दांत की स्वच्छता सेहत के लिए बहुत जरूरी है- डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल
गोरखपुर- दांत की गंदगी बहुत सारी बीमारियों को जन्म देती है। स्वच्छता से जहां दांत मजबूत होते हैं वहीं मुख के अंदर बीमारियों का खतरा नहीं रहता है।
बातें डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ने कही। वह रविवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज तिलौरा में पायरिया मुक्त अभियान कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रों में अक्सर बुरी लत जल्दी अपना घर बना लेती है। वह तंबाकू, पान मसाला सिगरेट, बीड़ी, गुल दंत मंजन,शराब, गुटका, गांजा जैसी नशा युक्त पदार्थ के शिकार बन जाते हैं। किसी प्रकार की नशा से हमें बचना होगा तभी सेहत ठीक रह सकता है।
डाक्टर मल्ल द्वारा तंबाकू से मुख में होने वाली बहुत सी बीमारियों के बारे में बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार ने कहा कि मनुष्य के जीवन में दांत दो बार आते हैं। दूध का दांत तो कुछ महीनों के लिए होता है । परंतु उसके बाद आने वाले दांत जीवन पर्यन्त रहते हैं। छोटे बच्चों को अक्सर ब्रश की अपेक्षा दातुन बेहतर होता है। टूथपेस्ट को यदि उंगलियों के माध्यम से दांत पर घिसने से फायदा होता है । वयस्क व्यक्ति को अक्सर एक ही ब्रश को कई-कई महीने उपयोग नहीं करना चाहिए। इसकी अपेक्षा उंगली से करना दांत के लिए लाभप्रद होता है । वरना एक ब्रश के उपयोग से घाव बन जाते हैं। उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुनील धर दुबे, राजपूत, रवीन्द्र यादव, विजेन्द्र मिश्रा, बरसा, अजीत धर दूबे, संदीप कुमार, गगन सिंह राजपूत, पंकज ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।
Oct 28 2023, 19:36