*ताड़ी व्यवसायी ने जिम्मेदारो को गुमराह कर बनवाया चरित्र प्रमाण पत्र-निरस्त करने के लिए हुआ शिकायत

गोरखपुर।सहजनवां तहसील क्षेत्र के राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बालेश्वर जिगना वार्ड नं0-1 वर्तमान थाना गीडा पुराना थाना सहजनवा जिला गोरखपुर के निवासी है।उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई और बताया कि प्रार्थीगण की ताडी की दुकान सहजनवा के लाइसेन्सी थे। परन्तु साजिशन लोक अदालत में एक फर्जी मुकदमें में प्रार्थीगण के विरुद्ध फर्जी आदमी को खड़ा करा करके 20-20 रूपये का जुर्माना लगवा दिये और चुपके चुपके इसी आधार पर हम प्रार्थीगण का लाइसेन्स भी निरस्त करा दिया गया जिसके संबंध में प्रार्थी द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय में रिट दाखिल किया गया।

जहां से माननीय उच्चतम न्यायालय में यह निर्देश दिया गया है कि प्रार्थीगण ताड़ी लाइसेन्स के लिए पात्र व्यक्ति है तथा भविष्य में होने वाले ताड़ी के नीलामी में भाग लेने के लिए पात्र व्यक्ति होगे। उपरोक्त परिस्थितियों का फायदा उठा कर राजकुमार पुत्र रामप्रसाद व आरती देवी पत्नी रामप्रसाद, निवासीगण जगदीशपुर थाना गीडा, पुराना थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ने हमारी ताड़ी का लाइसेन्स सहजनवा अपने नाम से करवा लिया। सारी परिस्थितियों को देखते हुए यह प्रमाणित हो रहा है कि हमारे ताड़ी लाइसेन्स कैन्सील कराने में इनका भी हाथ था प्रतीत होता है।

इन लोगो को दिये गये लाइसेन्स सन् 2017-18 के समय में इन लोगो के पास चरित्र प्रमाण पत्र था परन्तु उसके बाद से इन दोनो राजकुमार व आरती देवी के नाम से सन् 2019 2020 2021 2022 2023 का कोई भी चरित्र प्रमाण पत्र नही बना क्योकि इन लोगों के विरूद्ध एल०आई०ओ० रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार व आरती देवी के नाम से आपराधिक मुकदमे सहजनवा थाने में दर्ज है। जिस कारण से इनका चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा सकता है। इन दोनो लोगो ने स्वयं भी जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के यहां शपथ पत्र दिया था कि इन लोगो का कोई चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है।

चूंकि ताड़ी लाइसेन्स हेतु चरित्र प्रमाण पत्र होना एक महत्वपूर्ण तर्क है बिना इसके न तो लाइसेन्स मिल सकता है और न तो रिन्यूवल हो सकता है परन्तु इसके बावजूद भी सन् 2018 से 2023 तक का लाइसेन्स रिन्यूवल होता रहा है। जिसके सम्बन्ध मे आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज की अपील सं0-11एल/2023 राजेन्द्र बनाम कलेक्टर / लाइसेन्स प्राधिकारी, गोरखपुर का आदेश दिनांक14.08.2023 प्रार्थीगण द्वारा जिलाधिकारी महोदय, गोरखपुर के समक्ष सम्पूर्ण राज्यों का उल्लेख करते हुए दोनों के लाइसेन्स को निरस्त करते हुए समस्त कागजात के साथ दिनांक-23.08.2023 को दरख्वास्त दिया गया था। इसी बीच संयोगवश हम लोगो राया अनुज्ञशिधारी राजकुमार व आरती देवी का थाना सहजनवा से बदल करके नया थाना गीडा हो गया। इसी का फायदा उठाकर इन लोगो ने थाना गीडा के पुलिस अधिकारियो को धोखे में रखकर तथा अपना पुराना आपराधिक इतिहास को छिपाकर तथा पूर्व में एल0आई0ओ0 के रिपोर्ट को छिपाकर अपने नाम से नया चरित्र- प्रमाण पत्र बनवाने के फिराक में लगे थे जिसके सम्बन्ध में जानकारी होने, के बाद प्रार्थी के भाई रविन्द्र कुमार पुत्र बालेश्वर दिनांक-01.09.2023 तथा 05.09.2023 को नये थानाध्यक्ष गीडा व अन्य पुलिस अधिकारियों को भी दरख्वास्त दिया था।

परन्तु आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की गयी। इन लोगो द्वारा अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमें को छिपाकर थाना गीडा के पुलिस अधिकारियो को धोखे में रखकर अपना चरित्र प्रमाण पत्र दिनांक 21.09.2023 बनवा लिया। जोकि पूर्णतया अवैधानिक एवं विधि विरुद्ध है। जो कि एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है तथा इस बात से यह भी प्रमाणित होता है कि ये लोग जालसाजी करने में माहिर हैं।

इस संबंध में किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जांच करवाकर उनके पक्ष में जारी चरित्र प्रमाण पत्र कम संख्या-316472356087 व 316472356092, दिनांक-21.09.2023 को निरस्त किया जाये तथा सरकारी पुलिस अधिकारियों से तथ्यो को छुपाकर जानबूझकर फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में मुकदमा दर्ज करके इन लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा किया जाये।

2013 बैच के पीसीएस अधिकारी अश्विनी यादव को मिली एसडीएम पद पर तैनाती

सहजनवां,गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 63 तहसीलदारों को प्रमोशन दिया है। इसी प्रमोशन के साथ अब तहसीलदारों को एसडीएम बना दिया गया है। इस बाबत गुरुवार को राज्य सरकार ने लिस्ट भी जारी कर दी है।

इसी के क्रम में सहजनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बेलऊर के रहने वाले अश्विनी यादव पुत्र स्व.अवधेश यादव को तहसीलदार पद सोनभद्र जिले के घोरावल तहसील में कार्यरत थे जिन्हें अब उसी तहसील के एसडीएम पद कि नई जिम्मेदारी सौंप गई है।

आपको बता दे अश्वनी यादव 2013 बैच के उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग के चयनित अधिकारी हैं जिन्हें प्रथम तैनाती नायब तहसीलदार के पद पर नौगढ़ सिद्धार्थनगर जनपद में मिली थी। जिन्हें 2019 में सरकार ने पदोन्नति के द्वारा तहसीलदार पद पर देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील में तनाती दे दी।

जहां कुछ समय बाद इनका तबादला देवरिया जनपद के बरहज में कर दिया गया जहां से अभी कुछ समय पहले इनका तबादला जनपद सोनभद्र के घोरावल में कर दिया गया था। इनकी कार्य कुशलता और साफ़ सुथरा बेदाग छवि के कारण 26अक्टूबर दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से आए नए आदेश के क्रम में इन्हें इसी तहसील के उप जिलाधिकारी पद पर तैनात कर दिया गया है इस सूचना के बाद परिवार व क्षेंत्रवासियो में खुशी का माहौल है।

पुरानी रंजीश में पट्टीदारों के हमले में व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल छोर पर स्थित गोला तहसील के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हटवा दुबे पुरा गांव के निवासी श्याम दुलारे पुत्र सवारू ने बताया कि उनके घर के सामने पिछले 20 वर्ष से नाद व खुटा डालकर जमीन पर कब्जा है।

जहां दिनांक 27 अक्टूबर की सुबह 7 बजे वह सफाई कर रहे थे तभी उनके पाटीदार रामप्रताप, दुर्गा, गुलशन, धरमशिला, नीलम, केशव एकजुट होकर उनसे भी विवाद करने लगे। इसके बाद यह लोग उन्हें घर से बाहर खींचकर मारने पीटने लगे इसके बाद पहुंचे उनके पुत्र अजय बदामी संजना खुशी संतोषी व अजीत को भी मारने पीटने लगे जहां श्याम दुलारे ने बताया कि उनके पटीदार राम प्रताप ने उनके पुत्र अजय के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिससे उनके पुत्र का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए जहां मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष गोला धीरेंद्र राय ने कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 547/2023 के तहत धारा 147 148 323 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और गोला थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राम राज्य ही आएगा,वीडियो का आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक ने किया लोकार्पण

गोरखपुर। शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में राजा मणि तिवारी उर्फ़ राजा बाबू के स्वर में प्रस्तुत वीडियो “राम राज्य ही आएगा …. का लोकार्पण आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक जी , डॉ राकेश श्रीवास्तव , वीरेंद्र सिंह , योगी सोम नाथ एवं मुन्ना मिश्रा द्वारा किया गया। इस गीत को संगीत से सजाया है मुन्ना मिश्रा ने एवं वीडियो निर्देशन मानवेंद्र त्रिपाठी ने किया है ।

गीत का कंपोज़िशन एवं परिकल्पना डॉ राकेश श्रीवास्तव ने किया है । इस अवसर पर वैदिक जी ने कहा कि यह गीत हिंदूत्व जागरण में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में भूपेश चौबे,नारायण मिश्र , विनय गौतम आदि उपस्थित थे । ये वीडियो म्यूजिकवर्ड पर रिलीज़ किया गया है ।

ग्यारहवीं शरीफ : शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी को किया याद, निकाला जुलूस-ए-गौसिया

गोरखपुर। शुक्रवार को हज़रत सैयदना शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमां (गौसे आज़म) का उर्स-ए-पाक ‘ग्यारहवीं शरीफ’ के रूप में अदब, अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। मस्जिद, मदरसा, घर व दरगाहों में कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हुई। जलसा-ए-ग़ौसुलवरा का आयोजन हुआ। सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी व फातिहा ख्वानी का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरे दिन चलता रहा। कई जगहों पर लंगर-ए-गौसिया बांटा गया। जुमा की तकरीर में उलमा किराम ने हज़रत शैख अब्दुल कादिर जीलानी की ज़िंदगी व ख़िदमात पर रोशनी डाली।

फैजाने गौसिया नौज़वान कमेटी की ओर से अहमदनगर चक्शा हुसैन नूरी मस्जिद से अकीदत के साथ जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया। जो बाद नमाज जुमा जमुनहिया बाग, हुसैनाबाद, जाहिदाबाद, अंसारी रोड, हुमायूंपुर, शाहिदाबाद होता हुआ अहमदनगर चक्शा हुसैन में समाप्त हुआ। जुलूस में इस्लामी परचम, बगदाद शरीफ का नक्शा, घोड़ा आदि शामिल रहा। नात व मनकबत पढ़ते युवा आकर्षण का केंद्र रहे। कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। शीरीनी बांटी गई। जुलूस में शादाब अहमद रज़वी, मुनाजिर हसन, कासिद रजा इस्माईली, शान, दानिश, नूरुद्दीन, रेहान, सादिक, हैदर, गोलू, इंजमाम, अरबाज, फैसल, सुफियान सहित तमाम अकीदतमंद मौजूद रहे।

मिर्जापुर चाफा में जलसा-ए-ग़ौसुलवरा हुआ। जिसमें उलमा किराम ने कहा कि अमन के लिए भाईचारा और एक को दूसरों के हक़ को पहचानना बहुत जरूरी है। दुनियाभर में मचा खूनखराबा सिर्फ मोहब्बत से रोका जा सकता है और इसका रास्ता कुरआन-ए-पाक व पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नतों पर अमल करने में है। इल्म के बिना किसी मसले की गहराई और उसका हल नहीं तलाशा जा सकता है। अगर हमें अपनी कौम को उन्नति के मार्ग पर ले जाना है तो इसके लिए जरूरी है कि नई नस्ल को पैग़ंबरे इस्लाम, सहाबा किराम, अहले बैत व औलिया किराम की पाक ज़िंदगी से अवगत कराया जाए। अंत में सलातो सलाम पढ़कर दुआ मांगी गई।

लंगर बांटा गया। जलसे में मो. सुलेमान अली, रियासुद्दीन अहमद, रियाजुद्दीन अहमद, रमजान अली, मुर्तजा अली, मनौव्वर अली, सरवर अली, सलमान अशरफी, कारी मसीयुद्दीन, शमसुद्दीन, महफूज, सदरुद्दीन, मकसूद अरशद, तैयब अली, अब्दुल वाहिद, शमशेर अली, मो. असलम, ताहिर अली, अकरम अली, अनवर अली आदि मौजूद रहे।

दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल पर फैजाने अहले बैत ट्रस्ट ने मदरसा छात्रों व अकीदतमंदों में फल बांटा। मजार पर चादर पेश की। फातिहा ख्वानी की। अल्लाह से दुआ मांगी। इस दौरान हाशिम वारसी, कासिम वारसी, सैयद आसिम अशरफी, शालू वारसी, सलीम अत्तारी, अशहर, अरशद, गोलू, इमरान, निजामुद्दीन आदि मौजूद रहे।

मौलवी चक बड़गो में जलसा-ए-ग़ौसुलवरा हुआ। जिसमें मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि मुसलमानों को हज़रत शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमां के नक्शेकदम पर चलना चाहिए।

मुसलमान नमाज, रोजा, हज, जकात के साथ मां-बाप, भाई-बहन, रिश्तेदारों, पड़ोसियों और आम इंसानों का हक़ अदा करें। किसी का दिल न दुखाएं। अल्लाह के महबूब पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम, सहाबा किराम, अहले बैत व औलिया किराम ने पूरी दुनिया को तौहीद, कुरआन-ए-पाक व हदीस-ए-पाक की तालीमात पर अमल करते हुए इंसानियत, अमन व शांति की शिक्षा दी।

नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में महफिल-ए-ग़ौसुलवरा हुई।

मौलाना मो. असलम रज़वी ने कहा कि दुनिया में जो बेअमनी है वह सिर्फ इस बुनियाद पर है कि हमने पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम, सहाबा किराम, अहले बैत व औलिया किराम का बताया हुआ रास्ता छोड़ दिया है। हम दुनिया में अमन चाहते हैं तो पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम, सहाबा किराम, अहले बैत व औलिया किराम का बताया हुआ रास्ता अपनाना होगा।

कुल शरीफ की रस्म अदा कर दुआ मांगी गई। लंगर बांटा गया। महफिल में शाबान अहमद, अलाउद्दीन निज़ामी, मनोव्वर अहमद आदि मौजूद रहे। दारोगा मस्जिद अफगानहाता में भी लंगर बांटा गया।

ड्रोन आधारित शिक्षा को बढ़ावा देगा महायोगी गोरखनाथ विवि

गोरखपुर। ड्रोन आधारित रोजगारपरक शिक्षा की अत्यधिक मांग को देखते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर ने त्रिपक्षीय समझौता करार (एमओयू) किया है। इस एमओयू के जरिये नौजवानों को रोजगार और किसानों को कृषि से संबंधित गतिविधियों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।

शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, ड्रोनियर एविएशन प्राइवेट लिमिटेड एवं इंजीनियर अजय कुमार यादव के बीच "रिमोट पायलट ट्रेनिंग" और इससे संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान हेतु समझौता करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी ने कहा कि ड्रोन आधारित रोज़गारपरक शिक्षा की नित बढ़ती संभावना और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसकी अनुपलब्धता को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा यह कदम उठाया गया है। इस समझौता करार के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों एवं कृषि से संबंधित नौजवानों को रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। समझौता करार होने के दौरान कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव एवं एमओयू समन्वयक समन्वयक डॉ विमल कुमार दूबे आदि भी उपस्थित रहे।

*नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच ए

गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय के सहयोग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 214 मरीजों ने आकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव से कैंसर संबंधित परामर्श लिया, लक्षण की जांच कराई तथा उचित निशुल्क दवा पाकर शिविर का लाभ उठाया।

शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में मध्यम एवं वरिष्ठ आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल थे। सबसे ज्यादा दिखाने वाले पुरुषो में माउथ, लंग, पेट, प्रोस्टेट आदि में परेशानी वाले लोग रहे जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय आदि की समस्या वाले लोग आए।

कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।अस्पताल में आए सभी लोगों को बुलाकर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत उनको भारत में लोगों में कैंसर तेजी से बढ़ कैंसर के लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई कि इसके प्रबंधन और उपचार के लिए शुरुआती पहचान जरूरी है।

अज्ञानता, भय और सामाजिक कलंक के कारण कई लोगों को स्टेज III या IV कैंसर हो जाता है जिसके लिए सर्जरी और व्यापक उपचार की आवश्यकता होती है। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है।

इसीलिए इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि लोगों को कैंसर के बारे बताकर उन्हें कैंसर से बचने के तरीकों के बारे में जागरूक करना है। अगर कैंसर हो भी जाए तो भी घबराना नहीं चाहिए बल्कि सही समय पर कैंसर की पहचान कर कैंसर के चिकित्सक से उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है नहीं तो यह लाइलाज हो जाता है।

इन्हें बताया गया कि कैंसर से बचाव के लिए लोग सिगरेट, पान मसाला, गुटका आदि का सेवन एकदम न करें खास खासकर बीबी-बच्चों के सामने तो कभी भी धूम्रपान न करें क्योंकि यह धूम्रपान न करने वालों को सेकेंड हैंड धुएं से दूर रखेगा। माता-पिता अपने परिवार को संतुलित आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां खाने, जंक फूड आदि न लेने से एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने की सलाह दें।

उन्हें यह समझने की जरूरत है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें। जिससे हम साथ मिलकर कैंसर से लड़कर उसको जीतने न दें।

शिविर में प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेंद्र ठाकुर, डॉ. अंबुज श्रीवास्तव, डॉ. प्रशांत अस्थाना, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, सुशीला वर्मा, नारद, अंकित पांडेय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।

*सड़क दुघर्टना में घायल छात्रा जिला अस्पताल रेफर*

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां थाना के  घघसरा पुलिस चौकी अंतर्गत डुमरी निवास गांव की रहने वालीं कविता पुत्री रामनवल कन्नौजिया उम्र 16 साल डुमरी सहरी मार्ग पर छात्रा कोचिंग सेंटर से वापस घर आ रही थी।  अचानक सामने से एक स्कूल बस आ जाने के कारण साईकिल से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी और उसके कमर में काफी चोट लग गई। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी।

सूचना पर पहुंचे घघसरा चौकी प्रभारी अवधेश पाण्डेय  मौके पर मौजूद ग्रामीणो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार भेजे।

जहां हालात देखकर डाक्टरों ने जिला अस्पताल गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है।

*तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी कबड्डी खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

सहजनवा,गोरखपुर। बाबा अमृत दास इंटर कॉलेज जोगिया पाली सहजनवा गोरखपुर के प्रांगण में तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह थे ।इन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए खेल अति आवश्यक है, खेल से शारीरिक ,मानसिक एंव बौद्धिक विकास होता है।

विशिष्ट अतिथि वैदिक धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर मिश्र थे ,इन्होंने कहा कि पठन-पाठन के साथ खेल अति आवश्यक है, खेल से बच्चों में आपसी सद्भावना एवं अनुशासन जागृति होती है। इस खेल प्रतियोगिता में भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज सहजनवा ,मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवा,जेपी मौर्य इंटर कॉलेज बिजैवा, वैदिक धर्म इंटर कॉलेज डुमरी निवास, इंटर कॉलेज खानिमपुर ,कैप्टन रामदास इंटर कॉलेज बनौली, बाबा राम अमृत दास इंटर कॉलेज जोगिया पाली, आदि विद्यालयों के बच्चों ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिए ।

इस कबड्डी प्रतियोगिता में मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवा की टीम विजेता रही, वही वैदिक धर्म इंटर कॉलेज डुमरी निवास उपविजेता रही ।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों एवं सभी टीम और छात्र-छात्राओं के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आशुतोष कुमार शाही ,सिद्धार्थ शंकर मिश्रा ,शारीरिक शिक्षक जय गोविंद सिंह, हृदेश रावत, मनोज सिंह आदि तहसील के समस्त खेल शिक्षक और विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी खेल में अपना योगदान प्रदान किए।

*एस इकबाल अहमद बने कांग्रेस पार्टी में अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव, कहा मिली जिम्मेदारी को बखूबी पूरा करूंगा*

गोरखपुर। राज्यसभा सांसद/राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग इमरान प्रताप गढ़ी की संस्तुति पर गोरखपुर के एस. इकबाल अहमद को अखिल भारतीय अल्पसंख्यक विभाग का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया है। इनके मनोनयन से गोरखपुर के कांग्रेसजनों में हर्ष व्याप्त है।

नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव अल्पसंख्यक विभाग एस. इकबाल ने कहा कि जो नई जिम्मेदारी मुझे दी गई है जिसका निर्वहन मैं जिम्मेदारी से करुंगा। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, के0सी0 वेणुगोपाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग जनाब इमरान प्रताप गढ़ी के हाथों को मजबूत करूंगा। मैं अपने अथक प्रयास से भारी मात्रा में कांग्रेस मंे आमजन को जोडंूगा। कांग्रेस के हाथों को मजबूत करेगा।

हर्ष व्यक्त करने वालों में सर्वश्री प्रदेश सचिव/पीसीसी दिलीप कुमार निषाद, जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, सहला अहरारी, डा0 सुरहिता करीम, डॉ0 सैय्यद जमाल अहमद, अनवर हुसैन, डा0 वजाहत करीम, अरून अग्रहरी, तौकीर अलम, राजेश तिवारी, अभिजीत पाठक, योगेश सिंह, मनीष गौतम, स्नेहलता गौतम, अरविन्द निषाद, आलोक मल्ल, अरविन्द जायसवाल आदि लोगों ने बधाई दी।