राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के 70 वें वार्षिक दिवस के अवसर पर सीएसए कुलपति रहे बतौर मुख्य अतिथि

कानपुर।सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने आज दिनांक 25 अक्टूबर, 2023 को अपना 70वाँ वार्षिक दिवस मनाया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।जबकि भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के उत्तरपूर्वी हिमालय क्षेत्र के अनुसन्धान केद्र के निदेशक डॉ. वी पी मिश्र समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 जारी की गयी। संस्थान के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्ष 2022-23 की अवधि के दौरान वार्षिक प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की| इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाशित शोध पत्रों में सबसे अधिक इम्पैक्ट फैक्टर वाले शोध पत्र को प्रो. केएन कौल बेस्ट रिसर्च पेपर प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान द्वारा हल्दी में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण यौगिक कर्कुमिन के खाने योग्य कैप्सूल (क्रोमा-3) बनाने की तकनीकी को मेसर्स जेवियर मेड प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद को स्थानांतरित किया गया |संस्थान में इस तकनीकी को विकसित करने वाले वैज्ञानिक डॉ. बी एन सिंह ने बताया कि इस कैप्सूल की तकनीकी संस्थान द्वारा वर्ष 2022 में विकसित की गयी थी।

. बाज़ार में सरल उपलब्धता हेतु इसे एक और कंपनी को हस्तांतरित किया जा रहा हैं। एनबीआरआई द्वारा हल्दी में पाए जाने वाले कर्कुमिन यौगिक को कैप्सूल फॉर्म में बेहतर जैव उपलब्धता और औषधीय गुणों के साथ एक मानकीकृत हर्बल फॉर्मूलेशन (क्रोमा-3) के रूप में तैयार किया गया है। क्रोमा -3 के हर्बल फार्मूलेशन में 10% से अधिक करक्यूमिन होता है, जो बेहतर औषधीय गुणों के साथ-साथ शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को भी मजबूत करता हैं |

इस फार्मूलेशन को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप विकसित किया गया हैं |

मध्यावधि कार्यशाला के पूर्व कृषि विज्ञान केंद्रों की हुई समीक्षा बैठक

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय मे मध्यावधि कार्यशाला के पूर्व कृषि विज्ञान केंद्रों की मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला एवं मासिक समीक्षा बैठक निदेशक प्रसार डॉ आर के यादव के कुशल नेतृत्व में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर निदेशक प्रसार डॉ आरके यादव ने समस्त वैज्ञानिकों से कहा कि निश्चित तौर पर सभी जनपदों की वार्षिक कार्य योजना किसानों की मांग के अनुरूप बनकर तैयार होगी।

उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि समन्वित कृषि प्रणाली के सुदृढ़ता के लिए सभी वैज्ञानिको को मिलजुल कर कार्य करने का संकेत देते हुए कहा कि स्थानीय सभी प्रकार की फसलों के किस्मों का मूल्यांकन करके बीज कृषकों को वितरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कृषि,बागवानी और संबंधित क्षेत्रों के संपूर्ण विकास के लिए क्रियान्वयन हेतु गांव का चयन करके सामूहिक प्रयत्नों की आवश्यकता पर बल दिया।साथ ही एफ एल डी एवं ओएफटी पर उन्होंने वैज्ञानिकों को सुझाव दिए।

जिससे कि वार्षिक कार्य योजना किसानों की आवश्यकता के अनुरूप तैयार हो।और कृषकों को लाभकारी सिद्ध हो। निदेशक प्रसार ने इस अवसर पर मासिक समीक्षा भी ली।इस अवसर पर डॉ वीके कनौजिया, डॉक्टर एसएल वर्मा, डॉक्टर ए के सिंह, डॉक्टर आशा यादव सहित समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष उपस्थित रहे।

*वरिष्ठ समाजसेवी एवं एमएलए ग्रुप चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल ने मां दुर्गा का पूजन कर जागरण शुभारंभ कराया*

कानपुर। नव रात्रि के अष्टमी में विष्णुपुरी बीमा अस्पताल चौराहा के पास स्थित मां दुर्गा जी का प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर माता की चौकी एवं विशाल जागरण विगत वर्षों हो रहा है। उसी क्रम में स्थानीय आयोजकों ने माता का जागरण का आयोजन किया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी, सहित अन्य भाजपा नेता गण उपस्थित हुए।

वहीं मां भगवती की पूजन अर्चना वरिष्ठ समाजसेवी एवं एमएलए ग्रुप चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल ने कर जागरण का शुभारंभ किया और कार्यक्रम आयोजकों को इक्यावन हजार रुपए भेंट दिया। समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल की उपस्थिति से आयोजन कर्ताओं में हर्षोल्लास भरा हुआ था। हजारों भक्तों ने मां के जागरण में आनन्द विभोर होकर रात भर अपनी उपस्थिति बनाए रखी।

रबी फसलों की बुवाई हेतु किसान करें तैयारियां, फसल बुवाई पूर्व बीज शोधन अवश्य करें: डॉक्टर खलील खान


कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान ने किसान भाइयों हेतु रबी फसलों की बुवाई हेतु किसान करें तैयारी फसल बुवाई पूर्व बीज शोधन अवश्य करें नामक एडवाइजरी जारी की है।

उन्होंने बताया कि रबी फसलों की बुवाई के समय कम तापमान तथा पकते समय शुष्क एवं गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि इस समय बुवाई की हुई फसलों में कम सिंचाईयों की आवश्यकता होती है। तथा फसलों को बढ़ने हेतु कम नमी की भी आवश्यकता होती है। डॉक्टर खान ने बताया कि रबी फसले जैसे गेहूं,चना,मटर,मसूर,राई,सरसों,अलसी,कुसुम, मक्का एवं आलू इत्यादि फसलों की बुवाई पूर्व बीजों का शोधन किसान भाई अवश्य करें।

जिससे रोग एवं कीटों का प्रबंधन हो जाता है और फसल गुणवत्ता परक पैदा होती है। किसानों को आर्थिक लाभ होता है।

*सीएसए के मानव विकास विभाग में हुआ दशहरा कार्यक्रम, कुलपति ने दी सभी को शुभकामनाएं*।

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के मानव विकास विभाग में दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी ऑब्जरवेशन लैब के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रामायण के पात्र श्री राम, माता सीता आदि की पोशाक में बहुत ही मनमोहनीय तरीके से तैयार हुऐ।

दशहरा के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आनन्द कुमार सिंह ने बच्चों एवं सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सातवें सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम जी की कहानी को विस्तृत एवम् रोचक तरीके से सुनाया एवं समझाया।कार्यक्रम में अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ मुक्ता गर्ग ने बच्चों को बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व से अवगत कराया।कार्यक्रम के अंत में रावण दहन किया गया।

डॉ मुक्ता गर्ग ने बच्चों को उपहार भेंट किये । जिसे पाकर बहुत ही प्रफुल्लित हुए।कार्यक्रम में रेनू एवं डॉ. सुमेधा चौधरी एवं डॉ.अर्चना सिंह, डॉ.रश्मि सिंह एवं अन्य शिक्षिकाएं एवं नेहा भी उपस्थित रहीं।

*6 दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का समापन, प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के पादप रोग विज्ञान विभाग के मशरूम शोध एवं विकास केंद्र में चल रहे छह दिवसीय( 16 अक्टूबर से 21अक्टूबर 2023 तक) मशरूम प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण के समापन अवसर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के निर्देशक शोध डॉ पीके सिंह ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मशरूम के पोषणीय महत्व के अलावा मशरूम का उत्पादन एक बहुत ही लाभकारी उद्यम है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि मशरूम उत्पादन हेतु न्यूनतम भूमि आकार की आवश्यकता होती है। मशरूम जैविक खाद का एक मूल्यवान स्रोत है।जो बागवानी फसल उत्पादन में उपयोग किया जाता है।

उन्होंने कहा कि मशरूम की खेती विविधता को स्थिरता प्रदान करने और आय बढ़ाने की दृष्टि से लाभकारी है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मशरूम एक पौष्टिक, स्वास्थ्यवर्धक एवं औषधीय गुणों से युक्त रोग रोधक सुपाच्य खाद्य पदार्थ है। उन्होंने कहा कि मशरूम में उपस्थित पोषक तत्व मानव शरीर के निर्माण,पुनः निर्माण एवं वृद्धि के लिए आवश्यक है। नोडल अधिकारी डॉ एस के विश्वास ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि मशरूम की खेती कर उद्यम अपना कर आत्मनिर्भर बने।

इस अवसर पर डॉक्टर विश्वास ने कहा कि मशरूम की खेती कर महिलाएं,बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बेरोजगारी दूर करने के लिए उत्तम साधन है। डॉ एसके विश्वास ने छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पर हुए विभिन्न व्याख्यानो एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि इस प्रशिक्षण में छात्र, उद्यमी एवं किसानों सहित लगभग 49 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा परिसर में पौधरोपण भी किए गए।

*समाजवादी अल्पसंख्यक सभा राष्ट्रीय सचिव इम्तियाज रसूल कुरैशी का भव्य स्वागत हुआ*

कानपुर। समाजवादी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सपा अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय सचिव इम्तियाज रसूल कुरैशी को बनाए जाने पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम एवं महासचिव के नेतृत्व में ग्रामीण कार्यालय 1 ए नवीन मार्केट में माला व पगड़ी पहनकर जोरदार स्वागत किया।

उसके उपरांत राष्ट्रीय सचिव इम्तियाज रसूल कुरैशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना इकबाल कादरी ,राष्ट्रिय महासचिव यामीन खान और छात्र सभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ इमरान जी का बहुत बहुत धन्यवाद जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसको बखूबी से निभाते हुए कानपुर नगर कानपुर जनपद कानपुर देहात के अल्पसंख्यक को एक साथ जुड़कर आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय दिलाते हुए केंद्र की भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अल्पसंख्यक नगर महासचिव मोहम्मद मुर्तजा ने किया स्वागत करने वाले में सर्वश्री सुरेश गुप्ता अरविंद यादव, नितिन गुप्ता, नरेंद्र यादव, मोहम्मद आदिल शाह, खुशनसीब आलम, मोहम्मद शाहरुख, शोएब खान, फैयाज शाह मदारी, आतिफ अंसारी, मोहम्मद जायद वारसी, कामरान रसूल कुरैशी, मोहम्मद दानिश , शमशाद अली, बाबू गुप्ता , सैफी रसूल कुरैशी, मोहसिन खान, मोहम्मद अनस, साहिल,सलमान, सलीम, मुकीम खान, सोहेल सैफ, जीशान, आशु, ओसामा, अरबाज खान, मोहम्मद फरदीन, अनस ,मोहसिन शाहिद आदि सैकड़ो समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*श्री राधारमण सेवा भाव ट्रस्ट द्वारा हुआ नव नवरात्रि उत्सव का आयोजन*

कानपुर। लोक सेवक मण्डल शास्त्री भवन में एक ही मंच पर राम की लीला, बंगाल की परम्परा,गुजरात की गरबा ने सभी का मन मोह लिया।भजन गायक अमित कुमार ने नवरात्रि के सुंदर गीतों से एवं नृत्यांगना आदि शक्ति अतिथि पदमा शर्मा एवम पदमनी शर्मा के सुंदर नृत्यों पर झूमे भक्तगण l

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्त। गरबा का अर्थ है नौ दिन रात्रि मे "मां अम्बे की स्तुति आवाहंन" कर उनकी स्तुति करना

इसी प्रयास को श्री राधा रमण सेवा संस्थान ने अद्भुत एवम मंगलमयी कार्यक्रम से सुशोभित किया।श्री राधा रमण सेवा भाव ट्रस्ट की ओर से " नौ आदि शक्ति स्वरूपा" का सम्मान किया गया जिसमें सामाजिक महिलाओं को महत्व दिया गया जो घर की लक्ष्मी के साथ-साथ समाज के लिए भी प्रेरणा रखती हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल एवं चेयर मैन एम एल ए ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री ने माँ दुर्गा एवम माँ सरस्वती के मूर्ति की पूजा अर्चना की विशिष्ट अतिथि पूर्व पायलट डा अनिता अवस्थी, वरिष्ठ समाजसेवी पी एन सोमानी के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।श्री राधा रमण सेवा भाव ट्रस्ट की संस्थापिका संध्या पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम में माँ अम्बे की संस्थान में मां दुर्गा की पूजा अर्चना एवं माता की आरती की गयी, एक ही मंच पर विभिन्न परम्पराओं को पिरोया गया। राम की लीला, बंगाल की परंपरा, गुजरात की गरबा का अनोखा संगम संजोया गया। प्रेम भाव से भरे माता के भजन गाये गए। इसके साथ साथ "ऐ गिरी नंदिनी विश्व विनोदिनी.." महिषासुर मर्दिनी पर स्तुति कथक नृत्यांगना रेखा ने अपने नृत्य से आए हुए सभी दर्शकों और अतिथियों का मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने भारत देश की संस्कृति परम्परा एवं एकता सद्भाव तथा युवा पीढ़ी में धर्म को उजागर करना और उसका प्रचार प्रसार करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से कथक नृत्यांगना सालंगई संगीत कला केंद्र की अध्यक्ष तुलिका मिश्रा ने अपने शिष्यों के संग दर्शकों के समक्ष श्री राधे कृष्णा की मंत्रमुग्थ प्रस्तुतियां दी साथ ही साथ हुनरदान संस्थान के बच्चों ने साक्षात माँ दुर्गा रूप नृत्य से अतिथि का मन मोह लिया। वही मेधा मिश्रा एवम आद्या दीक्षित भारतीय संस्कार तथा कृष्णा की भक्ति भाव को दशकों के सामने अनोखी प्रस्तुतियां दी।मौके पर लायंस असोसिएट, कार्यक्रम अध्यक्ष संध्या पांडे, आयोजक मधु द्विवेदी, संयोजक मंजुला मिश्रा, सचिव प्रशांत त्रिपाठी, अध्यक्ष सरिता सोनी, एवं हुनरदान संस्थान के सभी सहयोगी उपस्थित रहे ।

*सीएसए में नवरात्रि पर छात्राओं ने नृत्य व डांडिया कार्यक्रम किया आयोजित*

कानपुर- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के सरोजिनी नायडू छात्रावास में नवरात्रि के शुभ अवसर पर छात्राओं ने नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया।इस कार्यक्रम में वीसी मैडम गृह विज्ञान की अधिष्ठाता डॉक्टर मुक्त गर्ग व सरोजिनी नायडू छात्रावास वार्डन डॉ रश्मि सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। वी सी मैडम ने दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मैडम ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मां दुर्गा की विभिन्न शक्तियों के उदाहरण पेश किए।छात्राएं उन्हें सुनकर बहुत उत्साहित महसूस कर रही थी। इस कार्यक्रम में वाणी वर्तिका दीपाली ने समूह में नृत्य किया। तथा कुछ छात्राओं ने अपना अपना नृत्य पेश किया।इस बीच सुरभि ने मां दुर्गा से जुड़े गीत गाकर सबका मन मोह लिया।

प्रत्यक्ष व चतुर्थ वर्ष की छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में बीसी मैडम, गृह विज्ञान संचालिका मैडम व वार्डन मैडम ने डांडिया व नृत्य करके छात्राओं का मन मोह लिया। मैडम ने कार्यक्रम के सफल होने पर छात्राओं की खूब सराहा।

समाजवादी नेता सुरेश गुप्ता ने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव को दी बधाई

कानपुर। मजदूरों के समाजवादी नेता सुरेश गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो० इकबाल कादरी द्वारा इम्तियाज कुरैशी को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया एवं कहा अब अल्पसंख्यक सभा में इम्तियाज कुरैशी का राष्ट्रीय सचिव बनना अल्पसंख्यक सभा को मजबूती प्रदान करेगा।

यह सुनते ही कार्यकारणी में खुशी की लहर दौड़ गई। विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी, छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मो० इमरान, अरविंद यादव, सुरेश गुप्ता,रीता जितेन्द्र बहादुर सिंह, कुतुबुद्दीन मन्सूरी, गुरु प्रसाद सैनी् शाह जमाल, इश्तियाक रसूल,हाजी जियाउल हक, सैफी रसूल,आशिफ, अब्बास,सहनाज रसूल कुरैशी, कामरान रसूल कुरैशी,मो० नासिर,एम डी यादव ने कहा पार्टी को अब मजबूती मिलेगी।