*प्रसव के बाद नवजात बच्ची की हुई मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप*
सन्तोष मिश्रा
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।
बता दे की उत्तर प्रदेश सरकार जहां स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में जुटी हुई है ।
वही एक ताजा मामला सामने आया है कि सामान्य प्रसव के बाद बच्ची की मौत हो गई , और परिजनों ने डाक्टर समेत अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बता दे की क्षेत्र के भुड़कुड़ा बढ़या निवासी अशोक तिवारी पुत्र ब्रह्मदेव तिवारी ने आरोप लगाया है कि अपने भाई की पत्नी दीपा जिसको प्रसव के लिए 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पर ले आए थे। जहां 8:00 बजे उसका प्रवेश लिया गया तथा डॉक्टर ने जच्चा बच्चा दोनों की स्थिति को सामन्य बताते हुए डॉक्टर अमित सिंह के निगरानी में भर्ती किया तथा यह आश्वासन भी दिया गया कि दोपहर तक बच्चा सामान्य डिलीवरी से हो जाएगा।
सायं 3:00 बजे जानकारी दी गई की दोनों ठीक है अब डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा है। परिजनो में काफी खुशी थी, वही 3:30 पर बताया गया कि सामान्य डिलीवरी से बच्ची पैदा हुई है लेकिन वह रो नहीं रही है । उसके लिए डॉक्टर द्वारा बाहर से इंजेक्शन लिखा गया। पीड़ित जब इंजेक्शन लेकर वापस अस्पताल पहुँचा तो 4:20 पर गुमराह करते हुए यह बताया गया की बच्ची की मौत हो चुकी है। इस दौरान परिजनों ने 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस भी बुला ली। वहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा बच्ची के मौत के बाद भी परिजनो को गुमराह किया गया डॉक्टर और स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते नवजात बच्ची की मौत होने से देर रात तक परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा किया। पीड़ित परिजनो ने डॉक्टर एवं नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे।
Oct 27 2023, 19:24