*शहीदों की पवित्र मिट्टी को दिल्ली इंडिया कर्तव्य पथ पर बड़े कलश में अर्पित कर अभीभूत हूं : सांसद रवि किशन*
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सोमवार को मेरा माटी, मेरा देश के तहत कई जगहों की मिट्टी को कलश में रखा। दिल्ली अमृत कलश में गोरखपुर के शहीदो की पवित्र मिट्टी को दिल्ली इंडिया कर्तव्य पथ पर बड़े कलश में सांसद रवि किशन शुक्ला ने अर्पित किया ,कल यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मेरी माटी मेरादेश के भव्य कार्यक्रम को विजय पथ से संबोधित करेंगे समस्त भारत से लोग आये है भव्य माहौल है आज कल और भव्य होगा विजय पथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
भाजपा की ओर से किए जा रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अभियान को उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली विजयपथ से मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर के शहीदों की पवित्र मिट्टी को बड़े अमृत कलश में अर्पित किया गया विगत दिनों सांसद रवि किशन शुक्ल ने गोरखपुर मंडल के गांव गांव में भी लोगों के घर-घर जाकर सांसद ने मिट्टी लिया था इस दौरान गांव शहर के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सांसद के नेतृत्व में लोगों ने भारत माता के जयकारे का नारे लगाए और आजादी के वीर सपूतों को याद किया।
इस दौरान सांसद ने कहा की आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन के संदेश के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है। इसी क्रम में कहा कि देश के वीर शहीदों के सम्मान में देश के प्रधानमंत्री ने यह अभियान देश के वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया है। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में सभी लोगों की सहभागिता जरूर होनी चाहिए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनने जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नित नई उंचाईयों को छू रहा है। ऐसे लोगों को हाथ में देश और प्रदेश का बागडोर होने से नागरिक भी अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
Oct 30 2023, 19:15