*पडौली का मेला हुआ सकुशल सम्पन्न, दुर्व्यवस्था से लोगों को होना पड़ा दो- चार*
गोरखपुर, गोला क्षेत्र के ग्राम सभा बरईपुरा उर्फ पड़ौली स्थित आनन्द विद्या पीठ इण्टर कालेज के पीछे बाग में शनिवार को असत्य पर सत्य के विजय का पर्व दशहरा मेला का आयोजन पूर्णिमा के दिन मेला के आयोजक मेला समिति के अध्यक्ष लोकनाथ पाण्डेय की देख रेख में सम्पन्न हुआ।मेले में उमड़ी भीड़ ने मेला के निमित्त जगह भरपूर उपलब्ध न होने के कारण दर्शको को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। अंत मे रावण के पुतला का दहन हुआ।पुतला दहन होते ही सत्य की जय हो असत्य का नाश हो इस नारे के साथ पूरा मेला प्रांगड़ गूंज उठा।
प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र का सुप्रसिद्ध पडौली का मेला सैकड़ो बर्षो के इतिहास को जीवंत रखते हुए शनिवार को सम्पन्न हुआ ।राम रावण का घोर युद्ध संग्राम हुआ। राम के बाणों से रावण का अंत होते ही रावण रूपी बने पुतले का दहन हुआ।और राम के जयकारों के साथ पूरा परिसर गूंज उठा। स्थानीय मेला होने के कारण गांव व क्षेत्र से लोगो की अपार भीड़मेला देखने के लिए उमड़ पड़ी। मेला परिसर में उमड़ी भीड़ के सामने मेला में आये ब्यवसायियो का दिखना दूभर हो गया।दुकानदार उमड़ी भीड़ से पूरी त्रस्त दिखे ।
मेला में समान बेचने के उद्देश्य से गए लोग समान की बिक्री भरपूर न हों पाने के कारण घर मायूस होकर लौटे। मेले में उमड़ी भीड़ की आपेक्षा मेला परिसर की जमीन ऊंट के मुंह मे जीरा के रूप में दिखी। पुलिस प्रशासन भी शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए मौजूद दिखा। सब कुछ के बाद मेले में उमड़ी भीड़ ने मेले की ब्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया। मेला दर्शको को कहना था कि पडौली का मेला सुप्रसिद्ध मेला है ।मेला के लिए आयोजको द्वारा जो स्थान चयन किया गया वह बहुत ही कम रहा।जिससे मेले में आने वाले दर्शको को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
Oct 29 2023, 17:41