पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम ने देखने और सुनने वाले के दिल को छू लिया : सुरेश शर्मा

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रेडियो के माध्यम से देशवासियों के साथ मन की बात की। बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता सुरेश शर्मा ने बूथ नम्बर 45 पर इस कार्यक्रम को अपने समर्थकों के साथ पीएम के मन की बात सुनी। 

सुनने के बाद उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेठ भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने की ओर अग्रसर है। खादी से लेकर लोकल फ़ॉर वोकल की परिकल्पना साकार हो रहा है। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से नरेंद्र मोदी देश के सभी सामाजिक पहलुओं पर चर्चा कर देश के युवाओं के एक अवसर प्रदान कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा खासकर लोकल बनाये गए सामानों की खरीदारी का आह्वान इस दिवाली में छोटे छोटे कारीगरों के लिये आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर टिकट जांच के दौरान यात्री और टीटीई के बीच मारपीट

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल यात्रियों ने टीटीई की धुनाई कर दी. मारपीट में टीटीई का जख्मी हो गया जिसे आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही मारपीट की सूचना पर मौके पर आरपीएफ और जीआरपी पहुंची और मामला शांत करवाया. बताया गया की मारपीट करने वालो में 4 लोग थे. 

बताया गया की ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची और यात्री ट्रेन से उतर कर बाहर निकलने लगे। इसी बीच टीटीई रजनीकांत टिकट जांच के लिए प्लेटफार्म पर पहुंचे. इसी दौरान कुछ यात्री बाहर आ रहे थे, जिनसे टिकट मांगा गया और धीरे धीरे मामला इतना बढ़ गया की मारपीट शुरू हो गया, इसी मारपीट में टीटीई जख्मी हो गए. इधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी.

5 नवम्बर को अमित शाह की जनसभा : महिलाओ की भागीदारी पर BJP ने दिया जोर

मुजफ्फरपुर : 5 नवम्बर को बिहार के मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होना है, जहा उनका जनसभा है, और इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए मुजफ्फरपुर भाजपा कमिटी और प्रदेश कमिटी लगातार बैठक कर कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर रहे है. इसी करी में शनिवार को मुजफ्फरपुर भाजपा कमिटी ने बैठक की।

इस बैठक के माध्यम से केंद्र की सरकार द्वारा महिलाओ के हित में चलाए जा रहे योजनाओं पर भी जोर दिया गया साथ ही भाजपा महिला कमिटी की कई सदस्यों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही पांच नवंबर को होने वाली जनसभा में महिलाओ की मुख्य भागीदारी हो इस पर भी जोर दिया गया.

लोकसभा 2024 चुनाव की तैयारी में भाजपा अभी से पूरी तरह जुट चुकी है. यही वजह है बिहारे के कई जिलों में अमित शाह जनसभा कर चुके है वही अब मुजफ्फरपुर में जनसभा होने को है इसको लेकर भाजपा तैयारी में जुटी है.

दरअसल भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा 5 नवम्बर को मुजफ्फरपुर में होने वाले अमित शाह के जनसभा महिलाओं की विशेष भागीदारी को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में जुट गई है।

 इसको लेकर मुजफ्फरपुर में एक बैठक का आयोजित की गई जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, BJP महिला मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता , महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष राशि खत्री सहित अन्य मौजूद रहे.

जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के द्वारा आज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ

मुजफ्फरपुर: कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के द्वारा आज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के खेल प्रांगण में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के कर कमल द्वारा किया गया। 

साथ में जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार भी गरिमामयी उपस्थिति रही ।

 जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों से कहा कि खेल आपसी समन्वय टीम भावना सहयोग और तनाव मुक्त रहने का सशक्त जरिया है । जैसा की कबड्डी फुटबॉल जैसे खेल का आयोजन विशेष तौर पर ऐसी भावना को निर्मित करती है । 

उन्होंने जिला में खेल के प्रति अपने और प्रशासन की सकारात्मक पहल को भी गिनाया उन्होंने कहा कि इनडोर स्टेडियम खेल स्टेडियम और एकलव्य खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है जिससे खेल का वातावरण और भी बढ़िया होगा उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देकर उद्घोषणा कर खेल का शुभारंभ किया मौके पर प्रचार एल एस महाविद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश राय भी उपस्थित थे। 

मार्च पास्ट ,गुब्बारे को हवा में और सेंट जोसेफ स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल के बच्चे के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इस उद्घाटन समारोह की मुख्य विशेषता रही।

मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीदों की मिट्टी को 270 अमृत कलश दिल्ली के लिए हुआ रवाना

मुजफ्फरपुर: केंद्र सरकार के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के तहत देश अलग अलग राज्यों से शहीदों के गांव की मिट्टी को कलश में लेकर राजधानी ट्रेन से दिल्ली ले जाया जा रहा है, इसी दौरान असम से राजधानी ट्रेन चलकर मुजफ्फरपुर पहुंची जहा स्वेंस्वकों के द्वारा मुजफ्फरपुर से भी शहीदों के गांव की मिट्टी कलश में लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

आपको बता दें की मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीदों की मिट्टी को 270 अमृत कलश में लेकर राजधानी ट्रेन से नई दिल्ली ले जा रही, इस दौरान असम से आए स्वयंसेवकों ने इसे गौरव का क्षण बताया. साथ ही केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया.

बिहार राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष अश्वमेघ देवी दो दिवसीय मुजफ्फरपुर के दौरे पर, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक

बिहार में महिलाओं की समस्या के निपटारा के लिए बिहार राज्य महिला आयोग बहुत ही गंभीर है जल्द से जल्द उनके मामले को निपटारे के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। 

यह बातें बिहार राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष अश्वमेघ देवी समेत चार सदस्यीय सदस्यीय महिला टीम के साथ दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक के बाद कल पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही

उन्होंने कहा कि महिला उत्प्रीरण से संबंधित बिहार में 10000 से अधिक केस लंबित है जिसमें मुजफ्फरपुर में 340 केस लंबित है सभी मामलों का कैंप लगाकर निपटारा किया जा रहा है इसमें ज्यादातर मामले जमीनी विवाद घरेलू विवाद से जुड़े हुए हैं

उन्होंने पीड़ित महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी थानों में महिला हेल्पलाइन खुला हुआ है अगर वहां भी समाधान नहीं होता है तो पटना स्थित राज्य महिला आयोग में आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं

तीन दिवसीय सेमीनार का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर 27 अक्‍टूबर 2023 रानी लक्ष्‍मीबाई महिला विकास समिति, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, रामदयालु नगर, मुजफ्फरपुर, बिहार के तत्‍वाधान में भारतीय पुनर्वास परिषद् भारत सरकार, नई दिल्‍ली से मान्‍यता प्राप्‍त ‘’प्रीपेरेशन ऑफ टी.एल.एम. असेसमेंट एवं टीचींग एण्‍ड इन्‍फॉरमेशन एण्‍ड कॉम्निकेशन टेक्‍नोलॉजी’’ विषय पर आज दिनांक 27अक्‍टूबर 2023 को सुबह 11 बजे से तीन दिवसीय सी.आर.ई. (सतत पुनर्वास शिक्षा) राष्‍ट्रीय स्‍तर सेमिना का आरंभ किया गया।

यह सेमिनार 29 अक्‍टूबर 2023 तक चलेगी।

इस कार्यक्रम का आयोजन कराने का मुख्‍य उद्देश्‍य आर.सी.आई. से रजि० प्रोफेशनल, विशेष शिक्षक, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ को समय समय पर उनके ज्ञान का उन्‍नयन करना है।

शुभारम्‍भ मुख्‍य अतिथि :-

डॉ० धर्मेन्‍द्र कुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ) एवं श्री राजेश कुमार रौशन (समाजसेवी भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य) ,

कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर श्रीमति उषा मनाकी द्वारा दीप प्रज्‍वल्लित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

मौके पर संतोष कुमार सिन्‍हा (टे‍क्‍निकल), श्री सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (ट्रेनर), लक्ष्‍मी कान्‍त कुमार (विशेष शिक्षक), 

संदीप कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ) ,

श्री लालू तुरहा (प्रोग्राम मैनेजर), मीरा कुमारी साथ ही रिसोर्स पर्शन श्री शिव कुमार बैठा (ट्रेनर), वि‍वेक सक्‍सेना (ऑडियोलॉजिस्‍ट), एवं सैकड़ो प्रोफेशनल, विशेष शिक्षक, रिसोर्स पर्सन, खेल प्रशिक्षक, डॉक्‍टर, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ उपस्थित थे।

आज के राष्‍ट्रीय स्‍तर सेमिनार में मुख्‍य अतिथि एवं वक्‍ता ने भारत में दिव्‍यांगजनों के लिए ‍शिक्षा में शिक्षण सामग्री अधिगम का महत्‍व, मनोरंजन, पुनर्वास एवं सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के महत्‍व के बारे में बताया गया।

आज के राष्‍ट्रीय स्‍तर के सेमिनार में केशव कुमार, ज्‍योति कुमारी, गुडि़या कुमारी, शंकर कुमार, वैष्‍नवी, दिप्‍ती कुमारी, रेखा कुमारी, अंजु कुमारी, सृष्टि कुमारी, प्रिंस कुमार, एवं सैंकड़ो प्राफेशनल, डॉकटर, ऑडियोलॉजिस्‍ट, दिव्‍यांजन विशेषज्ञो आदि ने भाग लिया।

आज के वेबीनार का संचालन संतोष कुमार सिन्‍हा एवं धन्‍यवाद ज्ञापन लालु तुरहा के द्वारा किया गया।

मुजफ्फरपुर को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस एक विशेष टीम बनाकर पूरे शहर में चलाया जा रहा है अभियान,18 लोगों की हुई गिरफ्तारी

बिहार के मुजफ्फरपुर को नशा मुक्त करने के लिए स्मैकियों और उसके माफियाओं सप्लायरों का मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार कमर तोड़ रही हैं , 

 पुलिस एक विशेष टीम बनाकर पूरे शहर में एक अभियान चला रही है जिसके तहत 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज रही हैं और इस मामले में खास अनुसंधान पुलिस कर रही हैं ताकि स्मैक के बड़े माफियाओं तक पहुँच सके 

सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अवधेश दीक्षित ने बताया कि काजीमोहहम्मदपुर थाना क्षेत्र सहित कई जगहों पर छापेमारी कर इन्हें दबोचा गया है , 

 गिरफ्तार किए गए लोगों में महिला के साथ पुरूष भी इस धंधे में संलिप्त है

जनसंघ व भाजपा के संस्थापकों में से एक अयोध्या प्रसाद का निधन, बीजेपी एंव आरएसएस मे शोक की लहर

मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे, RSS के स्वयंसेवक,जनसंघ से लेकर भाजपा मे आजीवन सक्रिय रहने वाले अयोध्या प्रसाद का निधन होगया है। 

अयोध्या प्रसाद ने अपने मुजफ्फरपुर गोला रोड आवास पर अंतिम सांस ली।

इधर उनके निधन की खबर मिलते ही बीजेपी और आरएसएस मे शोक का लहर व्याप्त है।

उनके निधन पर सांसद अजय निषाद, भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, भाजपा नेता पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, भाजपा नेता मनीष कुमार, भाजपा के सह मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार , भोला चौधरी चौधरी, BJP नेता भगवानलाल महतो आदि ने शोक जताया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में विधवा महिला के मांग में जबरन सिंदूर डाल और सिर मुंडवा पूरे गांव में घुमाया, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर : जिले करजा थाना क्षेत्र के गबसरा में एक विधवा की मांग में जबरन सिंदूर डाल देने व सिर मुड़वा कर गांव में अभद्रता पूर्वक घुमाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित द्वारा करजा थाने में आवेदन देकर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। 

पीड़िता द्वारा थाने में दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि बीते 20 अक्टूबर को गांव के देवेन्द्र माझी द्वारा जबरन उसके मांग में सिंदूर डाल दिया गया। जब उसने उसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की। वही उसे गांव से निकलने का निर्देश दिया। 

जब उसने निर्देश नहीं माना तो आरोपियों द्वारा उसका सिर मुडवा कर अभद्र तरीके से गांव में घुमाया गया। वही उसके सास को भी प्रताड़ित करते हुए गांव से निकलने का फरमान जारी किया जा रहा है। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी