है.

शहर के इस हनुमान मंदिर से कई लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. हनुमान मंदिर के पुजारी पुरषोत्तम महाराज रोजाना की तरह सुबह पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंच रहे थे. इसी बीच उन्हें जानकारी लगी कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है. मंदिर के भीतर देवी-देवताओं का सामान भिखरा हुआ है. जब मंदिर के अंदर देखा गया तो मंदिर से चांदी की मूर्ति और थाल गायब थी.

मौदहापारा थाना पुलिस ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर पूरे घटनाक्रम की कड़ी दर कड़ी जांच की जा रही है. आस-पास के इलाको में मुखबिर को सक्रिय कर दिया गया है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

रायपुर- विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से करना होगा पालन

निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, प्रचार के दौरान की जाने वाली सभाओं में दल या अभ्यर्थी द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों को किसी भी प्रस्तावित सभा के स्थल और समय के बारे में काफी पहले से सूचित करना होगा ताकि पुलिस यातायात को नियंत्रित करने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर सके।

दल या प्रत्याशी को सुनिश्चित करना चाहिए कि क्या सभा के लिए प्रस्तावित स्थल पर कोई रोक या निषेधाज्ञा लागू तो नहीं है और यदि ऐसे आदेश मौजूद हैं तो उनका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। यदि ऐसे आदेशों से किसी छूट की आवश्यकता हो तो अग्रिम रूप से इसके लिए आवेदन करना आदेश प्राप्त किया जाना चाहिए।

पुतले जलाने का अधिकारी नहीं

आचार संहिता के नियमों के अनुसार, किसी भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों को या उनके नेताओं को निरूपित करने वाले पुतलों को ले जाने अथवा जनता के बीच इन पुतलों को जलाने और इस तरह के अन्य प्रकार के प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।

निर्वाचन से यह दिशा-निर्देश

1. यदि किसी प्रस्तावित सभा के संबंध में लाउड स्पीकरों या किसी अन्य सुविधा के उपयोग के लिए अनुमति या अनुज्ञा प्राप्त करने की आवश्यकता है तो दल या अभ्यर्थी अग्रिम रूप से संबंधित रिटर्निंग आफिसर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अनुमति प्राप्त करना होगा।

2. सभा के आयोजक सभा में बाधा खड़ी करने वाले या अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस से सहायता प्राप्त किया जा सकेगा, लेकिन आयोजक स्वयं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेंगे।

3. प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को प्रचार-प्रसार के लिए जुलूस का आयोजन करने के लिए यह ध्यान रखना होगा कि उन्हें जुलूस शुरू करने का स्थान और समय तय किए जाने वाले मार्गों और जुलूस समाप्त होने का स्थान और समय पहले से ही तय हो जाए।

4. साधारण तौर पर कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसके लिए आयोजक स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम की अग्रिम सूचना देंगे ताकि स्थानीय पुलिस प्राधिकारी आवश्यक व्यवस्था कर सकें।

5. आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन इलाकों से जुलूस निकालना है क्या उन इलाकों में कोई प्रतिबंध आदेश तो लागू नहीं है। यदि है तो लागू प्रतिबंध आदेशों का पालन करना होगा।

6. जुलूस को इस प्रकार से विनियमित किया जाएगा कि जहां तक संभव हो यह सड़क के दाहिने तरफ रहे और ड्यूटी पर तैनात पुलिस के निर्देशों और सलाहों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।