आज झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा धनबाद के 20 परीक्षा केंद्रों पर रही है

धनबाद. झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन जिला के 20 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को तीन शिफ्ट में किया गया है। सभी केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक प्रथम शिफ्ट, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 तक द्वितीय शिफ्ट और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक तृतीय शिफ्ट की परीक्षा होगी।

 परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह सेन्टर ऑब्जर्वर के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा 12 गश्ती दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तथा परीक्षा केंद्रों के लिए उड़न दस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

 साथ-साथ पांच सुरक्षित दंडाधिकारी व पांच स्टैटिक दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

धनबाद, बलियापुर स्थित सुरंगा तालाब का मुखिया ने करायी निजी खर्चे से सफाई

बलियापुर. सुरुंगा पंचायत के मुखिया विजय कालिंदी व सतीश महतो ने निजी खर्च से सुरुंगा बड़ा तालाब की सफाई शुक्रवार से शुरू करायी. 

सफाई कार्य में 20 मजदूर लगे हैं. मुखिया ने कहा कि बड़ा तालाब में जलकुंभियों से भर गया है. इससे ग्रामीणों को नहाने-धोने में दिक्कत हो रही थी. 10 दिनों में पूरे तालाब की सफाई करायी जायेगी. मौके पर चंडीचरण देव, समरेश देव, प्रेम बाउरी, विकास महतो, महावीर कुंभकार, अशोक बाउरी, रतन सिंह, रजनीकांत, विजय रवानी, संजीव सिंह, गोपाल बाउरी, रामानंद सिंह आदि थे.

धनबाद: बीसीसीएल के बाघमारा स्थित ब्लॉक दो के मुहानों को प्रबंधन ने किया बंद


बाघमारा. ब्लॉक दो प्रबंधन ने शुक्रवार को सीआइएसएफ क्यूआरटी एवं बाघमारा पुलिस की मौजूदगी में कोयला चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाया. 

अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग फेस पर पडुवाभीठा बस्ती के पास अवैध खदानों की भराई करने के साथ ट्रेंच कटिंग कराकर अवैध रास्ते को बंद कराया. सिक्युरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन ने बताया कि आउटसोर्सिंग फेस के अगल- बगल में कई अवैध रास्ता कोयला चोर द्वारा बनाया गया है, जिसे बंद कर दिया गया है.

 साथ ही, माइंस के बगल में ट्रेंच कटिंग भी की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माइंस में प्रवेश न कर सके. मौके पर सीआइएसएफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, सअनि मंदीप सिंह, सुनील कुमार रवानी आदि थे.

टुंडी के नवपदस्थापित सीओ ने किया पदभार ग्रहण,पूर्व सीओ ने किया स्वागत

धनबाद: पूर्वी टुंडी. टुंडी के नये अंचलाधिकारी रवि कुमार ने शुक्रवार को यहां पदभार ग्रहण किया. पूर्वी टुंडी के सीओ देवराज गुप्ता ने रवि कुमार का स्वागत किया और उन्हें पदभार सौंपा. मौके पर अंचल कार्यालय के कर्मी मौजूद थे. 

विदित हो कि टुंडी के पूर्व सीओ एजाज अंसारी के तबादले के बाद टुंडी सीओ का अतिरिक्त प्रभार पूर्वी टुंडी सीओ के पास था.

झामुमो नेता के पिता और कालाडाबर पंचायत के मुकिया के ससुर का निधन, शोक

बरवापूर्व. कालाडाबर पंचायत की मुखिया सावित्री टुडू के ससुर 70 वर्षीय लखीराम सोरेन का निधन गुरुवार की रात हृदय गति रुक जाने से हो गया. वह इसीएल से सेवानिवृत्त थे. कई महीनों से बीमार चल रहे थे.

 धनबाद: शुक्रवार को मृतक के पुत्र झामुमो नेता प्राण चंद सोरेन व जयपति सोरेन ने पिता का अंतिम संस्कार किया. इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, अरुणव सरकार, बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष पारस हांसदा ,पूर्व मुखिया बबलू मंडल, मुखिया शांतिराम रजवार आदि लोगों ने पहुंचकर सांत्वना दी और शोक जताया.

धनबाद में शहरी क्षेत्र से हटाई गईं सहियाएं को अब तक नहीं किया गया बहाल, क्षुब्ध सहियाएं करेंगी उग्र आंदोलन

धनबाद : जिले के शहरी क्षेत्र से हटाई गईं सहियाओं को अब तक बहाल नहीं किया गया है. इससे क्षुब्ध सहियाओं ने उग्र आंदोलन करने का फैसला लिया है. ज्ञात हो कि बीते एक माह से सहियाएं सिविल सर्जन कार्यालय के सामने धरना दे रही थीं.

उनके आंदोलन को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और राज्य चिकित्सा संघ का भी समर्थन मिला था।

धरना के बाद भी सरकार व प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई. इससे नाराज सहियाओं ने उग्र आंदोलन करने की घोषणा की हैं।

सहियाओं का कहना है कि यदि एक सप्ताह में उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन करने को बाध्य होंगी. इधर, राज्य चिकित्सा संघ ने भी सहियाओं के आंदोलन का समर्थन किया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य भर में अर्बन क्षेत्र की कई सहियों का कार्य से हटा दिया गया था. सहियाओं ने दोबारा काम पर रखने के लिए सीएस से लेकर मुख्यालय तक से गुहार लगाई थी. उनकी बहाली के लिए विभागीय निर्देश भी आया, इसके ब बावजूद हटाई गईं सहियाओं की वापसी नहीं हुई।

पूजा में दिल्ली से आने जाने वाले यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण आसनसोल,धनबाद होते हुए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन,

(झा.डेस्क)

 धनबाद। आसनसोल से आनंदविहार टर्मिनस नई दिल्ली तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। रेलवे ने दोनों ओर से दो-दो फेरे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

 धनबाद होकर चलने वाली यह ट्रैन आसनसोल से 27 अक्टूबर और आनंद विहार से 28 अक्टूबर तक चलेगी।

दिल्ली की ट्रेनों में पूजा के बाद वापसी को लेकर लंबी प्रतीक्षा के कारण रेलवे ने लिया यह निर्णय

दिल्ली की ट्रेनों में पूजा के बाद वापसी को लेकर लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। नियमित ट्रेनों की तुलना में किराया अधिक चुकाना होगा। यह ट्रेन वाराणसी और कानपुर में ट्रेनों के अत्यधिक दबाव के कारण इन दोनों स्टेशनों से होकर नहीं गुजरेंगी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय और गोविंदपुरी होकर चलेगी। 

22 कोच वाली इस ट्रेन में पैंट्री कार भी होगी

इस ट्रेन में जनरल के तीन, स्लीपर के आठ, थर्ड एसी के छह और सेकेंड एसी के दो कोच जुड़ेंगे। साथ ही पावर कार, लगेज यान और पैंट्री कार भी जुड़ेगा। स्पेशल ट्रेनों में आम तौर पर पैंट्री कार नहीं जुड़ते हैं। दिल्ली की ट्रेन में यह सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

धनबाद-एर्नाकुलम के बीच भी चलेगी जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन

धनबाद से एर्नाकुलम के बीच 27 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। धनबाद से सुबह छह बजे खुलकर बोकारो, रांची, राउरकेला, काटपाडी और कोयंबटूर होकर 29 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे पर एर्नाकुलम पहुंचेगी। जनरल कोच में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर 20 अक्टूबर को एर्नाकुलम से धनबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चली थी।

अब दक्षिण भारत वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। 22 कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन में केवल जनरल डब्बे होंगे। धनबाद के साथ गिरिडीह, जामताड़ा समेत संताल के अन्य भागों में रहने वाले कामगार इस ट्रेन से वापसी कर सकेंगे।

धनबाद: बीसीसीएल कर्मी की पत्नी ने कर ली फांसी लगाकर आत्महत्या,पति जे साथ अनबन रहने का भी है चर्चा, पुलिस कर रही है जांच

(झा. डेस्क)

धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र में कोल कर्मी अनिल कुमार रत्नाकर की 42 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे मुराइडीह श्रमिक कालोनी में बीसीसीएल आवास संख्या 975 में रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।

 मृतका के पति अनिल रत्नाकर ने बताया कि रात को खाना खाकर घर के सभी सदस्य सो गये थे। सुबह उठने पर घर के आंगन में अनार के पेड़ से पत्नी को झुलता हुआ देखा। मृतका का एक बेटा और एक बेटी बालिग है। दोनों प्लस टू करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं। 

मृतका का परिवार बिहार के वैशाली जिले का रहनेवाला है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का दांपत्य जीन ठीक नहीं था। जबकि पति का कहना है कि पिंकी मानसिक तनाव में रहती थी।

धनबाद: आज बाबूलाल मरांडी पहुंचेंगे बाघमारा,करेंगे एक सभा को संबोधित

धनबाद : आज पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बाघमारा आयेंगे। यहां वे पोलो ग्राउंड में लोगों को संबोधित करेंगे। 

बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस सभा में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। 

उल्लेखनीय है संकल्प यात्रा का समापन 28 अक्तूबर को रांची में होना है। इस यात्रा को आज बाघमारा के माथाबांध फुटबॉल ग्राउंड से शुरू होकर बाघमारा पोलो ग्राउंड तक जायेगी। 

इस दौरान भाजपा नेता शत्रुघ्न महतो , बच्चू कुमार राय ,अनिल उपाध्याय , गोर चंद बाउरी ,धनेश्वर महतो ,महेश पासवान ,सूरजदेव मिश्रा , जितेश रजवार ,बिनोद सिंह ,भुट्टका यादव ,भरत शर्मा भी मौजूद थे।

धनबाद: 24 वें नगर आयुक्त के रूप में रवि राज शर्मा ने धनबाद नगर निगम का पदभार संभाला

धनबाद : धनबाद नगर निगम कार्यालय में बुधवार को 24 वें नगर आयुक्त के रूप में रवि राज शर्मा ने पदभार ग्रहण किया. जबकि 23वें नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने पदभार सौंपा.

 नए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि नगर निगम का पहली प्राथमिकता होगा. "स्वच्छ धनबाद स्वस्थ धनबाद" एवं आम नागरिकों से नगर निगम के प्रति सहयोग की अपेक्षा करने की अपील की जाती है. 

नगर निगम के प्रति अपना पूर्ण रूप से सहयोग करें धनबाद नगर निगम आपकी सेवा में हमेशा आपके साथ है. जबकि नए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा कि धनबाद को मैं अच्छी से भारी भांति जानता हूं क्योंकि पहले का कार्य क्षेत्र अलग था लेकिन इस बार कार्य क्षेत्र अलग है निश्चित तौर पर नगर निगम को अच्छी बुलंदी पर ले जाने का सफल प्रयास करेंगे.

 पुराने नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि धनबाद नगर निगम गंदगी के पायदान से काफी

उठकर साफ एवं स्वच्छ सुंदर शहर के रूप में अच्छे पायदान की लिस्ट में शामिल हुआ है. क्योंकि धनबाद नगर निगम बहुत ही बड़ा मिलेनियम सिटी है यहां की नागरिकों को नगर निगम का सहयोग करना चाहिए तो निश्चित तौर पर नगर निगम स्वच्छ धनबाद स्वस्थ धनबाद की पायदान काफी तेजी ये छलांग लगाएंगे ऐसा विश्वास है।