झामुमो नेता के पिता और कालाडाबर पंचायत के मुकिया के ससुर का निधन, शोक

Image 2Image 3Image 4Image 5

बरवापूर्व. कालाडाबर पंचायत की मुखिया सावित्री टुडू के ससुर 70 वर्षीय लखीराम सोरेन का निधन गुरुवार की रात हृदय गति रुक जाने से हो गया. वह इसीएल से सेवानिवृत्त थे. कई महीनों से बीमार चल रहे थे.

 धनबाद: शुक्रवार को मृतक के पुत्र झामुमो नेता प्राण चंद सोरेन व जयपति सोरेन ने पिता का अंतिम संस्कार किया. इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, अरुणव सरकार, बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष पारस हांसदा ,पूर्व मुखिया बबलू मंडल, मुखिया शांतिराम रजवार आदि लोगों ने पहुंचकर सांत्वना दी और शोक जताया.

धनबाद में शहरी क्षेत्र से हटाई गईं सहियाएं को अब तक नहीं किया गया बहाल, क्षुब्ध सहियाएं करेंगी उग्र आंदोलन

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : जिले के शहरी क्षेत्र से हटाई गईं सहियाओं को अब तक बहाल नहीं किया गया है. इससे क्षुब्ध सहियाओं ने उग्र आंदोलन करने का फैसला लिया है. ज्ञात हो कि बीते एक माह से सहियाएं सिविल सर्जन कार्यालय के सामने धरना दे रही थीं.

उनके आंदोलन को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और राज्य चिकित्सा संघ का भी समर्थन मिला था।

धरना के बाद भी सरकार व प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई. इससे नाराज सहियाओं ने उग्र आंदोलन करने की घोषणा की हैं।

सहियाओं का कहना है कि यदि एक सप्ताह में उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन करने को बाध्य होंगी. इधर, राज्य चिकित्सा संघ ने भी सहियाओं के आंदोलन का समर्थन किया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य भर में अर्बन क्षेत्र की कई सहियों का कार्य से हटा दिया गया था. सहियाओं ने दोबारा काम पर रखने के लिए सीएस से लेकर मुख्यालय तक से गुहार लगाई थी. उनकी बहाली के लिए विभागीय निर्देश भी आया, इसके ब बावजूद हटाई गईं सहियाओं की वापसी नहीं हुई।

पूजा में दिल्ली से आने जाने वाले यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण आसनसोल,धनबाद होते हुए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन,

Image 2Image 3Image 4Image 5

(झा.डेस्क)

 धनबाद। आसनसोल से आनंदविहार टर्मिनस नई दिल्ली तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। रेलवे ने दोनों ओर से दो-दो फेरे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

 धनबाद होकर चलने वाली यह ट्रैन आसनसोल से 27 अक्टूबर और आनंद विहार से 28 अक्टूबर तक चलेगी।

दिल्ली की ट्रेनों में पूजा के बाद वापसी को लेकर लंबी प्रतीक्षा के कारण रेलवे ने लिया यह निर्णय

दिल्ली की ट्रेनों में पूजा के बाद वापसी को लेकर लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। नियमित ट्रेनों की तुलना में किराया अधिक चुकाना होगा। यह ट्रेन वाराणसी और कानपुर में ट्रेनों के अत्यधिक दबाव के कारण इन दोनों स्टेशनों से होकर नहीं गुजरेंगी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय और गोविंदपुरी होकर चलेगी। 

22 कोच वाली इस ट्रेन में पैंट्री कार भी होगी

इस ट्रेन में जनरल के तीन, स्लीपर के आठ, थर्ड एसी के छह और सेकेंड एसी के दो कोच जुड़ेंगे। साथ ही पावर कार, लगेज यान और पैंट्री कार भी जुड़ेगा। स्पेशल ट्रेनों में आम तौर पर पैंट्री कार नहीं जुड़ते हैं। दिल्ली की ट्रेन में यह सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

धनबाद-एर्नाकुलम के बीच भी चलेगी जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन

धनबाद से एर्नाकुलम के बीच 27 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। धनबाद से सुबह छह बजे खुलकर बोकारो, रांची, राउरकेला, काटपाडी और कोयंबटूर होकर 29 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे पर एर्नाकुलम पहुंचेगी। जनरल कोच में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर 20 अक्टूबर को एर्नाकुलम से धनबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चली थी।

अब दक्षिण भारत वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। 22 कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन में केवल जनरल डब्बे होंगे। धनबाद के साथ गिरिडीह, जामताड़ा समेत संताल के अन्य भागों में रहने वाले कामगार इस ट्रेन से वापसी कर सकेंगे।

धनबाद: बीसीसीएल कर्मी की पत्नी ने कर ली फांसी लगाकर आत्महत्या,पति जे साथ अनबन रहने का भी है चर्चा, पुलिस कर रही है जांच

(झा. डेस्क)

धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र में कोल कर्मी अनिल कुमार रत्नाकर की 42 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे मुराइडीह श्रमिक कालोनी में बीसीसीएल आवास संख्या 975 में रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

 मृतका के पति अनिल रत्नाकर ने बताया कि रात को खाना खाकर घर के सभी सदस्य सो गये थे। सुबह उठने पर घर के आंगन में अनार के पेड़ से पत्नी को झुलता हुआ देखा। मृतका का एक बेटा और एक बेटी बालिग है। दोनों प्लस टू करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं। 

मृतका का परिवार बिहार के वैशाली जिले का रहनेवाला है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का दांपत्य जीन ठीक नहीं था। जबकि पति का कहना है कि पिंकी मानसिक तनाव में रहती थी।

धनबाद: आज बाबूलाल मरांडी पहुंचेंगे बाघमारा,करेंगे एक सभा को संबोधित

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : आज पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बाघमारा आयेंगे। यहां वे पोलो ग्राउंड में लोगों को संबोधित करेंगे। 

बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस सभा में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। 

उल्लेखनीय है संकल्प यात्रा का समापन 28 अक्तूबर को रांची में होना है। इस यात्रा को आज बाघमारा के माथाबांध फुटबॉल ग्राउंड से शुरू होकर बाघमारा पोलो ग्राउंड तक जायेगी। 

इस दौरान भाजपा नेता शत्रुघ्न महतो , बच्चू कुमार राय ,अनिल उपाध्याय , गोर चंद बाउरी ,धनेश्वर महतो ,महेश पासवान ,सूरजदेव मिश्रा , जितेश रजवार ,बिनोद सिंह ,भुट्टका यादव ,भरत शर्मा भी मौजूद थे।

धनबाद: 24 वें नगर आयुक्त के रूप में रवि राज शर्मा ने धनबाद नगर निगम का पदभार संभाला

धनबाद : धनबाद नगर निगम कार्यालय में बुधवार को 24 वें नगर आयुक्त के रूप में रवि राज शर्मा ने पदभार ग्रहण किया. जबकि 23वें नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने पदभार सौंपा.

Image 2Image 3Image 4Image 5

 नए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि नगर निगम का पहली प्राथमिकता होगा. "स्वच्छ धनबाद स्वस्थ धनबाद" एवं आम नागरिकों से नगर निगम के प्रति सहयोग की अपेक्षा करने की अपील की जाती है. 

नगर निगम के प्रति अपना पूर्ण रूप से सहयोग करें धनबाद नगर निगम आपकी सेवा में हमेशा आपके साथ है. जबकि नए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा कि धनबाद को मैं अच्छी से भारी भांति जानता हूं क्योंकि पहले का कार्य क्षेत्र अलग था लेकिन इस बार कार्य क्षेत्र अलग है निश्चित तौर पर नगर निगम को अच्छी बुलंदी पर ले जाने का सफल प्रयास करेंगे.

 पुराने नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि धनबाद नगर निगम गंदगी के पायदान से काफी

उठकर साफ एवं स्वच्छ सुंदर शहर के रूप में अच्छे पायदान की लिस्ट में शामिल हुआ है. क्योंकि धनबाद नगर निगम बहुत ही बड़ा मिलेनियम सिटी है यहां की नागरिकों को नगर निगम का सहयोग करना चाहिए तो निश्चित तौर पर नगर निगम स्वच्छ धनबाद स्वस्थ धनबाद की पायदान काफी तेजी ये छलांग लगाएंगे ऐसा विश्वास है।

दुर्गा पूजा के विसर्जन को देखते हुए धनबाद के इन इलाकों में शाम 4 से रात 10 बजे तक बाधित रहेगी बिजली

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: दुर्गा पूजा के विसर्जन को देखते हुए धनबाद के कई इलाकों में बिजली बाधित रहेगी. खासकर उन इलाकों में, जिससे होकर विसर्जन जुलूस निकलेगा. जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उसकी पूरी सूची इस प्रकार है:-

11 केवी शंकर नगर फीडर (संध्या 5 से रात्रि 10)

11 केवी सरायढेला फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

11 केवी बैंकमोड़ फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

11 केवी लोकल गोधर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

11 केवी बरमसिया फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

11 केवी हीरापुर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

11 केवी सीएमआरएस फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

11 केवी दामोदरपुर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

11 केवी कोलकुसमा फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

11 केवी मुरली नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

11 केवी कार्मिक नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

11 केवी सहयोगी नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

11 केवी न्यू कार्मिक नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

11 केवी कुसुम विहार फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

11 केवी सुबाला हाइलैंड फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

11 केवी पुटकी फीडर (संध्या 3 से रात्रि 10)

धनबाद:रावण दहन को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ कि बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने विजयादशमी के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले रावण दहन तथा मूर्ति विसर्जन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रावण दहन को लेकर उपायुक्त ने सभी आयोजन स्थल के पास हाई स्पीड ट्रैफिक को कंट्रोल करने, एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने, रावण दहन स्थलों पर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उपयुक्त ने प्रतिमा विसर्जन को लेकर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित थाना के थाना प्रभारी को विसजर्न रूट की बारीकी से जांच कर लेने, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने, विसर्जन स्थल के आसपास साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जहां पानी की गहराई अधिक है वहां खतरे का निशान बना देने, गोताखोर की टीम को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया।

उपयुक्त ने कहा कि जब तक जिले की सभी पूजा समितियों द्वारा विसर्जन संपन्न नहीं हो जाता तब तक सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्र सजग रहेंगे।

उपायुक्त में विसर्जन के दौरान बिजली विभाग को विसर्जन रूट पर बिजली के तार की स्थिति की जांच कर लेने तथा आवश्यकता पड़ने पर लोड शेडिंग करने का निर्देश दिया। लोड शेडिंग की सूचना आम जनों तक पहुंचाने के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

वहीं ट्रैफिक डीएसपी को नो एंट्री या रूट प्लान में बदलाव की जरूरत होने पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार ने सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अत्यंत तीव्र गति से डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने तथा विधि व्यवस्था चाक चौबंद रखने, पर्याप्त पुलिस फोर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विसर्जन रूट की ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के निर्देश दिए।

ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक श्री अमर कुमार पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

धनबाद: सिंदरी में हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम भव्य तरीके से होगा, तैयारी हुई पूरी, कमेटी ने लिया जायज़ा

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : सिंदरी में हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम भव्य तरीके से होगा. शहरपुरा शिव मंदिर के समीप रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. कारीगर रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

यहां दशमी के दिन हजारों लोगों की उपस्थिति में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा.

शिव मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को मंदिर कमेटी की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई. कमेटी के सचिव भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुटा है. वहीं, रावण के पुतले का निर्माण कर रहे है सिंदरी निवासी राजनारायण तिवारी ने बताया कि पुतले का निर्माण आइडियोग्राफी तकनीक से किया जाता रहा है. इसके तहत पहले पुतले का स्केच तैयार कर उसे बड़ा रूप दिया जाता है.

 कमेटी के सदस्यों ने जाकर पुतला निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. बैठक में कमेटी के दिनेश सिंह, रणधीर सिंह, विदेशी सिंह, रासबिहारी सिंह, कामेश्वर सिंह, संजय सिंह, अनिल सिंह, अधिवक्ता दिनेश सिंह, राहुल सिंह, रंजीत कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

विजय दशमी के दिन 65 फीट रावण के पुतले के साथ ही धनबाद क्लब मैदान में कुंभकर्ण और मेघनाथ के भी पुतले का भी होगा दहन


 

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : धनबाद क्लब मैदान में इस बार दशमी के दिन रावण के 65 फ़ीट ऊंचे पुतले का दहन किया जाएगा. इसके साथ ही इसी साल से कुंभकर्ण और मेघनाथ के भी पुतले के दहन की शुरुआत की जाएगी. इन दोनों के पुतले की ऊंचाई 40-40 फ़ीट होगी.

यह जानकारी क्लब के सचिव संजीव वियोत्रा ने शनिवार को क्लब सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. बताया कि दशमी को शाम पांच से साढ़े पांच के बीच क्लब के पदेन अध्यक्ष उपायुक्त वरुण रंजन रावण के पुतले को आग लगाएंगे.वहीं, क्लब के बाकी सदस्य कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन करेंगे.

क्लब के सचिव संजीव वियोत्रा ने बताया कि पुतला दहन से पहले 20 मिनट तक आकर्षक आतिशबाजी होगी. इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच पुतलों को आग लगाई जाएगी. पुतला निर्माण, आतिशबाजी समेत अन्य खर्च मिलाकर कुल तीन लाख रुपया का बजट रखा गया है. धनबाद और पश्चिम बंगाल के कारीगर बीते 18 दिनों से पुतले को तैयार करने में जुटे हुए हैं.