*ताड़ी व्यवसायी ने जिम्मेदारो को गुमराह कर बनवाया चरित्र प्रमाण पत्र-निरस्त करने के लिए हुआ शिकायत
गोरखपुर।सहजनवां तहसील क्षेत्र के राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बालेश्वर जिगना वार्ड नं0-1 वर्तमान थाना गीडा पुराना थाना सहजनवा जिला गोरखपुर के निवासी है।उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई और बताया कि प्रार्थीगण की ताडी की दुकान सहजनवा के लाइसेन्सी थे। परन्तु साजिशन लोक अदालत में एक फर्जी मुकदमें में प्रार्थीगण के विरुद्ध फर्जी आदमी को खड़ा करा करके 20-20 रूपये का जुर्माना लगवा दिये और चुपके चुपके इसी आधार पर हम प्रार्थीगण का लाइसेन्स भी निरस्त करा दिया गया जिसके संबंध में प्रार्थी द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय में रिट दाखिल किया गया।
जहां से माननीय उच्चतम न्यायालय में यह निर्देश दिया गया है कि प्रार्थीगण ताड़ी लाइसेन्स के लिए पात्र व्यक्ति है तथा भविष्य में होने वाले ताड़ी के नीलामी में भाग लेने के लिए पात्र व्यक्ति होगे। उपरोक्त परिस्थितियों का फायदा उठा कर राजकुमार पुत्र रामप्रसाद व आरती देवी पत्नी रामप्रसाद, निवासीगण जगदीशपुर थाना गीडा, पुराना थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ने हमारी ताड़ी का लाइसेन्स सहजनवा अपने नाम से करवा लिया। सारी परिस्थितियों को देखते हुए यह प्रमाणित हो रहा है कि हमारे ताड़ी लाइसेन्स कैन्सील कराने में इनका भी हाथ था प्रतीत होता है।
इन लोगो को दिये गये लाइसेन्स सन् 2017-18 के समय में इन लोगो के पास चरित्र प्रमाण पत्र था परन्तु उसके बाद से इन दोनो राजकुमार व आरती देवी के नाम से सन् 2019 2020 2021 2022 2023 का कोई भी चरित्र प्रमाण पत्र नही बना क्योकि इन लोगों के विरूद्ध एल०आई०ओ० रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार व आरती देवी के नाम से आपराधिक मुकदमे सहजनवा थाने में दर्ज है। जिस कारण से इनका चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा सकता है। इन दोनो लोगो ने स्वयं भी जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के यहां शपथ पत्र दिया था कि इन लोगो का कोई चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है।
चूंकि ताड़ी लाइसेन्स हेतु चरित्र प्रमाण पत्र होना एक महत्वपूर्ण तर्क है बिना इसके न तो लाइसेन्स मिल सकता है और न तो रिन्यूवल हो सकता है परन्तु इसके बावजूद भी सन् 2018 से 2023 तक का लाइसेन्स रिन्यूवल होता रहा है। जिसके सम्बन्ध मे आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज की अपील सं0-11एल/2023 राजेन्द्र बनाम कलेक्टर / लाइसेन्स प्राधिकारी, गोरखपुर का आदेश दिनांक14.08.2023 प्रार्थीगण द्वारा जिलाधिकारी महोदय, गोरखपुर के समक्ष सम्पूर्ण राज्यों का उल्लेख करते हुए दोनों के लाइसेन्स को निरस्त करते हुए समस्त कागजात के साथ दिनांक-23.08.2023 को दरख्वास्त दिया गया था। इसी बीच संयोगवश हम लोगो राया अनुज्ञशिधारी राजकुमार व आरती देवी का थाना सहजनवा से बदल करके नया थाना गीडा हो गया। इसी का फायदा उठाकर इन लोगो ने थाना गीडा के पुलिस अधिकारियो को धोखे में रखकर तथा अपना पुराना आपराधिक इतिहास को छिपाकर तथा पूर्व में एल0आई0ओ0 के रिपोर्ट को छिपाकर अपने नाम से नया चरित्र- प्रमाण पत्र बनवाने के फिराक में लगे थे जिसके सम्बन्ध में जानकारी होने, के बाद प्रार्थी के भाई रविन्द्र कुमार पुत्र बालेश्वर दिनांक-01.09.2023 तथा 05.09.2023 को नये थानाध्यक्ष गीडा व अन्य पुलिस अधिकारियों को भी दरख्वास्त दिया था।
परन्तु आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की गयी। इन लोगो द्वारा अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमें को छिपाकर थाना गीडा के पुलिस अधिकारियो को धोखे में रखकर अपना चरित्र प्रमाण पत्र दिनांक 21.09.2023 बनवा लिया। जोकि पूर्णतया अवैधानिक एवं विधि विरुद्ध है। जो कि एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है तथा इस बात से यह भी प्रमाणित होता है कि ये लोग जालसाजी करने में माहिर हैं।
इस संबंध में किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जांच करवाकर उनके पक्ष में जारी चरित्र प्रमाण पत्र कम संख्या-316472356087 व 316472356092, दिनांक-21.09.2023 को निरस्त किया जाये तथा सरकारी पुलिस अधिकारियों से तथ्यो को छुपाकर जानबूझकर फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में मुकदमा दर्ज करके इन लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा किया जाये।
Oct 27 2023, 18:31