पड़ोसी महिला को उधार रुपए न देने पर उसने दिया घटना को अंजाम
फर्रुखाबाद l युवक के पड़ोसी को उधार रुपए न देना महंगा पड़ गया जब पड़ोसी महिला ने युवक से उधर रुपए मांगे l रुपए उधर ना देने पर महिला व उसके पति ने घटना को अंजाम दिया है l रुपये देने से मना करने पर महिला ने पति के साथ मिलकर युवक पर पेट्रोल डाल दिया l युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है l चीख पुकार सुनकर युवक के परिवारीजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया l
परिजनों ने गंभीर हालत में घायल युवक को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया जहां से आग लगने से गंभीर रूप से झूलसे युवक को डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है l घायल की पत्नी राजबेटी ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है l





Oct 27 2023, 19:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k