*आजमगढ़ : माहुल का ऐतिहासिक मेला कल ,पांच थाने की पुलिस फोर्स के साथ ड्रोन कैमरे से की जाएगी मेले की निगरानी*
आजमगढ़ ।नगर पंचायत माहुल का ऐतिहासिक मेला आज यानी की शनिवार को है। जिसके लिए रामलीला कमेटी के साथ ही साथ पूजा पांडाल समितियों ने अपनी अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। पूरा कस्बा पूजा पांडाल में स्थापित देवी की भव्य प्रतिमाओं के साथ ही साथ रंगीन झालरों से जगमगा रहा है।
सुरक्षा के लिए पूरे मेला क्षेत्र में पांच थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही साथ पीएसी बल की तैनाती पूरे मेला क्षेत्र में की गई है। जगह जगह चिन्हित स्थानों पर ड्रोन कैमरे की निगहबानी भी रहेगी।
माहुल का यह मेला इस क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला है। इस मेले में दूर दूर के दुकानदार अपनी अपनी दुकानें लगाते है। इसमें बाजार की चार किलोमीटर की परिधि में काफी भीड़ होती है ।
माहुल के गांधी मार्ग पर महिलाओं का मेला लगेगा जिसमे पुरुष प्रवेश वर्जित रहेगा।
मेले में शांति और सुरक्षा के लिए अहरौला थाने के अलावा, अतरौलिया,कप्तानगंज, पवई, तहबरपुर आदि थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही साथ पीएसी बल भी तैनात किया गया है। इस बार खुफिया कैमरे तो बाजार में लगेंगे ही इसके अलावा पुलिस ड्रोन कैमरे से पूरे मेले पर नजर रखेगी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे का कहना है कि मेले को शांति और सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस तत्पर है किसी प्रकार की उदंडता अक्षम्य होगी अराजक तत्व किसी भी सूरत में बच नही पाएंगे पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी।
बाजार के चारो रूट रहेंगे डायवर्ट
आजमगढ़ ।माहुल के इस ऐतिहासिक मेले में शनिवार को दिन में 12बजे से रात आठ बजे तक यहां चार स्थानों पर वैरियर लगा कर वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा।
इसमें पवई की तरफ से आने वाले वाहनों को अशरफिया इंटर कालेज के पास से चकलतीफ गांव की तरफ, अहरौला की तरफ से आने वाले वाहनों को गौसपुर मोड़ के पास से समसल्लीपुर और कोर्राघाटमपुर की तरफ, फूलपुर से आने वाले वाहनों को समसल्लीपुर की तरफ और अम्बारी की तरफ से आने वाले वाहनों को रसूलपुर गांव के मोड़ से घुमा दिया जाएगा । इसकी जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी माहुल शिव सागर यादव ने दिया।
Oct 27 2023, 16:33