*पशु तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों की लगभग 70000 रुपये की सम्पत्ति हुई जब्त*

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ।

अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश वाद सं0 2916/2023 बनाम सोनू गुप्ता पुत्र रोहित गुप्ता निवासी बरईपार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के अनुपालन के क्रम में थाना सहजनवा पर पंजीकृत मु0अ0स0 546/2022/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त सोनू गुप्ता उपरोक्त की गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत वाहन संख्या-UP53DZ7737 मोटर साइकिल प्लेटिया एवं आदेश वाद संख्या 2915/2023 बनाम अनिल प्रजापति पुत्र राधेश्याम निवासी महराबारी थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के अनुपालन के क्रम में थाना सहजनवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 404/2022 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल प्रजापति उपरोक्त की गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत वाहन संख्या–UP53DH2105 मोटर साइकिल प्लेटिना को तहसीलदार सहजनवा के द्वारा थानाध्यक्ष सहजनवा की मौजूदगी में जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।

जब्त की गयी सम्पत्ति की कुल अनुमानित कीमत लगभग 70000/- रूपए है । अभियुक्तगण के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

*हमारे सहयोगी भी हमारे जीवन के अभिन्न अंग :अमित*

गोलाबाजार/ गोरखपुर । अक्टूबर।गोला विकास खण्ड के संकुल नीबी-दूबे के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर माता उन्मुखीकरण का कार्यक्रम विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को आयोजित किया गया।

 इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस आँगनबाड़ी सम्बन्धित माता उन्मुखीकरण का कार्यक्रम का आयोजन हर माह में शासन द्वारा निर्धारित तिथि 26 से 31 के मध्य होना होता है जिसके परिपेक्ष में इस माह का विषय था हमारे सहयोगी जैसे डाक्टर,बढ़ई,लोहार,डाकिया, पुलिस,कुम्हार,मोची आदि जिसके सन्दर्भ में बताते हुए प्रधानाध्यापक ने बताया कि उपरोक्त में जो ये हमारे दैनिक जीवन के सहयोगी है इनका हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही बड़ा योगदान है आजकल हम इनसे अलग नहीं रह सकते है इनके सहयोग के बिना हमारे जीवन की कल्पना भी अधूरी सी रह जाएगी इनका समय-समय पर अपने दैनिक जीवन में सहयोग लेना ही पड़ता है क्यों कि इनके सहयोग के बिना हमारे दैनिक जीवन की संकल्पना परिपूर्ण ही नहीं होती है।

 तत्पश्चात बच्चों को नियमित भेजने के लिए अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा गया कि जो ये पूर्व प्राथमिक शिक्षा जिसमें 3 से 6 वर्ष के नामांकित बच्चों को आँगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अच्छी शिक्षा देने का कार्य करना होता है उसके बाद ये बच्चें प्राथमिक शिक्षा के लिए सरकारी विद्यालयों में नामांकित होते हैं और ज्ञानार्जन करते है जिससें प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सीखने का और ग्रहण करने के स्तर में और सुधार होता है जिससे सरकार द्वारा चलायी जा रही शैक्षणिक योजनाए भी सफल होती है।

इस अवसर पर सहायक अध्यापक विनयकान्त शर्मा,शिखा प्रजापति,शिक्षामित्र विद्याभूषण दास,आँगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमशीला सिंह,आशा देवी अभिभावक के रुप में माताएं शर्मिला देवी,रिंकी देवी,संध्या देवी,मालती, सुमित्रा,संगीता,पूनम, कंचन आदि बैठक में उपस्थित थी।*

*हमारे सहयोगी भी हमारे जीवन के अभिन्न अंग :अमित*

गोरखपुर।गोला विकास खण्ड के संकुल नीबी दूबे के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर माता उन्मुखीकरण का कार्यक्रम विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस आँगनबाड़ी सम्बन्धित माता उन्मुखीकरण का कार्यक्रम का आयोजन हर माह में शासन द्वारा निर्धारित तिथि 26 से 31 के मध्य होना होता है जिसके परिपेक्ष में इस माह का विषय था. हमारे सहयोगी जैसे डाक्टर, बढ़ई, लोहार, डाकिया, पुलिस, कुम्हार, मोची आदि जिसके सन्दर्भ में बताते हुए प्रधानाध्यापक ने बताया कि उपरोक्त में जो ये हमारे दैनिक जीवन के सहयोगी है इनका हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही बड़ा योगदान है आजकल हम इनसे अलग नहीं रह सकते है इनके सहयोग के बिना हमारे जीवन की कल्पना भी अधूरी सी रह जाएगी इनका समय-समय पर अपने दैनिक जीवन में सहयोग लेना ही पड़ता है क्यों कि इनके सहयोग के बिना हमारे दैनिक जीवन की संकल्पना परिपूर्ण ही नहीं होती है।

तत्पश्चात बच्चों को नियमित भेजने के लिए अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा गया कि जो ये पूर्व प्राथमिक शिक्षा जिसमें 3 से 6 वर्ष के नामांकित बच्चों को आँगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अच्छी शिक्षा देने का कार्य करना होता है उसके बाद ये बच्चें प्राथमिक शिक्षा के लिए सरकारी विद्यालयों में नामांकित होते हैं और ज्ञानार्जन करते है जिससें प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सीखने का और ग्रहण करने के स्तर में और सुधार होता है जिससे सरकार द्वारा चलायी जा रही शैक्षणिक योजनाए भी सफल होती है।

इस अवसर पर सहायक अध्यापक विनयकान्त शर्मा, शिखा प्रजापति, शिक्षामित्र विद्याभूषण दास, आँगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमशीला सिंह, आशा देवी अभिभावक के रुप में माताएं शर्मिला देवी, रिंकी देवी, संध्या देवी, मालती, सुमित्रा, संगीता, पूनम, कंचन आदि बैठक में उपस्थित थी।

*सीएम योगी के नेतृत्व में सभी को सम्मान और न्याय मिल रहा है- प्रदीप शुक्ला विधायक*

खजनी गोरखपुर।भगवान राम और भरत मिलाप का यह कार्यक्रम समाज में एक दूसरे के प्रति प्रेम,समरसता और विश्वास बढ़ाने का पावन प्रयास है। ऐसे आयोजनों से समाज को सार्थक दिशा मिलती है।

उक्त विचार शरद पूर्णिमा के अवसर पर खजनी में स्थित भारत माता मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित "सनातन शक्ति सद्भावना यात्रा" और "भरत मिलाप" कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में लाखों दिए जलाकर जगमग दीपावली मनाई जा रही है।

सभी को सम्मान और न्याय मिल रहा है। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान बढ़ा है।

अध्यक्षता कर रहे आयोजक एडवोकेट महेश दूबे ने कहा कि

सनातन में ही मानवता की रक्षा और दुनियां को साथ जोड़ने का प्रबल भाव है।

भगवान राम के समय में फुटबॉल बन गया था अयोध्या का राज सिंहासन और भगवान श्रीराम तथा भरत लाल ने धर्म की स्थापना के लिए अयोध्या के राजसिंहासन का त्याग कर दिया था। आज मानवता के हित में समाज को ऐसे ही त्याग की आवश्यकता है।

इससे पूर्व अपराह्न 4 बजे से भरोहियां गांव के अति प्राचीन जएश्वरनाथ महादेव शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए, प्रतीकात्मक रूप में निकली भगवान राम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान जी के साथ रथ में सवार भव्य झांकी शोभायात्रा का खजनी कस्बे में पहुंचते ही फूल बरसा कर स्वागत किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, युवा नेता एड.विनोद कुमार पांडेय समेत दर्जनों लोगों ने झांकी की आरती उतारी। यात्रा के भारत माता मंदिर परिसर में पहुंचते ही "अवध में राम आए हैं सजा दो घर को गुलशन सा" गीत और जयघोष के साथ भव्य स्वागत और भरत मिलाप के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के भगवान कृष्ण और गोपियों की वेशभूषा में सजे बच्चों ने रासलीला नृत्य और अन्य भक्ति गीतों पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोकगायकों ने भगवान श्रीराम की स्तुति और रामराज्याभिषेक के प्रसंग का रामचरितमानस पाठ किया। भारत माता की सामूहिक आरती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे' तथा पायस (खीर) वितरण के साथ आयोजन का भव्य समापन हुआ।

देर शाम तक चले इस आयोजन में रामेश्वर त्रिपाठी,एडवोकेट अरविंद राम त्रिपाठी, एड.धरणीधर राम त्रिपाठी भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया,प्रेमशंकर मिश्रा, सुरेश शुक्ला,रूद्र प्रताप सिंह, करूणेश सिंह,जिला पंचायत सदस्य रजनी देवी,ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल,दीनानाथ मोदनवाल,सच्चिदानंद पांडेय, मनोज पटवा,सूर्यदेव तिवारी, रामनाथ यादव,रामवृक्ष सिंह, गंगेश्वर तिवारी,बृजेश उर्फ गिल्लू त्रिपाठी,आशीष शुक्ला,नवीन श्रीवास्तव,बदरी कसौधन समेत खजनी कस्बे और आसपास के क्षेत्र से आए लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।,

ध्शिव राष्ट्र सेना महानगर गोरखपुर का हुआ गठन काले वस्त्र में सैनिकों ने लिया शपथ

गोरखपुर। शिव राष्ट्र सेना की एक अहम बैठक हुई, जिसमें शिव राष्ट्र सेना महानगर गोरखपुर के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई साथ में बैठक कर आगे के नए लोगों को जोड़ने के लिए बनाए गए रणनीति , जिस में शिव राष्ट्र सेना के सभी विंग्स जैसे - शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन, छात्र परिषद, मातृशक्ति परिषद, अधिवक्ता परिषद, यूथ ब्रिगेड, व्यापार मंडल, छात्र परिषद में हर वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए एक सफल योद्धा स्तर से लोग कार्य करेंगे एवम समस्त पदाधिकारियों को दिये गए नए मंत्र पर काम करेंगे। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी।

शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने कहा - सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर इस बैठक में हिस्सा लिया और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

काफी समय से महानगर की नियुक्ति रुकी थी जिसको लेकर लोगो मे चर्चाएं होती रहती थी, इसी को देखते हुए आज हम लोगों ने महानगर के नए पदाधिकारी की नियुक्ति की घोषणा की है और यह सभी पदाधिकारी महानगर में संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे, संगठन के हर विंग से लोगों को संगठन का हिस्सा बनाएंगे, जिससे संगठन हर क्षेत्र में मजबूती के साथ कार्य करेगा। आज सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को कई अहम बड़ी जिम्मेदारियां भी दी गई है इसको पूरा करने के लिए आज सभी ने शपथ के साथ संकल्प भी लिया कार्य को पूरा करने के लिए।

शिव राष्ट्र सेना महानगर पदाधिकारियों को सूची। विमलेश शुक्ला महानगर अध्यक्ष, अमन गुप्ता महानगर उपाध्यक्ष एवं संयुक्त प्रभारी गोरखपुर मंडल, अमर पासवान महानगर उपाध्यक्ष, सौरव वर्मा महानगर उपाध्यक्ष, कृष्णा तिवारी महानगर उपाध्यक्ष, सूरज सिंह महानगर मंत्री, सूरज कनौजिया महानगर मंत्री, विपिन श्रीवास्तव महानगर मंत्री, विशाल गौड़ महानगर महामंत्री, शुभारंभ पांडेय महानगर महामंत्री, रितिक सिंह महानगर प्रभारी, अभिषेक सिंह महानगर सचिव, राज जायसवाल महानगर सचिव, प्रिंस सराफ महानगर सचिव, कैलाश विश्वकर्मा महानगर सचिव, दीपक वर्मा महानगर महासचिव, यश सोनकर महानगर महासचिव, सौरभ त्रिपाठी महानगर महासचिव, सुधीर गौड़ महानगर मंडल अध्यक्ष प्रभारी,सोनू शर्मा महानगर मंडल अध्यक्ष प्रभारी, अर्जुन वर्मा महानगर मंडल अध्यक्ष प्रभारी, सनी शाह महानगर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, अजय राजभर महानगर कार्यकारिणी उपाध्यक्षराकेश सेठ महानगर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, अमन शर्मा महानगर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, रोहित सोनकर महानगर कार्यकारिणी, रमन पंडित महानगर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, संदीप गौड़ महानगर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, राजा कुशवाहा महानगर कार्यकारिणी सदस्य, कुंवर यादव महानगर कार्यकारिणी सदस्य, मन्नू वर्मा महानगर कार्यकारिणी सदस्य, विवान वर्मा महानगर कार्यकारिणी सदस्य आदि लोग उपस्थित थे।

रामलीला के दौरान सीता हरण के मंचन से भाव विभोर हुए लोग

गोरखपुर। गोला तहसीलक्षेत्र के ब्लॉक गगहा अंतर्गत ग्राम सभा भूपगढ़ में मेला समिति के तत्वाधान में चल रहे रामलीला के पांचवें दिन शनिवार को कुशल कलाकारों द्वारा सीता हरण का मंचन किया गया।

लक्ष्मण द्वारा बहन सुरपड़खा का नाक कान कटने से आहत रावण ने बहन के अपमान का बदला लेने के लिए मामा मारीच को सोने का हिरन बनाकर वन में भेजा और अपने राम और लक्ष्मण को कुटिया से बाहर जाने की प्रतिक्षा कर रहा था। जैसे ही राम लक्ष्मण कुटिया से वाहर जाते हैं। राबण ब्राह्मण का भेष धारण कर सीता के सामने पहुंच कर भिक्षां देहि। का अलख जगाता है। माता सीता आवाज सुन कर कुटिया के बाहर आती है। और भिक्षु रुपी रावण को भिक्षा देने लगी, परन्तु वे अब भी कुटिया के भीतर ही थी। तब रावण क्रोधित होने का नाटक करते हुए कहता है कि "किसी सन्यासी को बंधन में रह कर भीक्षा नही दी जाती, आप इस कुटिया के बंधन से मुक्त होकर भीक्षा दे सकती है तो दें, वर्ना हम बिना भिक्षा लिए ही लौट जाएंगे।

रावण के इस कपट से अंजान माता सीता ने कहा कि हे देव हमें आदेश हैकि हम इस कुटिया से बाहर न जाऊ, अतः आप यही से भिक्षा ग्रहण करें। तब रावण भिक्षा न लेते हुए खाली हाथ वापस जाने लगा। ब्राह्मण भिक्षु को खाली हाथ वापस जाते देख माता सीता लक्ष्मण रेखा से बाहर निकल कर भिक्षा देने जाती है। उसी क्षण कपटी रावण अपने असली रुप में आकर माता सीता को बल पुर्वक खीच कर अपने पुष्पक मे बैठा कर लंका की तरफ निकल दिया।यह भाऊक कर देने वाला दृश्य देख लोग भावविभोर हो गये। राम लीला मंच समिति के आयोजक धर्मेन्द्र सिंह, एच के राय, गोरखनाथ चतुर्वेदी, विपिन सिंह, प्रभूनाथ यादव, यसवंत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

खून के आंसू रुलाने लगा प्याज, महिलाओं ने रसोई से किया दूर, जाने वजह

गोरखपुर। प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते रसोई का स्वाद बिगाड़ दिया है। इसके बावजूद, लोग प्याज की महंगाई के कारण अपने पसंदीदा व्यंजनों से दूर रह रहे हैं प्याज की कीमतों के बढ़ते दाब के कारण, आम लोगों के पास इसका उपयोग कम करने के लिए कठिनाइयाँ हो रही हैं। खासकर, गरीब वर्ग के लोग प्याज की कीमतों के बढ़ते प्रभाव का अधिक अहसास कर रहे हैं।

वैसे तो सरकार ने घरेलू बाजार में प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने घरेलू उपलब्धता बनाए रखने के लिए प्याज के निर्यात पर 800 अमेरिकी डॉलर (लगभग 67 हजार रुपये) प्रति मीट्रिक टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) तय किया है। अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने यह कदम प्याज की बढ़ती बाजारो में प्याज की खुदरा कीमतें बढ़कर 65-80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। स्थानीय विक्रेता 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्याज बेच रहे हैं।

*सपा के युवा नेता पिन्टू यादव को विधानसभा सचिव पद की मिली जिम्मेदारी*

खजनी/गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम के निर्देश पर विधान सभा अध्यक्ष खजनी सुनिल यादव ने चर्चित सपा के युवा नेता व समाज सेवी पिपरा हेमा (सुरसी) निवासी पन्टू यादव को विधानसभा खजनी के सचिव पद पर नियुक्त किया है।

इसके बाद उम्मीद जताई है कि आगामी लोग सभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे। इसके साथ ही नवनियुक्त सचिव के मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थकों में भारी उत्साह दिखा तथा पूर्व विधायक सहजनवां यशपाल सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष गिरीश यादव जिला महासचिव रामनाथ यादव, विधानसभा अध्यक्ष खजनी सुनिल यादव,राजेंद्र यादव दूधनाथ मौर्य मुरारी मौर्य, जयप्रकाश यादव,पिपरा हेमा प्रधान उमेश यादव आदि ने प्रसन्ना जाहिर की।

*पाली सहजनवां में कांग्रेस ने लगाई दलित चौपाल: दलितों को उनके अधिकार दिलाएगी पार्टी*

गोरखपुर। सहजनवां विधानसभा के पाली ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष ऋषिचंद गुप्ता ने पाली के ग्राम पंचायत डोहरिया कला के दलित बस्ती में जाकर दलित अधिकार मांग पत्र भरवाया और दलित सवांद कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ऋषिचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश काँग्रेस कमेटी पूरे प्रदेश में दलित वर्ग की प्रमुख मांगों की जानकारी प्राप्त कर उस पर काम करने के लिए जगह जगह चौपाल आयोजित कर दलित वर्ग के लोगों के प्रमुख मांगों की जानकारी प्राप्त कर रहीं हैं ।

जब से भाजपा की सरकार आई है बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दलित समाज को जो अधिकार दिए थे उसे समाप्त करने का कुचक्र रचा जा रहा है। जिसे काँग्रेस पार्टी हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। काँग्रेस पार्टी दलित समाज के लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए लगातर संघर्ष कर रही है और उन्हें उनके अधिकार दिलाने तक काँग्रेस पार्टी रुकेंगी नहीं।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष जी,विष्णु कन्नौजिया,जयराम,रामबहादुर,रामदयाल,हरीराम,राजकरन सहित अन्य ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे

*पडौली का मेला हुआ सकुशल सम्पन्न, दुर्व्यवस्था से लोगों को होना पड़ा दो- चार*

गोरखपुर, गोला क्षेत्र के ग्राम सभा बरईपुरा उर्फ पड़ौली स्थित आनन्द विद्या पीठ इण्टर कालेज के पीछे बाग में शनिवार को असत्य पर सत्य के विजय का पर्व दशहरा मेला का आयोजन पूर्णिमा के दिन मेला के आयोजक मेला समिति के अध्यक्ष लोकनाथ पाण्डेय की देख रेख में सम्पन्न हुआ।मेले में उमड़ी भीड़ ने मेला के निमित्त जगह भरपूर उपलब्ध न होने के कारण दर्शको को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। अंत मे रावण के पुतला का दहन हुआ।पुतला दहन होते ही सत्य की जय हो असत्य का नाश हो इस नारे के साथ पूरा मेला प्रांगड़ गूंज उठा।

प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र का सुप्रसिद्ध पडौली का मेला सैकड़ो बर्षो के इतिहास को जीवंत रखते हुए शनिवार को सम्पन्न हुआ ।राम रावण का घोर युद्ध संग्राम हुआ। राम के बाणों से रावण का अंत होते ही रावण रूपी बने पुतले का दहन हुआ।और राम के जयकारों के साथ पूरा परिसर गूंज उठा। स्थानीय मेला होने के कारण गांव व क्षेत्र से लोगो की अपार भीड़मेला देखने के लिए उमड़ पड़ी। मेला परिसर में उमड़ी भीड़ के सामने मेला में आये ब्यवसायियो का दिखना दूभर हो गया।दुकानदार उमड़ी भीड़ से पूरी त्रस्त दिखे ।

मेला में समान बेचने के उद्देश्य से गए लोग समान की बिक्री भरपूर न हों पाने के कारण घर मायूस होकर लौटे। मेले में उमड़ी भीड़ की आपेक्षा मेला परिसर की जमीन ऊंट के मुंह मे जीरा के रूप में दिखी। पुलिस प्रशासन भी शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए मौजूद दिखा। सब कुछ के बाद मेले में उमड़ी भीड़ ने मेले की ब्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया। मेला दर्शको को कहना था कि पडौली का मेला सुप्रसिद्ध मेला है ।मेला के लिए आयोजको द्वारा जो स्थान चयन किया गया वह बहुत ही कम रहा।जिससे मेले में आने वाले दर्शको को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा।