बाइक की टक्कर से रोड किनारे खड़ा युवक घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज चूना गली के समीप रोड किनारे खड़े होकर पानी पी रहे युवक को बाइक चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे युवक नाले में गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर उसको इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट अस्पताल लेकर गए।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज चूना गली निवासी राम आशरे कस्यप का 48 वर्षीय पुत्र रमेश चंद्र कस्यप रोड किनारे लगे पाइप में पानी पी रहा था। तभी बाइक चालक ने उसको पीछे से आकर टक्कर मार दिया। जिससे रमेश नाले में गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
Oct 28 2023, 16:39