*परिवारिक कलह के चलते युवक ने खाया जहर, हालत गम्भीर कानपुर रेफर*

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर गाँव में परिवारिक कलह के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घर मे हड़कम्प मच गया। तुरन्त परिजन युवक को अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर गाँव निवासी मुन्नी लाल गुप्ता का 48 वर्षीय पुत्र रमेश गुप्ता कानपुर जनपद के चकेरी थानां क्षेत्र के कर्मचारी नगर पीएसी रोड पर रह कर नौकरी करता है। इस समय गाँव मे धान की फसल तैयार हो गई। वह कानपुर से अपने गांव शाहबाजपुर धान कटाने आया हुआ था। तभी घर मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे क्षुब्ध होकर रमेश ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया।

जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घर मे हड़कम्प मच गया। तुरन्त परिजन युवक को अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

*धूमधाम से मनाया गया चौथे गुरु का प्रकाश पर्व*

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में आज सिखों के चौथे गुरु गुरु रामदास जी का 488वां प्रकाश पर्व बडी धूमधाम से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में मनाया गया। जिसकी तैयारी तीन दिन पहले से शुरू कर दी गयी थी। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में सुबह सुखमनी साहिब का पाठ, सबद-कीर्तन, अरदास उपरांत सामूहिक लंगर का आयोजन हुआ।।

गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व प्रधान पपिन्दर सिंह जी की अगुवाई में समपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से जसवीर सिंह, वरिंदर सिंह , गुरमीत सिंह, सतपाल सिंह, परमजीत सिंह, परविंदर सिंह, गोबिंद सिंह व महिलाओं में हरविंदर कौर, परमीत कौर, मंजीत कौर, खुशी, सतनाम कौर, जसबीर कौर,जसप्रीत कौर, ईशर कौर, नीना उपस्थित रहे।

*परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगा आत्महत्या का किया प्रयास*

फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बे में बीती रात एक युवक ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी सूरजपाल का 22 वर्षीय पुत्र शिवकुमार ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत परिजनो ने घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे। आज सुबह वार्ड में अस्पताल के स्टॉप को बिना बताए परिजन युवक को लेकर चले गए।

*बाइक चालक को विक्रम ने मारी टक्कर, बाइक चालक घायल*

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 बाईपास पर विक्रम ने बाइक चालक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक रोड पर गिरकर घायल हो गया घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के धरमंगतपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह का 19 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह आज सुबह बाइक पर सवार होकर खागा सब्जी मंडी गया था।

जब वह खागा बाईपास पर पहुंचा तभी उसको विक्रम ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक राहुल रोड पर गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो घायल को इलाज के लिए हरदो सीएससी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने घायल की चोट गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

*ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत*

बिन्दकी फतेहपुर। युवक बाइक द्वारा किसी काम के लिए जोनिहा कस्बे की ओर जा रहा था तभी ललौली मार्ग स्थित जोनिहा कस्बे के निकट गैस एजेंसी के सामने गत्ते से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया और दबाकर दर्दनाक मौत हो गई ।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा।

जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र ललौली मार्ग स्थित दुनिया कस्बे के निकट गैस एजेंसी के सामने जोनिहा की ओर से आ रहे गत्ते से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे बिंदकी की ओर से जा रहे बाइक सवार अब्दुल बाकी उम्र 30 वर्ष पुत्र सफीउल्लाह खान निवासी गुलौली थाना कल्पी जनपद जालौन ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे बाइक सवार युवक दब गया जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भी लग गई घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा।

*नेत्र शिविर में मरीजों का हुआ परीक्षण*

फतेहपुर।चित्तिसापुर बलराम श्री इंटर कालेज में सतगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया।मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने फीता काट के शिविर का शुभारंभ किया।

उन्होंने यहाँ पौधा रोपित किया।कैंप में चिकित्सको द्वारा 150 मरीजों का परीक्षण किया गया।मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने कहा नेत्र रोगों के प्रति लोगो को जागरूक रहना चाहिए।आँखे है तो दुनिया दिखती है।नेत्रों का बहुत गंभीरता से ध्यान रखना चाहिए।कार्यक्रम में आयोजक अवधेश सिंह यादव,अमरीश यादव,भोला शंकर द्विवेदी,केदारनाथ यादव किशनपुर दास,लोकेंद्र द्विवेदी,डॉक्टर अतर सिंह यादव,धर्मवीर लोधी उपस्थित रहे।

बिजली चेकिंग अभियान की टीम के साथ हुई मारपीट

फतेहपुर- औग कस्बे में शनिवार को दोपहर बाद बिजली चोरी की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी अंशुल कुमार शर्मा के नेतृत्व में गए अवर अभियंता विजय कुमार गौतम 33/11 केवी दर्ज दुर्गागंज , प्रमोद कुमार टीजी–2 , निविदा कर्मी ऋतिक कुमार , नारायण , धनंजय , रामकिशोर , शिवसागर सहित पूरी टीम ने कस्बे स्थित गड़वा निवासी विद्युत उपभोक्ता संतोष कुमार पुत्र स्व0 रामबली का कनेक्शन चेक किया , जिसमें परिसर में मीटर से पहले केबिल कटकर विद्युत चोरी पाई गई। इन्हीं के पड़ोस में शिवकुमार पटेल की केबल चेक करने के लिए कहा गया तो उपभोक्ता ने गाली गलौज किया ईंट पत्थर चलाए तथा तीन लोगों ने आकर लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी सभी को प्राण बचाकर भागना पड़ा किंतु इसी बीच निविदा कर्मी हमलावरों के बीच फंस गए जिनकी जमकर पिटाई हुई।

उपरोक्त आरोपों के साथ एसडीओ अंशुल कुमार शर्मा ने थाने में एफआईआर हेतु लिखित तहरीर दी है चार बजे तक थाने में बकेवर , बिन्दकी रोड चौडगरा , देवमई ,बिन्दकी आदि विद्युत उपग्रहों से अधिकारी व कर्मचारी आ गए फतेहपुर से अधिशाषी अभियन्ता भी आए , जिनका कहना था कि यदि एफआईआर दर्ज न की गई तो यहीं थाना परिसर में धरना दिया जाएगा। ज्ञात हो कि तहरीर के साथ मारपीट का वीडियो भी संलग्न दर्शाया गया है।

बताया जाता है कि बिजली चेकिंग दस्ते के साथ मारपीट करने वाले लोग सामान्य नहीं हैं ,इस परिवार के ऊपर कई विधायक व एक मंत्री का आशीर्वाद है । इस परिवार को लोग भाजपा नेता का परिवार कहते हैं।थाना प्रभारी विद्या यादव ने बताया की तहरीर के मिली कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

*गाजे बाजे के बीच निकली भरत मिलाप शोभायात्रा*

नरेश ओमर

फतेहपुर- कस्बे में बाल रामलीला मंडल रामगंज के तत्वाधान में गाजे बाजे व डीजे की धुन पर देवी देवताओं की झांकियां के साथ भरत मिलाप शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की कस्बे की मोहल्ला रामगंज स्थित रामलीला मैदान से असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक रावण दहन के पश्चात गाजे बाजे व डीजे की धुन के साथ भब्य भरत मिलाप शोभायात्रा निकाली गई जिसमें राम दरबार भक्त हनुमान शंकर पार्वती राधा कृष्ण दुर्गा जी आदि देवी देवताओं की आकर्षक रंग बिरंगी कपड़ों को विद्युत झालरों से सजी झांकियां की शोभायात्रा रामगंज मैदान से बाकरगंज औरंगाबाद थाना मोड़ पटेल नगर अंबेडकर नगर बस स्टॉप पोजेपुर लालूगंज बाईपास होते हुए पुन: राम लीला मैदान पहुंची जहां पर लोगों ने भगवान राम लक्ष्मण सीता सहित भक्त हनुमान की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया भरत मिलाप शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह झांकियां में विराजमान देवी देवताओं की पूजा अर्चना व आरती उतार कर पुष्प वर्षा की इसके अलावा कानपुर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण शिव तांडव नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रहा। जिसे लोग देख कर मंत्र मुक्त हो गए।

भारत मिलाप शोभा यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल व क्षेत्रीय महामंत्री जयंती देवी वर्मा ने किया।

इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष छोटेलाल राजपूत,संयोजक महेश कुमार चौरसिया सभासद, अमित राजपूत, राकेश चौरसिया,नवीन चौरसिया, नवरत्न सोनकर, पुष्पेंद्र पांडे ,आशीष कुमार,अनिल राजपूत, दीपू ओमर,अंशु गुप्ता, राजा सोनकर,अरविंद कुमार, सतीश चंद्र गुप्ता, राजेश बाजपेई, गीता गुप्ता, मालती वर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे।

बाइक की टक्कर से रोड किनारे खड़ा युवक घायल

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज चूना गली के समीप रोड किनारे खड़े होकर पानी पी रहे युवक को बाइक चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे युवक नाले में गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर उसको इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट अस्पताल लेकर गए।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज चूना गली निवासी राम आशरे कस्यप का 48 वर्षीय पुत्र रमेश चंद्र कस्यप रोड किनारे लगे पाइप में पानी पी रहा था। तभी बाइक चालक ने उसको पीछे से आकर टक्कर मार दिया। जिससे रमेश नाले में गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

*पत्रकारों की समस्याओं का किया जाएगा तत्काल समाधान-डीएम सी.इंदुमती*

फतेहपुर। पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की 92 वीं जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ क्षेत्रीय पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विचार सम्मेलन का कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी. इंदुमती के साथ बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार स्वामी श्यामलाल कंचन व संचालन जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया ने किया।

शहर के सिविल लाइंस स्थित रामा श्यामा मैरिज हॉल में जिला पत्रकार संघ के बैनर तले विचार सम्मेलन कार्यक्रम का का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम सी. इंदुमती रहीं। वही विशिष्ट अतिथि की भूमिका एसपी उदय शंकर सिंह ने निभाई। पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर सर्वप्रथम डीएम और एसपी ने विद्यार्थी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। जिले के सैकड़ो पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। इस दौरान विचार सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन में डीएम और एसपी ने शिरकत करते हुए अपने-अपने वक्तव्यों से मौजूद पत्रकारों को संबोधित किया। डीएम श्रीमती सी इंदुमती ने पत्रकारों की समस्याओं की जानकारी होने पर त्वरित समाधान की बात कही। वहीं एसपी श्री उदय शंकर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान गणेश शंकर विद्यार्थी संघर्ष भरे जीवन का ज़िक्र करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलकर निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक, स्वाथ्य, शिक्षा, पुलिस आदि विभागों में थानाध्यक्ष बकेवर राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित बेहतर सेवा करने वाले दर्ज़नों चुनिंदा लोगों को प्रतीक चिन्ह के साथ अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। वही वरिष्ठ पत्रकार जीनियस प्रैस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव रवीन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार वसीम अख्तर वरिष्ठ पत्रकार ओम जी द्विवेदी और नवोदित पत्रकारों को भी सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की गई। इसके बाद संघ की ओर से आमंत्रित अतिथियों और कार्यक्रम में सहभगिता करने वाले सैकड़ों पत्रकारों को स्वल्पाहार कराया गया। इस दौरान जिले और क्षेत्र के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।