*नैनो यूरिया के तरफ से कार्यक्रम का किया गया आयोजन, किसानों को किया गया जागरूक*
बूढ़नपुर (आजमगढ़) विकाश खण्ड कोयलसा स्थित जनता खाद भंडार पर कानपुर फर्टिलाइजर केमिकल लिमिटेड द्वारा चांद छाप यूरिया द्वारा नैनो यूरिया ड्रोन द्वारा फसलों पर छिड़काव करने हेतू प्रचार प्रसार किया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में गोपाल शर्मा, दीपक शाह रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज खेती करने के लिए नई नई तकनीकी आ गई है। हम अपने फसलों में उतना ही खाद का उपयोग करें जितनी की जरूरत है। ज्यादा रासायनिक खाद का उपयोग करने से जहा फसलों पर प्रभाव पड़ता है। वही दुसरी तरफ लोगो का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।
हम लोगो की सोच है कि कम लागत में हर किसान तक इस नई तकनीकी को पहुंचाया जा सके। सब तक ड्रोन कैमरा पहुंच सके। ताकि हर किसान कम लागत में इसका लाभ उठा सकें। आज कल सब लोग अपने खेतों में ज्यादा से ज्यादा रासायनिक खाद का उपयोग कर रहे हैं। किसानो को इन रासायनिक खाद के दुष्प्रभाव के बारे में पता नहीं है। कि इसका फसलों पर क्या प्रभाव पड़ता है। हम लोग को खेती में इसका कितना उपयोग करना चाहिए। इस के लिए हम सबको जागरुक होना होगा। इस मौके पर नदीम, अख्तर, अजय कुमार मिश्र, पप्पू सिंह, त्रिवेणी पाण्डे, सोनू पाण्डे,अतुल जालान, अजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Oct 29 2023, 19:08