कांग्रेस अगर सब्सिडी देती है तो उसे रेवड़ी कहते हैं, और अगर भाजपा दे तो उसपर कुछ नहीं : पी चिदंबरम
रायपुर- कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम आज छग दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। चिदंबरम ने सरकार की घोषनाओं और बीजेपी के आरोपों पर कहा कांग्रेस अगर सब्सिडी देती है तो उसे रेवड़ी कहते हैं अगर वो देते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन कोई और पार्टी दे तो वो रेवाड़ी हो जाती है, बीजेपी ने खुद कई राज्यों में घोषणा की है। गैस सिलेंडर की घोषणा रेवाड़ी नहीं है क्या? चिदंबरम हम राज्यों की समस्याओं पर बात कर रहे हैं, ऐसा कोई मॉडल नहीं जो पूरे देश मे लागू किया जाएगा, सिर्फ एक ही आदमी है जो वन मॉडल वन राशन कार्ड की बात करते हैं वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैं ऐसा नहीं मानता, हर राज्य की अपनी समस्याएं हो सकती है उसके आधार पर काम होना चाहिए।
जातिगत जनगणना का करें समर्थन
जातिगत जनगणना को लेकर कहा बिना आंकड़ों के आरक्षण दे सकते हैं? अगर आप आरक्षण को सर्मथन दे रहे थे तो आपको जातिगत जनगणना का भी समर्थन करना होगा। बिना आंकड़ो को कैसे आरक्षण दिया जा सकता है। यह कैसे साफ़ होगा की किस वर्ग के लोग ज्यादा हैं और किस वर्ग के कम?
भाजपा हमारी कॉपी कर रही है
बीजेपी ने अब तक कोई घोषणा नहीं की है और लगातार कांग्रेस की घोषणाओं पर सवाल उठा रही है इसको लेकर चिदंबरम ने कहा परीक्षा में एक छात्र कॉपी लिखता है, एक छात्र उसको कॉपी करता है लेकिन जो पहले लिखता है और अच्छा लिखता है वो पास हो जाता है। भाजपा हमारी कॉपी कर रही है। जो अच्छा परीक्षा देगा वो पास करेगा, हमें पता है हम अच्छा परीक्षा देंगे, इसलिए पास करेंगे।
छत्तीसगढ़ में हुआ विकास
छत्तीसगढ़ और यहां की कांग्रेस सरकार को लेकर चिदंबरम ने कहा यहां की सरकार अच्छा काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में पर कैपिटल इनकम 50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति बढ़ा है। भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल के अंत में, कृषि गहरे संकट में थी। मई 2003 से नवंबर 2018 के बीच, हजारों किसानों ने अपनी जान ले ली। 2017 में, सरकार ने 21 जिलों की 96 तहसीलों में सूखे की घोषणा की, लेकिन किसानों को फसल बीमा योजना के तहत वादा की गई राशि नहीं मिल पाई। भाजपा सरकार वादे के मुताबिक एमएसपी देने में भी विफल रही।
कांग्रेस पार्टी ने अब तक की हैं ये घोषणाएं
1. सरकार द्वारा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी। 2. बकाया कृषि ऋण माफ किये जायेंगे। 3. कांग्रेस सरकार जातीय जनगणना कराएगी। 4. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 17.50 परिवारों को आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। 5. तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रू. वार्षिक प्रोत्साहन देगी। 6. लघु वन उपज के एमएसपी में सरकार आने पर प्रति किलो 10 रुपये. बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की। 7. KG से PG तक सरकारी स्कूल-कॉलेजों में कोई फीस नहीं। 8. भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में मिलने वाली राशि 7000 रू. में 3000 रू. को बढ़ोत्तरी कर 10000 रू. प्रतिवर्ष दिया जायेगा। 9. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थय सहायता के तहत गरीब वर्ग के हितग्राहियों को अब 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक मुफ्त ईलाज की सुविधा तथा अन्य सभी लोगो को 50 हजार से बढ़कार 5 लाख तक मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलेगी।
Oct 30 2023, 12:35