Purnea

Oct 26 2023, 16:45

मरीज के मौत के बाद परिजनों ने किया हॉस्पिटल हंगामा


खबर राजधानी से जहा शिवम हॉस्पिटल मे जच्चा बच्चा की इलाज के दौरान हुए मौत पर परिजनों ने जमकर बबाल काटा और तोर फोर भी की।

तोर फोर की घटना cctv मे देखी जा सकती है।वही परिजनों ने बताया की इलाज मे लापरवाही से जान गयी है।वही अस्पताल कर्मचारी ने इस बात से इंकार किया और परिजनों के द्वारा तोर फोर और मारपीट की बाते कही ।

Purnea

Oct 26 2023, 16:40

एक वृद्ध आत्म हत्त्या करने के नियत से लिबरी नदी में कूदा , मंदीर के पुजारी ने बचायी जान

पूर्णिया धमदाहा स्टेट हाईवे पर मीरगंज लीवरी पुल पर से एक वृद्ध आत्महत्या करने की नियत से कोशी नदी में कूदा बगल में स्थित मंदिर के पुजारी ने कूदकर वृद्ध की बचाई जान, फिलहाल मीरगंज पुलिस को दी गई सूचना ।

घटना गुरुवार सुबह 8बजे की बताई जा रही है जब एक वृद्ध पुल के ऊपर आया और आते हीं नदी में छलांग लगा दिया इसी दौरान नदी बगल में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी की नजर ऊनपर पड़ी एवम उन्होंने तुरंत नदी में छलांग लगा दिया और उस वृद्ध को डूबने से बचाते हुए नदी से बाहर निकाला, इस तरह मंदिर के पुजारी के बहादुरी ने उस वृद्ध की जान बचा ली

आत्महत्या की नियत से नदी में कूदे व्यक्ति का नाम गोनर महतो है एवम वह धमदाहा उत्तर टोला के निवासी हैं, गोनर महतो की पत्नी ने बताया की बेटे से दुकान पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था इसी के बाद वो सुबह घर से निकले और यहां आकर नदी में कूद गए।

Purnea

Oct 25 2023, 18:51

खेल अनुशासन के साथ -साथ स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना करता है विकसित : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया : जीवन मे खेल -कूद का बड़ा ही महत्व है।इस क्षेत्र में कैरियर की भी अपार संभावनाएं है।खेल अनुशासन के साथ -साथ स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना सिखाता है। जीवन मे सफल होने के लिए अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का बड़ा ही महत्व है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिता में इजाफा हुआ है ,जो सुखद है। उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने आज बुधवार को धमदाहा प्रखंड के धरहर जमुनिया में दुर्गा पूजा के मौके पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

सांसद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें।हार -जीत महत्वपूर्ण नही होता है,महत्वपूर्ण यह है कि आपने इस प्रतिस्पर्धा से क्या सीखा।न तो कोई जीत आखिरी जीत है और न ही कोई हार आखिरी होती है।जीत चुनौतियां बढाती है तो हार से फिर से प्रयास करने की प्रेरणा मिलती है।

   

सांसद ने कहा कि युवाओं की बेहतरी के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।बहरहाल शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया जारी है।आने वाले दिनों में पुलिस बल और दारोगा की बहाली होनी है। कहा कि युवा इन परीक्षाओं की तैयारी करें पूरी पारदर्शिता के साथ उन्हें रोजगार मिलेगा। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजन के लिए अभिभावकों और खेल कमिटी को साधुवाद दिया।

इस मौके पर 20 सूत्री सदस्य बासो हेम्ब्रम, मोगलिया पुरंदहा मुखिया अमीरचंद रमानी, उप मुखिया संजय मरांडी,सरपंच लाला प्रसाद महतो,रमेश मुर्मू, लाल टुड्डू,विजेंद्र मरांडी ,विनोद मरांडी,संजय राय,महेश्वरी मेहता,लड्डू महतो ,सुनील मेहता,चंदन पटेल,राजेश राय,कमलेश्वरी मेहता, विजय कुमार उर्फ कीस्टो,आदि मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Oct 25 2023, 18:26

रवि महाभियान 2023 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पूर्णिया - रवि महाभियान 2023 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया के कृत्यानंद नगर ई कृषि कार्यालय में किया गया। 

इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसानों ने भी हिस्सा लिया।मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कृत्यानंद नगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि इस कर्मशाला का उद्देश्य किसानों को रवि फसल से जुड़े महत्वपूर्ण तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराना है। 

साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ किसान भाई कैसे ले इसकी भी जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही है । जिससे किसान लाभान्वित होंगे।

Purnea

Oct 21 2023, 16:35

पूर्णिया: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा- मोदी सरकार में रोजगार की बहार

पूर्णिया: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि मोदी सरकार में रोजगार की बहार है | हर क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जा रहा है | विधायक ने कहा कि जुलाई 2022 से जून 2023 के दौरान देश के लिए बड़ी उपलब्धि है | एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 15 साल से अधिक उम्र के नागरिकों में बेरोजगारी दर 3.2 प्रतिशत दर्ज हुई है | यह 6 साल में सबसे कम है | रोजी रोजगार के क्षेत्र में मोदी सरकार लगातार काम कर रही है | 

श्री खेमका ने कहा कि केन्द्रीय कैबिनेट ने युवाओं के लिए एक स्वायत्त निकाय मेरा युवा भारत की स्थापना को मंजूरी दे दी है | यह युवाओं के लिए एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म होगा, जिसके जरिये युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और कौशल विकास पर बल दिया जायेगा | युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए यह प्लेटफ़ॉर्म काफी कारगर साबित होगा | 

विधायक ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जितने युवाओं को सरकारी नौकरियों दी है, वह किसी किर्तिमान से कम नहीं होगा | मोदी सरकार ने अब तक नौ रोजगार मेलों का आयोजन कर लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये है | 

रोजगार सृजन के क्षेत्र में लगातार काम किये जा रहे है | वह दिन दूर नहीं की देश के हर परिवार के पास रोजगार होगा | हर युवा के हाथ में काम होगा | युवाओं का भारत प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है |

Purnea

Oct 20 2023, 17:24

एक जिला एक उत्पाद(ओडीओपी) योजना अंतर्गत पूर्णिया जिले में बांस से संबंधित उत्पादों को किया गया चयनित

पूर्णिया :-, आज 20 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी के द्वारा जीएमडीआईसी पूर्णिया एवं ओडीओपी टीम के साथ बैठक किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा ओडीओपी टीम से क्षेत्र भ्रमण के संबंध में पूछा गया तो ओडीओपी टीम के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर जिले में बांस से संबाधित चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

ओडीओपी टीम द्वारा बताया गया की सबसे पहले मणिपुरी बम्बू आर्किटेक्चर (MAB) का भ्रमण किया गया। यहां बांस से बने आर्टिकल्स बनाए जाते है। MAB की फाउंडर श्रीमती आशा अनुरागिनि द्वारा बताया गया कि उनके यह बांस से सत्तर से अधिक तरह के उत्पाद निर्मित किए जाते है, जिसे अन्य राज्यों में भी आपूर्ति किया जाता है। उनके द्वारा बताया गया कि बांस से वाटर बॉटल, पेन स्टैंड, कप, पलंग, कुर्सी आदि का निर्माण कर बेचा जाता है। दुर्गा पूजा के अवसर पर बांस से बने डांडिया के डिमांड में रहने के संबंध में भी बताया गया।

ओडीओपी दल द्वारा कसबा प्रखंड के घुड़दौड़ पंचायत के मोहली टोला में मोहली जनजाति द्वारा बांस से बनाए जा रहे उत्पादों के निर्माण को देखा गया । मोहली जनजाति द्वारा परंपरागत तरीके से बांस का सूप, डलिया, डोलची इत्यादि का निर्माण किया जा रहा था।

मोहली टोला में कृष्णा बांस उत्पाद समूह द्वारा बांस से संबंधित उत्पादों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस समूह में छत्तीस जीविका दीदियों द्वारा उत्पादन का कार्य किया जा रहा है।

इसके पश्चात ओडीओपी टीम द्वारा महेंद्रपुर पंचायत के छतिया गांव में स्थल भ्रमण कर बांस से बन रहे गेबियन को देखा गया। वहा पर बांस गेबियन उद्यमी हैदर हसन द्वारा बताया गया कि छतिया गांव के पचास से साठ घरों में गेबियन का निर्माण कार्य किया जाता है जिसमें 800 कामगारों को रोजगार मुहैया कराया गया है। गेबियन निर्माण हेतु बांस की आपूर्ति पूर्णिया जिला के अलावा असम तथा मेघालय से भी किया जाता है। मोहम्मद हैदर द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र से प्रति वर्ष सत्तर से अस्सी करोड़ रुपए का बांस से निर्मित गेबियन का कारोबार किया जाता है।

जिला पदाधिकारी द्वारा ओडीओपी टीम से बांस तथा अन्य उत्पादों के संबंध में इनोवेशन टेक्नोलॉजी, ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन हेतु प्रशिक्षण, स्टार्टअप पंजीकरण इत्यादि बिन्दुओं पर सहयोग हेतु कहा गया । जिस पर ओडीओपी की सुश्री प्रेरणा द्वारा इन्वेस्ट इंडिया द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया को स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ना है और ओडीओपी में तैयार उद्यमी भी इस दिशा में सार्थक कदम होंगे।

Purnea

Oct 20 2023, 14:05

नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पूर्णिया - नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूर्णिया पूर्व प्रखंड के भोगाकरियात पंचायत भवन परिसर में प्रखंड स्तरीय अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव एवम लेखापाल मुरली मनोहर भारती के मार्ग दर्शन में हुआ, तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय खेमका विधायक सदर पूर्णिया उपस्थित हुए ।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत करते हुए किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विजय खेमका जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास सराहनीय है, और कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा शहीदों की कुर्बानी को सहेजने के लिए अमृत वाटिका का निर्माण होना निश्चय किया गया है, और कहा मिट्टी को नमन वीरों को वंदन एक अनूठा पहल है अमृत वाटिका के निर्माण के लिए देश के प्रत्येक घर से मिट्टी संग्रह करने का मुख्य उद्देश्य है,कि शहीदों के स्मृति के लिए बने वाटिका में देश के हर व्यक्ति का योगदान हो ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया मोo हबीब ने बताया अमृत वाटिका के निर्माण के लिए प्रत्येक घर से मिट्टी संग्रह करने के लिए किया जा रहा है, उप सरपंच अभिनव पोद्दार बताया कि कलश लेकर घर-घर जाकर कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए मिट्टी संग्रह किया जा रहा है,जो पूरे देश से एकत्रित मिट्टी को मिलकर का कर्तव्य पथ में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा ।

मौके पर चंदन कुमार जिला मंत्री युवा मोर्चा एवं योगेश पोद्दार ने कहा देश की आजादी में योगदान देने वालों एवं देश की आजादी में जान की कुर्बानी देने वालों की शहादत को सहेजने के लिए अनूठा पहल है । मुरली मनोहर भारती लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने सभी युवाओं से कहा देश की सरहद पर सुरक्षा में तैनात वीर जवानों की आदर करना चाहिए और उपस्थित युवा एवं युवतियों को मिट्टी देने के लिए अनुरोध किया। अमृत वाटिका के निर्माण में सभी घरों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके ।

मंच संचालन संजय कुमार राष्टीय युवा स्वयंसेवक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक किशोर कुमार ,चंदन कुमार, जिला मंत्री युवा मोर्चा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Oct 20 2023, 09:48

पूर्णिया में महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पूर्णिया : जिले में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। बाइक सवार बदमाशों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीकांड को जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सौतारी चौक के समीप हथियार से लैस बाइक सवार 3 बदमाशों ने अंजाम दिया। महिला टोटो से जा रही 38 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि महिला अपने दो बच्चों को लेकर पति के साथ रामबाग पूर्णिया से जलालगढ़ स्थित मायके जा रही थी। कि तभी बेखौफ बदमाशों ने पहले टोटो रुकवाया इसके बाद ताबड़तोड़ एक के बाद एक दो गोली दागी। इनमें से एक गोली महिला के सीने में जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को बिना नंबर प्लेट वाली अपाची बाइक से अंजाम दिया गया।

घटना के बाद सतारी चौक पर अफरातफरी का माहौल है। हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर पहुंची जलालगढ़ थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जलालगढ़ थाने ले आई है। मृतका की पहचान रामबाग निवासी ललन यादव की 38 वर्षीय पत्नी पिंकी कुमारी के रूप में की गई।

घटना की प्रत्यक्षदर्शी महिला के पति ललन यादव और 4 वर्षीय बेटी खुद बनी है। घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मृतका की बेटी बड़े ही मासूमियत के साथ वारदात की आंखों देखी बता रही है।

घटना के संबंध में मृतका के पति ललन यादव ने बताया कि वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सदर थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित अपने घर से जलालगढ़ अपने ससुराल जा रहे थे। कि तभी जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सौतारी चौक के समीप बिना नंबर की उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार 3 बदमाश आ धमके। टोटो का पीछा करते हुए ड्राइवर को रोकने का इशारा किया। ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता, अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो गोली महिला के ऊपर दागी। इसमें से एक गोली महिला के सीने में जा लगी। इसके बाद बदमाश बाइक स्टार्ट कर जलालगढ़ की ओर फरार हो गए। स्थानीय लोगो व परिजनों की मदद से घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ लाया गया। जहां जलालगढ़ पीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Oct 19 2023, 19:34

पूर्णिया में बोले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, जो उनके जाति के हक और हुकुम की लड़ाई की बात करेगा मल्लाह समाज उसी के साथ जाएगा

पूर्णिया :- विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने आज पूर्णिया के बनमनखी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने स्वागत किया। 

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि मल्लाह जाति को बिहार में शेड्यूल्ड कास्ट का आरक्षण प्राप्त नहीं है उसे ओबीसी में रखा गया है जबकि कई दूसरे राज्यों में मल्लाह जाति शेड्यूल्ड कास्ट के अंतर्गत आते हैं। एक देश में अलग-अलग संविधान कैसे हो सकता है। 

उन्होंने कहा कि जो उनके जाति के हक और हुकुम की लड़ाई की बात करेगा मल्लाह समाज उसी के साथ जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कृषि का तीसरा रोड मेप लाने का काम किया है जिनका स्वागत करते हैं लेकिन रोड मैप में क्या है उसकी समीक्षा के बाद कुछ कहा जा सकता है। 

मुकेश साहनी ने क्षेत्रीय पार्टियों के आगे बढ़ाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टियों क्षेत्रीय पार्टियों को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती लेकिन इस बार के चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों आगे बढ़ाने का काम करेगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Oct 19 2023, 19:32

धमदाहा अनुमंडल के प्रखंड बडहरा में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगो को सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

पूर्णिया :- आज बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा धमदाहा अनुमंडल के प्रखंड बडहरा कोठी अंतर्गत पंचायत सुखसेन पूर्व के श्री कृष्ण परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और जन संवाद में उपस्थित लोगों का सुझाव भी प्राप्त किया गया।

सर्वप्रथम अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य सडक बिजली तथा कृषि एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़कर स्वरोजगार संस्थापित कर दूसरों को रोजगार सुलभ करा रहे तथा जीविका से जुड़कर जीविका दीदी अपनी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार किया है पर विस्तृत चर्चा किया गया 

उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि जनहित में सरकार द्वारा संचालित योजनाएं तथा सड़क मछली पालन हेतु पोखर निर्माण सशक्त जीविकोपार्जन पशु शेड बकरी शेड मुर्गी फार्म आदि का निर्माण तथा पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाएं फेज दो अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा का उठा एवं प्रबंधन आदि पर प्रकाश डाला गया।

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सभी पंचायत में नल जल पक्की नाली गली पंचायत सरकार भवन मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट सभी पंचायत में लगाया जा रहा है।

जनकल्याणकारी योजनाएं पेंशन, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन कोरोना के दौरान मृतक के परिजनों को चार लाख 50 हजार रुपए राहत आपदा कोष से उनके परिजनों को सुलभ कराई जा रही है।

आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं आज जीविका से जुड़कर अपना स्वरोजगार एवं पहचान स्वयं बना रही हैं जो काफी बदलाव आया है।

पुलिस अधीक्षक श्री जावेद आमिर द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सदियों से महिलाओं की देश में पूजा होते आ रही है। बिहार सरकार द्वारा सरकारी सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया गया है।

पूर्णिया जिले में 30% महिलाएं पुलिस बल में हैं। पहले महिलाएं अपना तकलीफ थाने में जाकर खाने से संकोच करती थी। इसी को ध्यान में रखकर सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जो की महिला सशक्तिकरण का ही परिणाम है। महिलाओं से उन्होंने अनुरोध किया कि अपनी समस्या को लेकर थाना में जाएं।

उन्होंने आगे अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान में अधिकांश वित्तीय लेनदेन का काम ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें साइबर क्रिमिनल भी सक्रिय है यदि आपके खाते से राशि में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी आती है तो शीघ्र नेशनल साइबर क्राइम 1930 नंबर पर डायल करें आपका पैसा गड़बड़ाने से रुक जाएगी।।

जिले में साइबर थाना संचालित है यदि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर शीघ्र 112 नंबर पर डायल करें वाहन 10 मिनट में आपके पास पहुंच जाएगा ।सभी थानों में 112 नंबर की वाहन मौजूद रहेगी जो शत प्रतिशत कम समय पर करेगा।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शराबबंदी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसको सफल बनाने में आप सबों की योगदान महत्वपूर्ण है।

सुख सेन पंचायत क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली जीविका समूह की दीदियों अपने आर्थिक स्थिति में किस तरह सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने-अपने आजीविका में अच्छा बदलाव लाया है। इस अनुभव को भी साझा किया गया।

प्रगतिशील किसान श्री सुरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि सरकार के सहयोग से वार्मिकॉमपोस्ट से जैविक खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करता हूं जैविक खेती करने हेतु किसानो को जागरुक भी करता हूं‌। इसी प्रकार श्री अनिल कुमार झा द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग के सहयोग से मैं मक्का एवं केला की खेती करता हूं जिसे आमदनी अच्छा होता है‌। गुरुसेवी अश्वनी द्वारा बताया गया कि कोरोना के दौरान से ही मैं सरकारी योजनाओं की सहायता से खेती करना शुरू किया और 17000 वर्ग फीट में वेयरहाउस भी बनाया हूं ।ऑर्गेनिक तरीके से खेती का काम करता हूं मेरा मुख्य फसल धान एवं मक्का है‌ जिसे साल में काफी आमदनी होती है ।इसी प्रकार कपिल मंडल तथा छोटू मंडल द्वारा बताया गया की खेती से अच्छा आमदनी तथा मंडल द्वारा बताया गया की मछली का एक एकड़ में पालन सरकारी योजनाओं के सहयोग से कर रहा हूं।

जिला पदाधिकारी महोदय ने अपनी संबोधन में कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि राज्य सरकार के द्वारा जो लोक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है उसको जन जन तक पहुंचाने का ताकि हर एक व्यक्ति उससे लाभान्वित हो सके और समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति का विकास हो सके और इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी व्यक्ति अपने विचारों का आदान-प्रदान करें ताकि एक विकसित समाज के साथ एक विकासात्मक राज्य की जो परिकल्पना है उसे पूरा किया जा सके इसी उद्देश्य को लेकर आपके द्वार पर हम जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आए हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम आपसे फीडबैक लेकर उसे पर काम करेंगे ताकि हमारा समाज और ज्यादा विकसित हो पाए।

जिलाधिकारी महोदय ने सर्वप्रथम गांव की बुनियादी जरूरत के बारे में बताते हुए कहा कि स्मार्ट विलेज बनाने का जो सपना हमारे राज्य सरकार का है उसके अंतर्गत आज सुदूर क्षेत्र के गांव में भी सड़कों का जाल बिछा हुआ है हर घर नल जल लगभग हर एक पंचायत में प्राथमिक विद्यालयों को उत्क्रमित विद्यालयों में अपग्रेड कर शिक्षा को बेहतर बनाना मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत हर वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना एवं साथ ही कई विकासात्मक योजनाएं चल रही है ताकि हमारा गांव अब स्मार्ट विलेज बन सके।

साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिस तरह अपने घर में विचार विमर्श कर अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए काम करते हैं। ठीक उसी तरह हमारा परिवार पूरा पूर्णिया जिला है और आप सब उसे परिवार के अभिन्न अंग है। हम सब आपस में मिलकर यह संकल्प ले कि अगर हमारे इस पूर्णिया जिले के परिवार का एक भी व्यक्ति पीछे रह जाए तो हम सब उसका हाथ पकड़ कर उसे आगे बढ़ाएंगे तब जाकर हमारा जिला अपनी विकास की ऊंचाइयों को छू पायेगा।

जिला पदाधिकारी महोदय ने विशेषकर वहां उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी नवरात्र चल रहा है और हम सभी प्राचीन काल से "यत्र नार्यस्तु पूज्यते रमंते तत्र देवता" इस पंक्ति को सुनते आ रहे हैं। अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है ‌।वहां देवता निवास करते हैं ।इसलिए अगर किसी बेटे को आप साक्षर बनाते हैं तो वह लड़का साक्षर होता है ‌।लेकिन अगर बेटियों को आप साक्षर बनाते हैं तो कई पीडिया बदल जाती है। इसलिए मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप बेटियों को पढ़ायें और उन्हें आगे बढ़ाएं ।बिहार एक ऐसा राज्य है जहां महिला सशक्तिकरण को लेकर सर्वप्रथम पंचायत में 50% महिलाओं का आरक्षण दिया गया और इसी का आज परिणाम है कि महिलाएं आज नेतृत्व करती है।

जिला पदाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं के देखरेख तथा चिकित्सा संबंधी जागरूकता के बारे में बताते हुए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सुनहरे हजार दिन को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही अपने संबोधन के अंत में जिला अधिकारी महोदय ने कहा कि मुझे अगर कोई पूछे कि आपका परिवार पूर्णिया का भविष्य क्या है तो मैं कहूंगा कि हमारे समाज के बच्चें जितना बड़ा सपना देखेंगे उतना बड़ा हमारा भविष्य है और इसीलिए मैं यहां उपस्थित सभी से यह अपील करता हूं कि बच्चों के गर्भावस्था से लेकर उनके जन्म के बाद तक आप नियमित रूप से टीकाकरण करवाएं ।जब हमारे बच्चें स्वस्थ रहेंगे तब जाकर हम एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा युवाओं को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के लिए जागरूक किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा किसानो को संबोधित करते हुए कहा गया की किसानो को 80 -20 के अनुपात का उपयोग खेती में करना चाहिए। इसके अंतर्गत 80% परंपरागत फसल तथा 20% व्यवसायिक फसल लगाने हेतु सुझाव भी दिया गया। 

जिला पदाधिकारी द्वारा किसानो को कृषि के साथ एक अतिरिक्त आय का स्रोत उत्पन्न करने का सुझाव दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान खेती के साथ डेयरी, बकरीपालन, कुक्कट पालन, बतख पालन आदि अतिरिक्त कार्य भी करना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय सभी विभागी पदाधिकारी गण मौजूद थे।