सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग से किया नामांकन दाखिल

दुर्ग-   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नामांकन भरने के लिए दुर्ग के जिला कलेक्ट्रेट पहुंचें. कागजी दस्तावेज से पहले कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन भी हुआ. अपने राजनैतिक गुरु दाऊ वासुदेव चंद्राकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर नामांकन भरा. मालवीय नगर चौक से रैली की शक्ल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आये।

सीएम भूपेश बघेल के नामांकन के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत समेत दुर्ग जिले के सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया। हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- भूपेश बघेल और राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के गजनी है

धमतरी-  गजनी फिल्म में हीरो को भूलने की बीमारी होती है, वैसी ही भूलने की बीमारी भूपेश बघेल और राहुल गांधी को है।दोनों छत्तीसगढ़ के गजनी हैं। पांच साल पहले जो बोले थे, उसको भूल गए हैं। अपने ही न्याय के वादे को भूल गए हैं और नया नारा लेकर इस बार के चुनाव में जनता को बेवकूफ बनाने के लिए आ रहे हैं। यह बात महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 30 अक्टूबर को धमतरी के गोशाला मैदान में आयोजित भाजपा की सभा को संबोधित करते हुए कही।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव के समय एक गांव में कांग्रेस के नेता गए। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि गांव में पुलिया बना दूंगा। एक व्यक्ति ने खड़े होकर कहा कि गांव में न नदी है और नाला, तो पुलिया कहां बनाएंगे। तब वह नेता बोला कि नदी और नाला भी बना दूंगा। झूठ बोलने का ओलंपिक रखा जाए तो कांग्रेस को गोल्ड मेडल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सारा पैसा धान खरीदी में मोदी जी भेज रहे हैं और कांग्रेस की सरकार श्रेय ले रही है।

उसके बाद भी खरीदी केंद्र से धान गायब हो जाता है। इस चुनाव में कांग्रेस चार से पांच हजार रुपये समर्थन मूल्य देने की घोषणा भी कर सकती है, लेकिन भरोसा नहीं करना है। आरोप लगाया कि होलोग्राम लगाकर हजारों करोड़ की शराब बेचकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शराब घोटाला किया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब तक हरे वाले गांधी जी का दर्शन नहीं होता, तब तक कोयले का ट्रक आगे नहीं बढ़ता है। इन्होंने कोयले में हाथ कल किया है। आप लोग इनका मुंह काला इस चुनाव में करें।

कांग्रेस नेताओं के बेटा-बेटी अचानक से हो जाते हैं होशियार

नौकरियों में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए कहां की कांग्रेस के नेताओं के बेटा-बेटी अचानक से होशियार हो जाते हैं और नौकरी की लिस्ट में नाम आता है। यहां नौकरियों में घोटाला हो रहा है। सिफारिश से नौकरियां मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार नक्सलियों की मदद लेने की कोशिश कर रही है। यह सरकार प्रदेश ही नहीं देश के लिए भी खतरा पैदा कर रही है, इसलिए सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

मोदी के कार्यकाल में आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी

उन्होंने कहा कि पूरा देश मोदी के साथ चल रहा है, तो छत्तीसगढ़ को भी मोदी के साथ चलना पड़ेगा। मोदी के कार्यकाल में आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी। आदिवासी महिला को देश का सर्वोच्च स्थान मिला। यह बदलाव हुआ है। मजबूत भारत बन रहा है। विश्व की 10 वीं बड़ी अर्थव्यवस्था से भारत आज पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है। आने वाले समय में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

मुख्यमंत्री बघेल दुर्ग से भरेंगे नामांकन : पत्नी मुक्तेश्वरी ने किया तिलक, सीएम ने पोस्ट की तस्वीरें, लिखा

दुर्ग-  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। आज अंतिम दिन होने की वजह से भाजपा, कांग्रेस सहित बाकी दलों के सभी प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे। सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग में नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम करीबन 11.00 बजे दुर्ग कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे। दोपहर 1 बजे जालबंधा के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रियंका गांधी के साथ आज आमसभा में सीएम बघेल शामिल होने वाले हैं। दोपहर 3.15 बजे बिलासपुर में भी आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.30 बजे सीएम अपने निवास पर लौंट आएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है कि- हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था. आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूँ. मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया. आप सबका प्यार मेरा संबल है. छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूँ।

टीएस सिंहदेव को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस, भाजपा के आलोक दुबे ने की थी शिकायत

अंबिकापुर-    अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग तथा विकास कार्यो की उपलब्धियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में उपयोग करने के कारण यह नोटिस जारी की गई है।

भाजपा के आलोक दुबे ने वीडियो और इंटरनेट मीडिया के अपलोड पोस्ट के साथ भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपकर सिंहदेव पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया था। इसी शिकायत के आधार पर अंबिकापुर की रिटर्निंग आफिसर पूजा बंसल ने नोटिस जारी कर जबाब मांगा हैं।

आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किये जाने के संबंध में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर के इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा अंबिकापुर ने बताया कि आवेदक आलोक दुबे की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है।

आलोक दुबे ने शिकायत की थी कि सिंहदेव आधिकारिक इंटरनेट मीडिया फेसबुक अकाउंट में बिना अनुमति स्वास्थ्य विभाग एवं अंबिकापुर मेडिकल कालेज, चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय सुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया गया है। साथ ही शासकीय योजना के प्रचार में चुनाव चिन्ह प्रदर्शित किया गया है।

विकास कार्यों को लेकर भी चुनाव चिन्ह के साथ इंटरनेट मीडिया में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जो आचार संहिता का उल्लंघन है। रिटर्निंग आफिसर पूजा बंसल ने नोटिस में कहा है कि विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर में आदर्श आचार संहिता नौ अक्टूबर 2023 से लागू है, परंतु पार्टी का चुनाव चिन्ह का प्रयोग करते हुए व्यक्तिगत उपलब्धियों को दर्शाने के लिए शासकीय संस्था का प्रयोग किया गया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। प्रत्याशी को एक दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनूप मेहता ने टीएस सिंहदेव को जारी नोटिस को लेकर कहा है कि भाजपा पार्षद आलोक दुबे द्वारा उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के प्रति राजनीतिक द्वेषवश एवं दुर्भावना के कारण निरंतर उनके विरुद्ध आधारहीन और अनर्गल आरोप लगा कर शिकायत की जाती है। निर्वाचन आयोग के समक्ष उनके द्वारा की गई शिकायत इसी की एक कड़ी का हिस्सा है। हमने इसका जवाब निर्वाचन आयोग को दे दिया है। हाल ही में भाजपा पार्षद को उपमुख्यमंत्री के विरुद्ध आधारहीन शिकायतों में उच्च न्यायालय से मुंह की खानी पड़ी है।

कांग्रेस अगर सब्सिडी देती है तो उसे रेवड़ी कहते हैं, और अगर भाजपा दे तो उसपर कुछ नहीं : पी चिदंबरम

रायपुर-  कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम आज छग दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। चिदंबरम ने सरकार की घोषनाओं और बीजेपी के आरोपों पर कहा कांग्रेस अगर सब्सिडी देती है तो उसे रेवड़ी कहते हैं अगर वो देते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन कोई और पार्टी दे तो वो रेवाड़ी हो जाती है, बीजेपी ने खुद कई राज्यों में घोषणा की है। गैस सिलेंडर की घोषणा रेवाड़ी नहीं है क्या? चिदंबरम हम राज्यों की समस्याओं पर बात कर रहे हैं, ऐसा कोई मॉडल नहीं जो पूरे देश मे लागू किया जाएगा, सिर्फ एक ही आदमी है जो वन मॉडल वन राशन कार्ड की बात करते हैं वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैं ऐसा नहीं मानता, हर राज्य की अपनी समस्याएं हो सकती है उसके आधार पर काम होना चाहिए।

जातिगत जनगणना का करें समर्थन

जातिगत जनगणना को लेकर कहा बिना आंकड़ों के आरक्षण दे सकते हैं? अगर आप आरक्षण को सर्मथन दे रहे थे तो आपको जातिगत जनगणना का भी समर्थन करना होगा। बिना आंकड़ो को कैसे आरक्षण दिया जा सकता है। यह कैसे साफ़ होगा की किस वर्ग के लोग ज्यादा हैं और किस वर्ग के कम?

भाजपा हमारी कॉपी कर रही है

बीजेपी ने अब तक कोई घोषणा नहीं की है और लगातार कांग्रेस की घोषणाओं पर सवाल उठा रही है इसको लेकर चिदंबरम ने कहा परीक्षा में एक छात्र कॉपी लिखता है, एक छात्र उसको कॉपी करता है लेकिन जो पहले लिखता है और अच्छा लिखता है वो पास हो जाता है। भाजपा हमारी कॉपी कर रही है। जो अच्छा परीक्षा देगा वो पास करेगा, हमें पता है हम अच्छा परीक्षा देंगे, इसलिए पास करेंगे।

छत्तीसगढ़ में हुआ विकास

छत्तीसगढ़ और यहां की कांग्रेस सरकार को लेकर चिदंबरम ने कहा यहां की सरकार अच्छा काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में पर कैपिटल इनकम 50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति बढ़ा है। भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल के अंत में, कृषि गहरे संकट में थी। मई 2003 से नवंबर 2018 के बीच, हजारों किसानों ने अपनी जान ले ली। 2017 में, सरकार ने 21 जिलों की 96 तहसीलों में सूखे की घोषणा की, लेकिन किसानों को फसल बीमा योजना के तहत वादा की गई राशि नहीं मिल पाई। भाजपा सरकार वादे के मुताबिक एमएसपी देने में भी विफल रही।

कांग्रेस पार्टी ने अब तक की हैं ये घोषणाएं

1. सरकार द्वारा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी। 2. बकाया कृषि ऋण माफ किये जायेंगे। 3. कांग्रेस सरकार जातीय जनगणना कराएगी। 4. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 17.50 परिवारों को आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। 5. तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रू. वार्षिक प्रोत्साहन देगी। 6. लघु वन उपज के एमएसपी में सरकार आने पर प्रति किलो 10 रुपये. बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की। 7. KG से PG तक सरकारी स्कूल-कॉलेजों में कोई फीस नहीं। 8. भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में मिलने वाली राशि 7000 रू. में 3000 रू. को बढ़ोत्तरी कर 10000 रू. प्रतिवर्ष दिया जायेगा। 9. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थय सहायता के तहत गरीब वर्ग के हितग्राहियों को अब 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक मुफ्त ईलाज की सुविधा तथा अन्य सभी लोगो को 50 हजार से बढ़कार 5 लाख तक मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलेगी।

छत्‍तीसगढ़ के इन नौ सीटों पर कांग्रेस के किले में सेंध लगाने भाजपा ने बनाई खास योजना, छह पर उतारे नए प्रत्‍याशी

रायपुर-   भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों तक शासन किया मगर प्रदेश की नौ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर भाजपा को एक बार भी जीत हासिल नहीं हुई। वर्ष 2000 में राज्य के गठन के बाद से अब तक जिन नौ सीटों में भाजपा हारती रही है। इनमें सीतापुर, पाली-तानाखार, मरवाही, मोहला-मानपुर और कोंटा जो कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष चार खरसिया, कोरबा, कोटा और जैजैपुर - सामान्य निर्वाचन क्षेत्र हैं। मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद भाजपा राज्य में 2003, 2008 और 2013 में लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीती और क्रमशः 50, 50 और 49 सीटें हासिल कर सरकार बनाई।

पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतकर डा. रमन सिंह सरकार की बढ़त रोक दी थी। भाजपा की सीटें सिमट 15 पर आ गईं। भाजपा ने उन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर विशेष ध्यान दिया है जिन पर वह कभी नहीं जीती है। इस बार यहां छह सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। दावा किया जा रहा है कि भाजपा यहां जीतेगी। भाजपा सांसद और पार्टी की चुनाव अभियान समिति के संयोजक संतोष पांडेय ने कहा कि जो भी सीटें हम नहीं जीत पाए थे। इस बार हमने ऐसे प्रत्याशी खड़े किए हैं। भाजपा के पक्ष में परिणाम आएगा।

कांग्रेस इन सीटों पर नहीं जीत पाई

भाजपा की तरह, कांग्रेस को अभी भी तीन सीटों - रायपुर दक्षिण, वैशाली नगर और बेलतरा पर जीत हासिल करना बाकी है, जो राज्य के गठन के बाद 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थीं।

कोंटा: राज्य के उद्योग मंत्री कवासी लखमा पांच बार के विधायक हैं। नक्सल प्रभावित कोंटा सीट पर 1998 से अजेय हैं। भाजपा ने यहां नए चेहरे सोयम मुक्का को मैदान में उतारा है। इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस, भाजपा और सीपीआइ के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है। 2018 के चुनाव में लखमा को 31,933 वोट मिले, जबकि भाजपा के धनीराम बारसे और सीपीआई के मनीष कुंजाम को क्रमशः 25,224 वोट और 24,549 वोट मिले।

सीतापुर: सरगुजा संभाग से मंत्री अमरजीत भगत राज्य गठन के बाद से ही सीतापुर निर्वाचन क्षेत्र से जीतते रहे हैं। यहां भाजपा ने सीआरपीएफ से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल हुए राम कुमार टोप्पो (33) को उम्मीदवार बनाया है।

खरसिया: कांग्रेस सरकार के मंत्री उमेश पटेल, खरसिया सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। न केवल राज्य के गठन के बाद से, बल्कि 1977 में मध्य प्रदेश के हिस्से के रूप में अस्तित्व में आने के बाद से यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है। 2013 में बस्तर में झीरम घाटी नक्सली हमले में मारे गए तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष व उमेश पटेल के पिता नंद कुमार पटेल इस सीट से पांच बार चुने गए थे। खरसिया से बीजेपी ने नए चेहरे महेश साहू को

मरवाही: 2018 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) मरवाही सीट से जीती थीं। 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद कांग्रेस सरकार के पहले मुख्यमंत्री बने अजीत जोगी ने 2001 में मरवाही से उपचुनाव जीता। बाद में उन्होंने 2003 और 2008 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में यह सीट जीती। 2013 में, उनके बेटे अमित जोगी ने मरवाही से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा और 2018 में अजीत जोगी अपने नवगठित संगठन जेसीसी (जे) के टिकट पर यहां से मैदान में उतरे और जीत हासिल की। हालांकि 2020 में अजीत जोगी की मृत्यु के कारण उपचुनाव में कांग्रेस ने इस निर्वाचन क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया। मरवाही से भाजपा ने प्रणव कुमार मरपच्ची को मैदान में उतारा है।

पाली-तानाखार: इस सीट पर भाजपा ने राम दयाल उइके को मैदान में उतारा है। उइके 1998 में मारवाही सीट से भाजपा विधायक के रूप में चुने गए थे, बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने अजीत जोगी के छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद विधानसभा में उनके प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने को अपनी सीट खाली कर दी थी। कांग्रेस ने दुलेश्वरी सिदार को मैदान में उतारा है।

कोरबा: बघेल सरकार के मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा निर्वाचन क्षेत्र में 2008 से अजेय हैं। भाजपा ने पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन को मैदान में उतारा है।

जैजैपुर: इस सीट पर वर्तमान में दो बार के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक केशव चंद्रा के पास है। कांग्रेस ने अपने जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बालेश्वर साहू और भाजपा ने अपने जिला इकाई प्रमुख कृष्णकांत चंद्रा को मैदान में उतारा है।

मोहला-मानपुर: इस सीट पर कांग्रेस ने निवर्तमान विधायक इंद्रशाह मंडावी को मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व विधायक संजीव शाह भाजपा की ओर से मैदान में हैं।

कोटा: अजीत जोगी की पत्नी रेणू जोगी ने 2006 में कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मृत्यु के बाद कोटा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने 2008 और 2013 के चुनावों में सीट जीती और 2018 में जेसीसी (जे) के उम्मीदवार के रूप में चौथी बार सीट जीती। भाजपा ने कोटा नए चेहरे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को उतारा है।

कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत का नाम अंकित सामान जब्त

अंबिकापुर-   सरगुजा जिले में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने सामग्री बांटी जा रही है। शुक्रवार की रात अंबिकापुर विधानसभा के लटोरी में भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल के नाम लिखे झोले में शाल जब्ती की कार्रवाई की गई थी। शनिवार की रात सीतापुर के आदर्शनगर स्थित कांग्रेस नेता के गोदाम के अलावा राधापुर के एक गोदाम से भारी मात्रा में छाता, साड़ी,स्पोर्ट्स शूज, टी शर्ट, हाफ पैंट और खेल सामग्री जब्ती की कार्रवाई की गई है। छाता में सीतापुर के कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का नाम लिखा हुआ था। ये सारी सामग्रियां मतदाताओं को वितरित करने के लिए संग्रहित कर रखी गई थी। इसके अलावा एक छोटे मालवाहक में भी सामान बरामद किया गया है। जिले में उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। राजनैतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता ही एक-दूसरे की शिकायत निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों से कर रहे हैं।इससे सामग्री जब्ती करने में सहूलियत भी मिल रही है।

विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने वालों कारणों जैसे राशि, सामग्री का वितरण, नशीले पदार्थ का परिवहन और वितरण को रोकने के लिए जिले में फ्लाइंग स्क्वायड दल, स्टेटिक सर्विलेंस टीम सहित विभिन्न दल गठित किए गए हैं, जो निर्वाचन अवधि में इन सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं। इसी कड़ी में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात सीतापुर के अदर्शनगर में कार्रवाई की गई। यहां एक कांग्रेसी नेता के गोदाम में सामग्री भण्डारित कर रखने की शिकायत मिली थी। टीम जब वहां पहुंची तो गोदाम से सामान लेकर मालवाहक वाहन निकल रही थी। टीम को देखकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।ग्राम सीतापुर आदर्श नगर में फ्लाइंग स्क्वायड दल द्वारा 384 नग छाता, सहित टी शर्ट, हाफ पैंट और खेल सामग्री और एक वाहन जब्त किया गया।

इस सामग्री में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का नाम अंकित मिला। एफएसटी दल द्वारा जब्त की गई सामग्री का पंचनामा बनाते हुए रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित की गई और सामग्री थाना प्रभारी सीतापुर को सुपुर्द किया गया। इसी तरह शिकायत परफ्लाइंग स्क्वायड दल द्वारा एक्शन लेते हुए आदर्शनगर स्थित गोदाम से साड़ी 1640 नग, स्पोर्ट्स शूज 555 नग, और चांदनी 70 नग जब्त किया गया। जांच के दौरान गोदाम में रखे सामग्री का बिल मौके पर संदेहास्पद पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। एक अन्य शिकायत में ग्राम राधापुर, बेरियर पारा में स्थित गोदाम से धोती और खाना बनाने का सेट जब्त किया गया। जब्त किए गए सामग्री को थाना प्रभारी सीतापुर की सुपुर्दगी में दिया गया। ये सभी सामान मतदाताओं को वितरित करने के लिए रखा गया था। कांग्रेस प्रत्याशी का नाम अंकित होने से सामग्री भी उन्हीं के समर्थकों द्वारा मंगाकर रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।

चुनाव में जीत के लिए अपना रहे हर हथकंडे

आदिवासी बहुल उत्तर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडे अपना रहे हैं। प्रशासनिक टीम द्वारा लगातार सामग्री जब्ती से स्पष्ट है कि मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशी उन्हें सामग्री वितरित करने का प्रयास कर रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही कई प्रत्याशियों ने मतदाताओं को सामग्री वितरित कर दी थी। कई प्रत्याशी ऐसे थे जिन्होंने बड़ी मात्रा में सामग्रियां मंगा कर रखी हैं लेकिन निगरानी बढ़ जाने से सामग्रियों का वितरण नहीं हो पा रहा है। गांव में राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी सतर्क हो गए हैं। कहीं से भी सूचना मिल रही है तो तत्काल शिकायत अधिकारियों से की जा रही है। इसका फायदा सामग्रियों की जब्ती में मिल रहा है।

इस सीजन में छाता का क्या उपयोग

फ्लाइंग स्क्वायड दल द्वारा बड़ी संख्या में छाता भी जब्त किया गया है। छत में कांग्रेस प्रत्याशी व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का नाम लिखा हुआ है। जब्त सामग्रियों को लेकर इंटरनेट मीडिया में पोस्ट भी प्रसारित हो रहे हैं कि ठंड के इस सीजन में आखिर छाता का क्या काम? इसके पहले सरगुजा जिले में नकद राशि के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बड़ी खेप भी बरामद की जा चुकी है।

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- इनकी बात की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हमारी जो गारंटी है उसका भरोसा पूरा छत्तीसगढ़ करता है…

राजनांदगांव-    भूपेश बघेल ने आज शहर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच साल पहले राहुल गांधी आए थे राजनांदगांव, यहीं से घोषणा पत्र जारी हुआ था. कल राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर और फरसगांव में महत्वपूर्ण घोषणा की थी. सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले ही मान चुकी है जीतना नहीं है, इसलिए वो घोषणा पत्र जारी नहीं कर रहे हैं.

सीएम ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चिटफंड घोटाला को बढ़ावा दिया, कार्यालय खोले. कमीशनखोरी भी 15 साल में खूब हुई. हम अमित शाह से कहना चाहते हैं, वो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाने की बात कहते हैं, रमन सिंह ने 15 साल छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया, इसलिए पहले उन्हीं पर कार्रवाई करें. 2018 से पहले रमन सिंह ने यहां सबको गरीब बनाने का काम किया. जितनी खदान है उसको उद्योगपतियों को दे दिया.

भाजपा के लोग, केंद्र सरकार, राज्य सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है. यहां की खदान सभी छत्तीसगढ़ियों की है. सीएम भूपेश ने जनता से कहा कि छत्तीसगढ़ को बचाना है तो उसके लिए केवल कांग्रेस पार्टी ही है. हमने जो घोषणाएं की थी वो सब काम हुआ है. हमने 2500 रुपये बोनस की बात कही थी, अब हमने बढ़ाकर 2640 कर दिया है.

आज फिर से समय आ गया है चुनाव का, अब नारा लगाओ अब की बार 75 पार. पूरे राजनांदगांव में एक ही भाजपा की सीट बच गई थी, अब इसे भी जीतना है. आज हमें लड़ाई लड़ना है. ये डबल इंजन की सरकार अपने आप को बताते हैं, मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब धान का बोनस मिलता था, जब से डबल इंजन की सरकार आई बोनस बंद कर दिया गया. मैनें बोनस के लिए प्रधानमंत्री मोदी को प्रतिबंध हटाने के लिए चिट्ठी लिखी थी. जैसे ही प्रतिबंध हटेगा हमारी सरकार सभी का दो साल का बचा हुआ बोनस देगी.

कांग्रेस पार्टी किसानों को पैसा देने का काम करती है, उनकी उपज का दाम देती है, कर्ज माफ करती है, लेकिन भाजपा ने साढ़े 14 लाख करोड़ का कर्जा उद्योगपतियों का माफ कर दिया. रमन सिंह कभी 2100 रुपये देने की बात कही थी, इनकी बात की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हमारी जो गारंटी है उसका भरोसा पूरा छत्तीसगढ़ करता है. जो हमने कहा, जो वादा हमारे नेता ने किया कि ये काम करना है, निश्चित मानिए वो काम छत्तीसगढ़ में होगा.

पिछली बार जैसे इस बार भी दोहराया दिया जुमला; धान के कटोरे को लूट रही कांग्रेस : नड्डा

डोंगरगढ़-   छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने राजनांदगांव में बीजेपी की विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त करने के वादे पर हमला बोला। नड्डा ने कहा- पिछले चुनाव में भी यही बातें कही गई थीं, लेकिन उसे पूरा नहीं कर सके तो इस बार भी जुमला दोहरा दिया।

डोंगरगढ़ ठेलकाडीह में आयोजित सभा में नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सारे चुनावी वादे चुनावी जुमले होते हैं। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और उस धान के कटोरे को पांच साल से कांग्रेस लूट रही है। उन्होनें कहा कि बीजेपी रिपोर्ट कार्ड की सरकार है। हम जो कहतें है वो तो करते ही हैं, साथ ही जो नहीं कहते उसे भी कर के दिखाते हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- कल चंद्रग्रहण लगा था, लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले पांच सालों से ग्रहण लगा हुआ है और वो ग्रहण कांग्रेस है। जिसने 5 सालों से प्रदेश का विकास रोक रखा है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने जब भी राज किया सिर्फ अपने बारे में सोचा, लेकिन बीजेपी ने जनता का सोचा।

’13 सौ करोड़ का गोबर घोटाला किया’

नड्डा ने कहा कि इन्होंने गौ माता तक को नहीं छोड़ा। गोबर खरीदी की आड़ में 1300 करोड़ रुपए के गोबर घोटाले कर डाले। नड्डा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 14 लाख 80 हजार आवास स्वीकृत किए। लेकिन भूपेश सरकार ने 12 लाख आवास बनने नहीं दिए।

‘भूपेश सरकार घोटालों की सरकार’

जे पी नड्डा ने कहा- भूपेश सरकार घोटालों की सरकार है। प्रदेश की विधवा महिलाओं को पेंशन नहीं दिया। 2161 करोड़ रुपए का शराब घोटाला, पांच हजार करोड़ का चावल घोटाला और 540 करोड़ का कोयला घोटाला किया। उन्होंने DMF घोटालों का भी जिक्र किया।

‘बदलबो कांग्रेस के सरकार ल’ का नारा

बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा- केंद्र ने छत्तीसगढ़ में 35 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया। जल जीवन मिशन के जरिए 23 लाख महिलाओं को नल कनेक्शन और 34 लाख 55 हजार महिलाओं को शौचालय बनाकर दिए। उन्होंने मंच से बदलबो कांग्रेस के सरकार ल का नारा भी लगाया।

राजनांदगांव में राहुल गांधी ने की बड़ी घोषणा, भूमिहीन मजदूरों को मिलेंगे 10 हजार, गरीब वर्ग को 10 लाख तक का फ्री इलाज

रायपुर-   दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए राहुल गांधी ने राजनांदगांव में बड़ी घोषणा की हैं। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना में मिलने वाली राशि को 7000 रुपए प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 10,000 रुपए प्रतिवर्ष किया जाएगा। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को अब 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर अब 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विधानसभा को भेदकर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने कांग्रेस ने राजनांदगांव विधानसभा में एक विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया। इस चुनावी सभा को संबोधित करने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पहुंचे। वही इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर भाजपा शासन काल का बकाया 2 वर्ष का बोनस किसानों को दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि हम किसानों का कर्ज माफ कर रहे हैं और केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने साढे़ 14 लख रुपए उद्योगपतियों का माफ किया है। वहीं इस आमसभा में भूपेश बघेल ने कहा कि पांच साल पहले राहुल गांधी आए थे राजनांदगांव, यहीं से घोषणा पत्र जारी हुआ था. कल राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर और फरसगांव में महत्वपूर्ण घोषणा की थी. सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले ही मान चुकी है जीतना नहीं है, इसलिए वो घोषणा पत्र जारी नहीं कर रहे हैं।

सीएम ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चिटफंड घोटाला को बढ़ावा दिया, कार्यालय खोले. कमीशनखोरी भी 15 साल में खूब हुई. हम अमित शाह से कहना चाहते हैं, वो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाने की बात कहते हैं, रमन सिंह ने 15 साल छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया, इसलिए पहले उन्हीं पर कार्रवाई करें. 2018 से पहले रमन सिंह ने यहां सबको गरीब बनाने का काम किया. जितनी खदान है उसको उद्योगपतियों को दे दिया।

वहीं इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ की जनता से किसानों का कर्जा माफ का वादा किया था। जिसे पूरा किया है। हमने 2500 रूपये क्विंटल धान लेने का वादा किया था, उससे आगे निकलकर हमने धान खरीदा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम इसी 3 हजार तक ले जाएंगे। रहुल गांधी ने कहा कि किसान न्याय योजना से किसान और मजदूरों को लाभ पहुंचा है। प्रदेश में दोबारा सरकार आने पर 7 हजार की जगह मजदूर किसानों को 10 हजार रूपये देंगे। यहां किसानी के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव आया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा स्कूल और अस्पताल को प्राईवेटाईज कर रही है। जातिगत जनगणना की आवश्यकता को लेकर राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 90 आईएएस लोग हिन्दुस्तान की सरकार चलाते हैं, ये लोग योजना बनाते है निर्णय लेते है। इन अफसरों में भी आदिवासी दलित अफसरों की बराबर भागीदारी होनी चाहिए। इसलिए जाती जनगणना की जरूरत है। वहीं स्वास्थ बीमा योजना के तहत पांच लाख की राशि बढ़ाकर 10 लाख करने का वादा किया है।

राजनांदगांव शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस कांग्रेस की चुनावी सभा में बड़ी संख्या में तीन जिलों की 6 विधानसभा से लोग शामिल हुए। इस दौरान मंच पर उपस्थित नेताओं ने जनता से कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की।