*बकरी को बचाने के प्रयास में बाइक चालक रोड पर गिरकर गम्भीर*
![]()
फतेहपुर। मलवां थानां क्षेत्र के सहली गाँव के समीप बाइक चालक के सामने अचानक बकरी आ गई। बकरी को बचाने के प्रयास में बाइक चालक रोड पर गिरकर घायल हो गया।
घटना की सूचना उसके परिजनों को हुई तो तुरन्त अपने वाहन से मौके पर पहुँचे और घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खुरमाबाद गाँव निवासी मंशु प्रसाद दीक्षित का 55 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार दीक्षित बाइक पर सवार होकर किसी काम से शहर आ रहा था।
जब वह मलवां थानां क्षेत्र के सहली गाँव के समीप पहुंचा तभी अचानक बाइक के सामने बकरी आ गई। बकरी को बचाने के प्रयास में बाइक चालक सुशील कुमार रोड पर गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना परिजनों को हुई तो अपने वाहन से मौके पर पहुँचे और घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
Oct 27 2023, 17:58