*रूद्रपुर खजनी की शिक्षिका अलीगढ़ में सम्मानित,प्रदेश स्तरीय शैक्षणिक आयोजन में मिला सम्मान*
खजनी गोरखपुर।रूद्रपुर ग्रामसभा की मूल निवासी खजनी बीआरसी कार्यालय परिसर में स्थित कंपोजिट स्कूल में कार्यरत शिक्षिका सुषमा त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ और मिशन शिक्षण संवाद उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक प्रादेशिक शिक्षक समागम के आयोजन में अलीगढ़ में सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय शैक्षिक समागम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे शिक्षक इसमें सम्मिलित हुए।
गोरखपुर जिले से इस कार्यशाला के लिए कुल 5 शिक्षक पहुंचे थे। खजनी में स्थित कंपोजिट विद्यालय रूद्रपुर की सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत सुषमा त्रिपाठी भी इस समागम में शामिल हुईं तथा उनके द्वारा अपने विद्यालय में किए गए शैक्षिक उन्नयन के कार्यों का शानदार प्रस्तुतीकरण भी किया गया। जिसकी वहां पर उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों के द्वारा बेहद सराहना की गई। शिक्षिका सुषमा त्रिपाठी के शानदार प्रस्तुतिकरण पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह तथा अलीगढ़ जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के द्वारा शिक्षिका को उनकी शानदार प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि सुषमा त्रिपाठी के द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के प्रसार के लिए लंबे समय से काम किया जा रहा है। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए
राष्ट्रीय,प्रदेश और जिले स्तर पर पहले भी दर्जनों बार सम्मानित किया जा चुका है। कोरोना काल में भी उन्होंने व्हाट्स एप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़े रहकर बच्चों में शिक्षा के प्रति स्वाभाविक रूचि को निखारने का कार्य किया था।
सम्मान मिलने पर सुषमा त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वे नियमित शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें नैतिक शिक्षा,खेल,ललित कलाओं नाटक,एकांकी,कविताएं,गीत,प्रेरक कहानियों, चित्र कथाओं,चित्रकला आदि विभिन्न माध्यमों से निरंतर शिक्षा को रूचिकर और बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने पर विशेष जोर देती हैं। यद्यपि इसमें समय अधिक लगता है किंतु इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े देश प्रदेश में अपना और क्षेत्र का नाम रौशन करें यही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।
Oct 29 2023, 16:31