सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई सम्पन्न
गोरखपुर। जिला समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, रफीउल्लाह सलमानी की अध्यक्षता में हुई। बैंठक का संचालन जिला महासचिव जुबैर अहमद ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम मौजूद रहे तथा विशिष्ट अतिथि जफर अमीन डक्कू मौजूद रहे।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। श्री गौतम जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण मंहगाई व बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद कर दिया है।
पूरा प्रदेश, डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों की चपेट में है। हर दिन लोग डेंगू के शिकार हो रहे हैं। जफर अमीन डक्कू ने कहा कि आज समाज का हर तबका अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा (ढ.ऊ.अ.) ने आने वाले 2024 के चुनाव में माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत कर जीताने का मन बना लिया है जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से ऊब चुकी है भाजपा को केन्द्र व प्रदेश सरकार को उखाड़ फेकने का मन बना चुकीं है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष रफीउल्लाह सलमानी ने कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक सभा पूरी मेहनत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा कराए गए विकास कार्यों को चौपाल लगाकर तथा घर-घर गलियों और मोहल्लों में जाकर सपा सरकार के विकास कार्यों को बताने का कार्य करेंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से जुबैर अहमद, शब्बीर कुरैशी, आफताब - मुन्ना,साजिद खान, शफीमुल्लाह, अनवर अहमद, अबू नसर खान, आफरोज अख्तर, सुआब अली, अख्तर हाशमी, अंकित जॉन एन्थोनी, अली हुसैन, मैना भाई, इमरान शेख, सोहराब खान, मो० इसराईल, शमीमुद्दीन, इमरान अहमद सिद्दीकी, मो० आमिर, मो०सिद्दीकी, मोहम्मद शरीयत सलमानी, मो० आजम अंसारी आदि मौजूद रहे।
Oct 27 2023, 16:25