कलश यात्रा पर वन्दनोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गोरखपुर। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश की स्वतंत्रता संग्राम में व देश की सुरक्षा में अपना तन मन धन अर्पण करने वाले वीर शहीदों को वंदन करने तथा मातृभूमि की गौरवशाली विरासत व प्राचीन परंपरा से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने के साथ उन बलिदानी वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु चलाई जा रही मेरा माटी, मेरा देश अमृत कलश यात्रा न्याय पंचायत स्तर से प्रारंभ होकर आज जनपद पहुंची।
इसके पश्चात यह यात्रा प्रदेश स्तर पर लखनऊ पहुंचेगी तत्पश्चात यह नई दिल्ली पहुंचेगी जहां कलशों में इकठ्ठा की गई मिट्टी से वाटिका का निर्माण होगा। गुरुवार को जनपद के 20 विकास खंडों, 11 नगर पंचायतों के साथ नगर निगम गोरखपुर से कलश अमृत कलश यात्राएं निकाली गई गया। जिन्हे बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में इकठ्ठा किया गया, जिसे अब लखनऊ पहुंचाया जाएगा।
कलश यात्रा के इस अवसर पर प्रेक्षागृह में वन्दनोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहा विभिन्न विद्यालयों के छात्रों एवं अन्य कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय गीत एवं नृत्य कार्यक्रम के द्वारा देश के वीरों सपूतों को श्रद्धांजलि देकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। इस अवसर पर जनपद में शौर्य चक्र से समानित शहीदों के परिवार जनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांसगांव सांसद कमलेश पासवान थे।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने देश की धरोहर को सभी एव आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने तथा उनमें अपनी परंपरा के प्रति स्वाभिमान भरने हेतु इस कार्यक्रम को चलाया है।जब सभी गांव से एकत्र इस पवित्र मिट्टी और अक्षत के दिल्ली में वाटिका का निर्माण होगा तो यह सभी के लिए गर्व की बात होगी की उनके गांव की भी मिट्टी इसमें लगी है।उन्होंने कहा कि चौरी चौरा जैसे शहीद स्थल एवं राम प्रसाद बिस्मिल ,असफाक उल्ला खान एवं अन्य वीर जिन्हे हम किताबों में पढ़ते है गोरखपुर से संबंधित है जो इस जिले के स्वंतत्रता संग्राम में इसके अमूल्य योगदान को दशार्ता है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ने इन सभी स्थलों के विकास तथा उनको सम्मान दिलाने के लिए अनेक कार्यक्रम किए हैं।महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने भी कहा कि आजादी के आंदोलन में अपना सब कुछ गवां देने वाले वीर सपूतों को प्रति आभार व्यक्त करने हेतु उन्हे सदा स्मरण करते रहना चाहिए।
विधायक गण प्रदीप शुक्ला,श्रीराम चौहान ,महेंद्र पाल सिंह,विपिन सिंह,भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय आदि ने भी वीर सपूतों को याद करते हुए शासन द्वारा उनके सम्मान एवं उनके प्रति आभार हेतु संचालित कार्यक्रम के बारे लोगो को अवगत कराया।कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक संस्कृति विभाग यशवंत सिंह राठौर ने किया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ ग्राम सभा स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Oct 26 2023, 19:01