जनसंघ व भाजपा के संस्थापकों में से एक अयोध्या प्रसाद का निधन, बीजेपी एंव आरएसएस मे शोक की लहर

मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे, RSS के स्वयंसेवक,जनसंघ से लेकर भाजपा मे आजीवन सक्रिय रहने वाले अयोध्या प्रसाद का निधन होगया है। 

अयोध्या प्रसाद ने अपने मुजफ्फरपुर गोला रोड आवास पर अंतिम सांस ली।

इधर उनके निधन की खबर मिलते ही बीजेपी और आरएसएस मे शोक का लहर व्याप्त है।

उनके निधन पर सांसद अजय निषाद, भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, भाजपा नेता पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, भाजपा नेता मनीष कुमार, भाजपा के सह मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार , भोला चौधरी चौधरी, BJP नेता भगवानलाल महतो आदि ने शोक जताया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में विधवा महिला के मांग में जबरन सिंदूर डाल और सिर मुंडवा पूरे गांव में घुमाया, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर : जिले करजा थाना क्षेत्र के गबसरा में एक विधवा की मांग में जबरन सिंदूर डाल देने व सिर मुड़वा कर गांव में अभद्रता पूर्वक घुमाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित द्वारा करजा थाने में आवेदन देकर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। 

पीड़िता द्वारा थाने में दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि बीते 20 अक्टूबर को गांव के देवेन्द्र माझी द्वारा जबरन उसके मांग में सिंदूर डाल दिया गया। जब उसने उसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की। वही उसे गांव से निकलने का निर्देश दिया। 

जब उसने निर्देश नहीं माना तो आरोपियों द्वारा उसका सिर मुडवा कर अभद्र तरीके से गांव में घुमाया गया। वही उसके सास को भी प्रताड़ित करते हुए गांव से निकलने का फरमान जारी किया जा रहा है। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बेला औद्योगिक क्षेत्र का किया दौरा, आईटी कार्यालय का किया उद्घाटन*

मुजफ्फरपुर - आज गुरुवार को एसीएस उद्योग विभाग, बिहार सरकार और निदेशक उद्योग ने बेला औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया और तीसरी मंजिल आरटीडी ट्रेनिंग सेंटर, बेला, मुजफ्फरपुर में सुपर सेवा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के आईटी कार्यालय का उद्घाटन किया।

सुपर सेवा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु में स्थित है और इसके पुणे, मुंबई, नोएडा, चेन्नई, हैदराबाद में शाखा कार्यालय हैं। यह बिहार में अपनी तरह का पहला कार्यालय है। 

कंपनी के सीईओ कुमुद शर्म्स ने कहा कि इस सुविधा से शुरुआती चरण में लगभग 100 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है और जैसे-जैसे कंपनी आगे बढ़ेगी लोगों की संख्या बढ़ती रहेगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आयेंगे मुजफ्फरपुर, बीजेपी के कई बड़े नेता कार्यक्रम स्थल पहुंच चल रही तैयारियों का लिया जायजा

मुजफ्फरपुर : 2024 लोकसभा की बिगुल बजते ही बिहार में सभी पार्टियों अपने अपने को मजबूत करने में जुटी है. इसी दौरान मुजफ्फरपुर में पांच नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रहे, जहां उनका जनसभा होना है, इसको लेकर मुजफ्फरपुर भाजपा कमेटी तैयार में जुटी है। 

बीजेपी अमित शाह के इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। इसी को लेकर भाजपा प्रदेश कमिटी के कई नेता और मंत्री आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां मुजफ्फरपुर भाजपा कमिटी के साथ बैठक कर अमित शाह के जनसभा को सफल बनाने के लिए चर्चाएं की।

इस मौके पर पूछे गए एक सवाल के जबाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि देखिये नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड ने आतं.... घोषित किया है, लेकिन जदयू के इस विचार का भाजपा समर्थन नही करती है।

वही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के पताही मैदान का निरीक्षण करने के बाद उनसे पताही एयरपोर्ट चालू कराने के मुद्दे पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पताही एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार को कई बार पत्र लिखा पर बिहार सरकार जमीन उपलब्ध नही करा रही है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रोजगार मेले के तहत पीएम मोदी 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सौंपेंग नियुक्ति पत्र, पूर्व मध्य रेल के इन मुख्यालयों में भी रोजगार मेला का होगा

हाजीपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर, 2023 को दोपहर 01.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे।

यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेला, और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के वैशाली प्रेक्षागृह, पटना, धनबाद और पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला का आयोजन होगा जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

रोजगार मेला के अवसर पर मुख्यालय, हाजीपुर स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में माननीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग मंत्री, भारत सरकार, पशुपति कुमार पारस, रेलवे ऑफिसर्स क्लब, महेन्द्रूघाट, पटना में माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार, गिरिराज सिंह, रेलवे ऑडिटोरियम, धनबाद में माननीय उपभोक्ता, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तथा केंद्रीय विद्यालय ऑडिटोरियम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, चंदौली में भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।

विदित हो कि देश भर से चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, जूनियर एकाउटं्स असिस्टेंट, अवर लिपिक, ट्रेन्स क्लर्क, टेक्नीसियन, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक सह टिकट लिपिक, प्वायंट्समैन, एमटीएस और अन्य पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, किए यह अपील

मुजफ्फरपुर : आज गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमे कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे है. 

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी मतदान केदो पर बीएलओ द्वारा सभी आवश्यक दावा/ आपत्ति संबंधी प्रपत्रों के साथ अपने मतदान केंद्र पर कैंप लगाकर दावा/ आपत्तियों संबंधी सभी प्रपत्र को प्राप्त किया जाएगा. 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक मतदाता पहचान पत्र को लेकर दावा/ आपत्ति प्राप्त किए जाने है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट की अधिकाधिक नियुक्ति करने के अपील की.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में घर पर चढ़कर एक ही परिवार के चार लोगों को मारी गोली, पड़ोसी पर ही घटना को अंजाम देने का आरोप

मुजफ्फरपुर :  जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कटरा प्रखंड के जजुआर गांव में बीते बुधवार की रात घर पर चढ़कर तीन युवकों ने पिस्टल से फायरिंग कर एक महिला सहित चार लोगों को गोली मार दी। चारों घायलों को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घायल होने वालो में जजुआर के हेम ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, अमन ठाकुर और मोती देवी शामिल हैं। चारों घायल एक ही परिवार के हैं। उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है। हेम ठाकुर और लक्ष्मण ठाकुर के पीठ में गोली लगी है। जबकि अन्य के हाथ पांव में गोली लगी है। गोली मारने का आरोप गांव के ही पड़ोसी अंकित ठाकुर व उसके परिवार जनों पर लगाया है।

सूचना मिलने के बाद डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर व जजुआर थानेदार रमन राज दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके से कई खोखा जब्त किए गए हैं। पुलिस ने घायलों से मिलकर जानकारी ली। 

डीएसपी पूर्वी ने बताया कि मंगलवार को जजुआर में मेला के दौरान दोनों परिवार के युवकों बीच विवाद हो गया था। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मामला शांत करा लिया था। मूर्ति विसर्जन के बाद बुधवार रात एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर पर चढ़ गए। मारपीट करने लगे और फायरिंग की। आरोपित पक्ष फरार है। दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। 

डीएसपी ने बताया कि घायलों का बयान लेकर मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुई मारपीट,पुलिस के टीम पर हमला,गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

मुजफ्फरपुर जिले के हत्था ओपी क्षेत्र के सकरी मन गांव में बुधवार की शाम महादेव स्थान की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में मारपीट की घटना हुई है।

 इस दौरान मारपीट एवं तनाव की सूचना के बाद हत्था ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची,तब पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया गया।हमले में महिलाएं भी शामिल थी। हत्था ओपी की पुलिस गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।हमलावरों के तेवर को देखते हुए पुलिस बलों को पीछे हटना पड़ा,फिर बाद में अतिरिक्त पुलिस बलों की टीम पहुंची तथा उपद्रवियों को खदेड़ा

।हत्था ओपी के पुलिस के द्वारा घटना में शामिल महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली है,हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है।

 ग्रामीण सूत्रों का बताना है कि विसर्जन जुलूस में शामिल युवक आपस में ही किसी बात को लेकर उलझ गए और मारपीट करने लगे।अनियंत्रित स्थिति को देखते हुए पूजा समिति के किसी कार्यकर्ता के द्वारा घटनाक्रम की सूचना हत्था ओपी की पुलिस को दी गयी। हत्था ओपी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विसर्जन में शामिल डीजे मशीन आदि को जब्त कर लिया गया।

 इस पर विसर्जन में शामिल उपद्रवी नाराज हो गए और पुलिस बलों पर हमला कर दिया गया। पुलिस की गाड़ी को भी लाठी-डंडे आदि से तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।इस दौरान पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर आदि फेंकने की चर्चा है। 

हत्था ओपी के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि विसर्जन जुलूस में शामिल उपद्रवियों द्वारा पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पुलिस बलों से भी तीखी झड़प आदि की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई में लगी है।उपद्रवियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

27 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर आईं हॉस्पिटल परिसर में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का होगा आयोजन, सभी तरह के कैंसर की होगी जांच

मुजफ्फरपुर - आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवम मुज़्ज़फरपुर आई हॉस्पिटल द्वारा 27 अक्टूबर 2023(शुक्रवार) को आयोजित होने वाली वृहत निःशुल्क कैंसर जांच शिविर के आयोजन हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया।

इस प्रेस-वार्ता में ललिता सिंघानिया अध्यक्षा ने मीडिया को बताया कि सम्मेलन द्वारा पूर्व में भी 2 बार आयोजन किया जा चुका है। इस बार इस शिविर का आयोजन मुजफ्फरपुर आईं हॉस्पिटल परिसर में होने जा रहा है। यह शिविर होमी भामा कैंसर हॉस्पिटल एवम रिसर्च सेंटर के सफल डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। ओरल कैंसर,सर्वाइकल कैंसर,ब्रैस्ट कैंसर की जांच शिविर में की जाएगी।शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगो मे कैंसर के प्रति जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि प्रारंभिक स्टेज में लोगो द्वारा इसे नजर अंदाज किया जाता है,बाद में यह तीसरे स्टेज पर पहुचने में मरीज की जान भी चली जाती है।इस शिविर के माध्यम से आई कैंसर पर भी जागरूकता फैलाया जाएगा।

मौके पर अर्चना बंका सचिव,संयोजक उर्मिला बंका, श्री राज कुमार केडिया(अध्यक्ष मुज़फ़्फ़रपुर eye हॉस्पिटल),श्री ललित केजरीवाल(उपाध्यक्ष),श्री दिलीप जालान(सचिव),दिलीप तुलस्यान, मधु पंसारी,स्वेता हिसारिया,श्याम सुंदर भरतिया,नीतू केजरीवाल,रमेश केजरीवाल,प्रेम गुप्ता इत्यादि कई लोग मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

करेंट लगने से किसान की मौत, खेत देखने के दौरान हुआ हादसा

मुजफ्फरपुर : जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर गाँव मे बिजली का करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेन्द्र भगत के रुप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि बैंगन के खेत के चारों तरफ बिजली का करेंट दौड़ाया हुआ था। सुरेन्द भगत न अपने खेत मे जहाँ खेत मे जाने के दौरान बिजली का तार हटा कर खेत में प्रवेश किए। इसी दौरान अचानक बिजली का करेंट दौड़ा और करंट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी