बिजली चेकिंग अभियान की टीम के साथ हुई मारपीट
![]()
फतेहपुर- औग कस्बे में शनिवार को दोपहर बाद बिजली चोरी की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी अंशुल कुमार शर्मा के नेतृत्व में गए अवर अभियंता विजय कुमार गौतम 33/11 केवी दर्ज दुर्गागंज , प्रमोद कुमार टीजी–2 , निविदा कर्मी ऋतिक कुमार , नारायण , धनंजय , रामकिशोर , शिवसागर सहित पूरी टीम ने कस्बे स्थित गड़वा निवासी विद्युत उपभोक्ता संतोष कुमार पुत्र स्व0 रामबली का कनेक्शन चेक किया , जिसमें परिसर में मीटर से पहले केबिल कटकर विद्युत चोरी पाई गई। इन्हीं के पड़ोस में शिवकुमार पटेल की केबल चेक करने के लिए कहा गया तो उपभोक्ता ने गाली गलौज किया ईंट पत्थर चलाए तथा तीन लोगों ने आकर लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी सभी को प्राण बचाकर भागना पड़ा किंतु इसी बीच निविदा कर्मी हमलावरों के बीच फंस गए जिनकी जमकर पिटाई हुई।
उपरोक्त आरोपों के साथ एसडीओ अंशुल कुमार शर्मा ने थाने में एफआईआर हेतु लिखित तहरीर दी है चार बजे तक थाने में बकेवर , बिन्दकी रोड चौडगरा , देवमई ,बिन्दकी आदि विद्युत उपग्रहों से अधिकारी व कर्मचारी आ गए फतेहपुर से अधिशाषी अभियन्ता भी आए , जिनका कहना था कि यदि एफआईआर दर्ज न की गई तो यहीं थाना परिसर में धरना दिया जाएगा। ज्ञात हो कि तहरीर के साथ मारपीट का वीडियो भी संलग्न दर्शाया गया है।
बताया जाता है कि बिजली चेकिंग दस्ते के साथ मारपीट करने वाले लोग सामान्य नहीं हैं ,इस परिवार के ऊपर कई विधायक व एक मंत्री का आशीर्वाद है । इस परिवार को लोग भाजपा नेता का परिवार कहते हैं।थाना प्रभारी विद्या यादव ने बताया की तहरीर के मिली कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Oct 30 2023, 17:48