*नगर पंचायत गोला पर डूडा में कार्यरत कर्मियों द्वारा पीएम आवास दिलाने का चल रहा खेल, स्थानीय लोगों में आक्रोश*
गोरखपुर। देश के प्रधानमंत्री व सूबे के मुखिया का स्पष्ट निर्देश है कि सभी को आवास मुहैया कराया जाय। कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न होने पाय। इस क्रम में जनपद के दक्षिणांचल में स्थित 19 वार्डो को समेटे जिले की दूसरे नम्बर की नगर पंचायत गोला पर डूडा बिभाग में कार्यरत कर्मियों का पी एम आवास में बड़ा खेल चल रहा है। पात्र होते हुए व्यक्ति को आवास तब तक नही मिल सकता जब तक डूडा कर्मियों की उनके ऊपर मेहरवानी नही होगी। डूडा कर्मियों का आशिर्वाद लेने के लिए हर वार्डो में डूडा कर्मियों के चहेते लगे हुए है।
इस व्यवस्था से लोगों भारी असन्तोष व्याप्त है ।नगर वासियों का कहना है कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत यदि आवास लेना है तो धन सरकार का होते हुए मेहरबानी डूडा कर्मियों का होना चाहिए। नगर पंचायत गोला केअनुसार डूडा कर्मियों के कार्य प्रणाली पर यक्ष प्रश्न खड़ा कर दिया है। आवास का फार्म वही कम्प्यूटर में फीड होगा। जिस फार्म पर डूडा कर्मियों की मेहरबानी होगी। अन्यथा फार्म बंडल बांधकर ठंडे बस्ते में हमेशा के लिए पड़ जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गोला के सभी वार्डो में जरूरत मंद पात्र व्यक्तियों को शासन के निर्देशानुसार पी एम आवास मुहैया कराया जा रहा है।आवास फार्म फीडिंग व जांच पड़ताल के लिए डूडा कर्मियों को लगाया गया है । यह डूडा कर्मी वार्ड के सभासदों द्वारा दिये गए फार्म को फीड कर जांच पड़ताल कर शासन द्वारा आवास के लिए धन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है। लेकिन सभासदों के अतिरिक्त डूडा कर्मियों के चहेते वार्डो में लगे हुए है।
स्थिति इस कदर आ गयी है डूडा कर्मियों के चहेतों से अगर सम्पर्क हो गया गया तो डूडा कर्मियों की मेहरवानी बन जा रही है और उनका आवास स्वीकृत होकर धन खाते में आ जा रहा है ।अन्यथा आवास के लिए नगर पंचायत से लेकर सभासद के दरवाजे पर चक्कर काटने के बाद भी आवास का सपना पूरा होना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इस व्यवस्था से आम जनों में भारी असन्तोष व्याप्त है। जब इस प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी गोला से जानने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल अनरीचेबल मिला।इस प्रकरण पर जब पी ओ डूडा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
Oct 29 2023, 15:47