*पैसा नहीं देने पर,सूदखोर ने छीना बाइक*

गोरखपुर, सहजनवां। सहजनवां थाना क्षेत्र ग्राम सीहापार टोला टंडवा खुर्द निवासी आलोक मिश्रा पैसे को लेकर सूदखोर द्वारा बाइक दिन लेने को लेकर सहजनवां थाने पर तहरीर दी है

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम-टडवा निवासी आलोक मिश्रा जो 25अक्टूबर दिन मंगलवार को सुबह लगभग 8 बजे मगहर से अपने पल्सर बाइक जिसका गाड़ी न.UP 53CQ1439 से सहजनवां कि तरफ आ रहा थी।

कि चकिया गांव के पास महानन्द यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी चकिया अपने चार अन्य दोस्तों के साथ आए और गाली गुप्ता देते हुए मेरी बाइक छीन लिए ब्याज का पैसा नहीं देने पर तथा जान से मार कर फेंक देने की धमकी देकर चले गए पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उसके गाड़ी में कागजात समेत 10 हजार रूपया नगद भी था। घटना के बाद हरैत में आई सहजनवां पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया विश्व बौनापन दिवस*

सीआरसी गोरखपुर में बुधवार को विश्व बौनापन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कमानी ने अपने विशेषज्ञ विचार व्यक्त किये।डॉ कमानी ने अपनी बात व्यक्त करते हुए कहा कि बौनापन या किसी प्रकार की दिव्यांगता गर्भ अवस्था के दौरान शुरुआत में कुछ सावधानी बरत करके नियंत्रित या सीमित की जा सकती है।

इसके लिए अभिभावकों को जागरूक रहना चाहिए तथा समय-समय पर अपने डॉक्टर की परामर्श लेनी चाहिए। इसके बावजूद भी यदि दिव्यांगता हो जाए तो उनको पुनर्वास सेवाओं के लिए सीआरसी में आना चाहिए। सीआरसी गोरखपुर के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने कहा कि बहुत सारे अभिभावक दिव्यांग बच्चे की वजह से अनेक मनोसामाजिक समस्याओं का सामना करते हैं जिसके लिए उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम समन्वयक एवं भौतिक चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बौनापन 21 प्रकार की बेंचमार्क दिव्यांगता में से एक है जो 40% से ज्यादा होने पर दिव्यांगजन का लाभ लेने के पात्रता रखते हैं।

सीआरसी गोरखपुर के प्रभारी अधिकारी श्री नीरज मधुकर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि दिव्यांगता से ग्रसित बच्चों के परिवार में सबसे ज्यादा उसकी मां सफर करती है। जिसके लिए सभी को जागरूक होने के साथ-साथ तथा दिव्यांगजनों के प्रति एक सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन श्री संजय प्रताप सिंह ने किया। अरविंद कुमार पांडे ने सभी के धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकगण प्रतिभाग किया।

*जन स्वास्थ्य की रक्षा को डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डबल इंजन वाली केंद्र व प्रदेश सरकार जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए संवेदनशील और पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए चलाई जा रही योजनाओं को यदि आम जन तक पहुंचा दिया जाए तो कोई व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा।

सीएम योगी ने यह बातें बुधवार को तारामंडल क्षेत्र में संगम सुपर स्पेशियलिटी आई हास्पिटल का उद्घाटन करते हुए कहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जरूरतमंद लोगों की चिकित्सा सहायता में बेहद कारगर साबित हो रही है। इस योजना में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी कारण से जो लोग योजना के दायरे में नहीं आ सके हैं।

उन्हें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष तथा विधायक निधि से धन उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी को बेहतर उपचार की सुविधा मिल रही है।

गोरखपुर स्वास्थ्य सेवाओं का नया हब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर स्वास्थ्य सेवा का नया हब बन चुका है। छह वर्ष पहले यहां का इकलौता बीआरडी मेडिकल कालेज बीमार था। आज वहां सुपर स्पेशियलिटी शुरू होने के साथ अनेक संभावनाएं बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में एम्स का उद्घाटन कर चुके हैं।

वर्ष 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कालेज थे, आज सभी 75 जिलों में मेडिकल कालेज बन चुके हैं या बन रहे हैं। तराई, बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गोरखपुर पर निर्भर हैं, इसलिए यहां ऐसे केंद्र की स्थापना करने की जरूरत है जो उनकी जरूरतें पूरी कर सके। इसमें निजी क्षेत्र का भी योगदान हो।

इसमें सरकार व निजी क्षेत्र दोनों की भूमिका महत्वपृूर्ण है। उन्होंने कहा किदिल्ली के आरपीआई इंस्टीट्यूट की तरह यहां भी आंख का एक बड़ा केंद्र निजी क्षेत्र को विकसित करना चाहिए। जिसे सभी नेत्र रोग विशेषज्ञ मिलकर संचालित करें। जिसके पास आंखें नहीं उसके लिए सब व्यर्थ है। पहले 40 वर्ष के बाद महिलाओं की आंखें खराब हो जाती थीं, क्योंकि वे चूल्हे पर खाना बनाती थीं।

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने सभी को गैस सिलेंडर उपलब्ध करा दिया है। स्वास्थ्य के प्रति हम जितने जागरूक होंगे, उतने लंबे समय तक समाज व राष्ट्र की सेवा कर सकेंगे।

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत हास्पिटल के संचालक डा. वाई सिंह ने किया। इस अवसर पर महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डा. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, डा. विमलेश पासवान तथा अलका सिंह व मानवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

*संस्कारयुक्त शिक्षा से ही सशक्त व समर्थ होगा राष्ट्र : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी राष्ट्र को सशक्त बनना है तो उसे समर्थ बनना पड़ेगा। और, समर्थ बनने के लिए वहां की शिक्षा की संस्कारयुक्त बनाना पड़ेगा। शिक्षा ही हर व्यक्ति के भीतर आत्म अनुशासन की भावना पैदा करने, राष्ट्र के मुद्दों से जुड़ाव व समपर्ण का भाव पैदा करने का सशक्त माध्यम है।

सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर मंडल (देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर व महराजगंज जनपद) के 1086 परिषदीय विद्यालयों के स्मार्ट क्लास एवं 64ब्लॉक संसाधन केंद्रों में आईसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन) लैब्स के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के 14360 शिक्षकों को टैबलेट, 3780 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को वंडर बॉक्स तथा 1207 दिव्यांग बच्चों को 1980 सहायक उपकरणों के वितरण का भी शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के अनुरूप ही व्यक्ति, समाज व राष्ट्र का चरित्र होगा। सशक्त राष्ट्र के निर्माण की बुनियाद शिक्षकों के परिश्रम व पुरुषार्थ पर टिकी है। शिक्षक ही तेजी से देश को नई बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं। गुरु वशिष्ठ, विश्वामित्र, संदीपनी, चाणक्य जैसे आदर्श गुरुजनो का उल्लेख करते हुए कहा मुख्यमंत्री ने कहा, श्रीराम, श्रीकृष्ण और चंद्रगुप्त को बनाने में इनका मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। शिक्षकों को इन आदर्श गुरुओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।

एक शिक्षक की सबसे बड़ी उपलब्धि तब होती है कि जब वह अपने बच्चों को समर्थ और योग्य बनाकर उनमें राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव पैदा करता है। इसके लिए सबको स्वयं मूल्यांकन भी करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति अपने कार्यों का मूल्यांकन नहीं करता है तो इसका मतलब वह अपने साथ समाज व राष्ट्र के साथ भी धोखा कर रहा है।

नित नए अलंकरण जोड़ रहा बेसिक शिक्षा विभाग

सीएम योगी ने विगत छह वर्षों में बेसिक शिक्षा विभाग में हुए आमूलचूल परिवर्तन का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विभाग नित नए अलंकरण जोड़ रहा है। कायाकल्प, स्मार्ट क्लास जैसे कार्यक्रमों के बीच हर शिक्षक को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से आगे बढ़ने की जरूरत है। शिक्षक, विभाग से जुड़े सभी कार्यक्रमों के साथ समय के अनुरूप अपने को जोड़कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ा पाएंगे तो इसके बेहतर परिणाम हम सबके सामने आएंगे। सीएम ने शिक्षकों से अपने कार्यों का दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक, छमाही व वार्षिक मूल्यांकन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प से आच्छादित हो चुके हैं। जो इक्के दुक्के रह गए हैं, वहां शिक्षक जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायतों या पुरातन छात्रों से सहयोग ले सकते हैं।

आने वाली पीढ़ी के मार्गदर्शन को तकनीकी रूप से सक्षम होना आवश्यक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षकों को बदलते परिवेश में तकनीकी तकनीक दृष्टि से भी आगे बढ़ते रहना होगा। इसमें दिया जा रहा टैबलेट काफी सहायक हो सकता है। आने वाली पीढ़ी को नया मार्ग दिखाने के लिए भी तकनीकी रूप से सक्षम होना आवश्यक है। स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब की स्थापना और टैबलेट वितरण कर सरकार इसमें अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि आगे रहने के लिए हमेशा दो कदम आगे बढ़कर सोचना और उसके अनुरूप कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने इंसेफेलाइटिस और उसके नियंत्रण का उल्लेख करने के साथ स्वच्छता को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने की भी अपील की। सीएम योगी ने कहा कि अच्छी शिक्षा व्यवस्था वही है जिसमें निरंतर शोध हो। इसी को ध्यान में रखकर प्री प्राइमरी के रूप में आंगनबाड़ी केंद्रों को भी जोड़ा जा रहा है। जब तीसरे साल से ही बच्चा इन केंद्रों पर आएगा तो पांचवें साल स्कूल जाने पर उसे दिक्कत नहीं होगी।

सरकार की योजनाओं से बच्चों को जोड़ें शिक्षक

सीएम योगी ने कहा कि शिक्षक केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं को बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों के साथ जोड़ सकते हैं। खासकर छात्रवृत्ति व कन्या सुमंगला योजना को। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई के अलग अलग चरणों मे कुल 15 हजार रुपये के पैकेज वाली कन्या सुमंगला योजना की धनराशि नए सत्र में बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी जाएगी।

टाइम पास तो सबका हो जाता है, प्रशंसनीय कार्य करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टाइम पास तो सबका हो जाता है। एक शिक्षक को ऐसा कार्य करना चाहिए जो हमेशा के लिए प्रशंसनीय बन जाए। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र की सामाजिक, भौगोलिक व आर्थिक स्थिति का अध्ययन करें। गांव या क्षेत्र की विशेषता, वहां के शिल्प, विरासत आदि की जानकारी करें। डाटा संग्रहित कर निष्कर्ष निकालें। इससे गांव में निहित संभावनाओं का भी पता लगेगा। इस संबंध में उन्होंने गोरखपुर के टेराकोटा गांव औरंगाबाद का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों से कहा कि आपका कार्यकाल जितना यादगार होगा, लोग आपको स्मरण करेंगे। नौकरी का मजा तभी है जब हमारे कार्यकाल को लोग जानें, उसकी अच्छे ढंग से सराहना करें और जाने के बाद भी याद रखें।

सीएम योगी के विजन से नई ऊंचाइयों को छू रहा यूपी : संदीप सिंह

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सीएम योगी के विजन से उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनके मार्गदर्शन में बेसिक शिक्षा विभाग नए यूपी की नई नींव को मजबूत कर रहा है। मुख्यमंत्री का जोर हमेशा गरीब से गरीब बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने पर रहता है। श्री सिंह ने कहा कि सीएम योगी की पहल पर परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प से उच्चीकृत किया गया है। हर विद्यालय को स्मार्ट क्लास से जोड़ा जा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में यूपी की बेसिक शिक्षा देश में पहले पायदान पर होगी।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री-प्रायमरी शिक्षा के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। समारोह को गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एमके सुंदरम ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार के मत्स्य विकास मंत्री डॉ संजय निषाद, विधायक महेंद्रपाल सिंह, डॉ विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, श्रवण कुमार निषाद, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद आदि मौजूद रहे।

दिव्यांग बच्चों के बीच भावुक हो गए मुख्यमंत्री

समारोह में मंच पर जाने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर वितरित किया। दिव्यांग बच्चों के बीच वह काफी भावुक हो गए। इन सभी बच्चों तक खुद पहुंचकर उन्होंने उपहार दिया और आत्मीय संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान बने बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट गिफ्ट किया। मुख्यमंत्री ने नन्हे मुन्ने बच्चों को प्यार-दुलार, आशीर्वाद देकर उनका अन्नप्राशन कराया। उन्हें उपहार में खिलौने दिए। इसी क्रम में उन्होंने कुछ महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी कर उन्हें पोषण किट उपहार में दिया।

स्टालों का अवलोकन कर सीएम ने ली टीएलएम मॉडलों की जानकारी

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इन स्टालों पर शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया था। सीएम ने स्टालों पर मौजूद शिक्षकों व बच्चों से बात की और संबंधित मॉडलों के बारे में जानकारी ली।

*कर्मचारियों ने एनपीएस रूपी रावण का किया दहन*

गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बर्डघाट रामलीला मैदान में एनपीएस रूपी रावण का पुतला जलाकर मनाया बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व । अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने संयुक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों के लिए एनपीएस रावण जैसा ही है, जैसे रावण से उसकी प्रजा परेशान थी, उसी तरह एनपीएस से भी कर्मचारी परेशान है इसलिए आज हम लोगों ने एनपीएस रूपी रावण का पुतला जलाकर इस बुराई के अंत के साथ ही ओपीएस बहाली के लिए सरकार से अपील करते हैं।

उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल एवं अशोक कुमार पाण्डेय ने साझा बयान में कहा कि जैसे श्रीराम ने बुराई रूपी रावण का बध कर विभीषण का राज्याभिषेक किया, ठीक वैसे ही कर्मचारियों/ अधिकारियों ने ठान लिया है कि 2024 में बुराई रूपी एनपीएस का खात्मा कर ओपीएस बहाल करने वाली पार्टी का ही राज्याभिषेक करेंगे।

बताते चले की संविधान में पेंशन को मौलिक अधिकार की श्रेणी में रखा गया है पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ लिखा है की पेंशन कोई भीख नहीं बल्कि कर्मचारियों के सम्पत्ति का अधिकार है। संविधान में सरकार के तीन अंग है व्यवस्थापिका, न्यायपालिका और कार्प पालिका व्यवस्थापिका ने अपने लिए पुरानी पेंशन की व्यवस्था बहाल कर रखा है, न्यायपालिका में जजों की भी पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है केवल कार्यपालिका में ही एनपीएस की व्यवस्था है इसलिए हम अपने यशस्वी प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी से यह मांग करते हैं कि वह शीघ्र ही एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करें ।

*आंखों का निःशुल्क जांच और चश्मा वितरण कैंप गुरुवार को*

सहजनवां, गोरखपुर। पिपरौली क्षेत्र के उसका मल्हीपुर में आईजीएल के सौजन्य से दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में आंखों की निःशुल्क जांच और चश्मा वितरण कैंप का आयोजन गुरुवार होना है।

इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में तथा राज आई केयर अस्पताल के सहयोग से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में आंखों की निःशुल्क जांच और चश्मा वितरण किया जाएगा।

कैंप का आयोजन वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा के देख-रेख में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी आईजीएल के प्रशासनिक प्रबंधक डॉ सुनील मिश्रा ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

*सपा के चर्चित नेता एवं पूर्व प्रधान कटया परशुराम यादव को मिली जिम्मेदारी, बनाए गए विधानसभा उपाध्यक्ष*

गोरखपुर, सहजनवां। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम के निर्देश पर विधान सभा अध्यक्ष कमांडो मनीष यादव ने चर्चित सपा नेता वरिष्ठ समाज सेवी पुर्व प्रधान कटया निवासी चेचुआपार के परशुराम यादव को विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसके बाद उम्मीद जताई है कि आगामी लोग सभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे। इसके साथ ही नवनियुक्त उपाध्यक्ष के मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थकों में भारी उत्साह दिखा तथा पूर्व विधायक सहजनवां यशपाल सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष गिरीश यादव जिला महासचिव रामनाथ यादव राजेंद्र यादव दूधनाथ मौर्य मुरारी मौर्य जयप्रकाश यादव सुशील विश्वकर्मा रामदयाल यादव सुशील राय ताज मोहम्मद मजनू प्रसन्नता जाहिर की ।

*मानसरोवर रामलीला मैदान में प्रभु श्रीराम के राजतिलक समारोह में बोले सीएम योगी,रामराज्य की नीव हैं सरकार की लोकहित की योजनाएं*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डबल इंजन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं रामराज्य की बुनियाद हैं। 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद जब प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं, उससे पहले उनके राज्य के आदर्शों को अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करोड़ों गरीबों के लिए घर, शौचालय, अन्न, स्वास्थ्य सुरक्षा समेत अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। 

सीएम योगी विजयदशमी की दी बधाई

सीएम योगी मंगलवार शाम मानसरोवर रामलीला मैदान में श्री श्री रामलीला समिति, आर्यनगर की तरफ से आयोजित प्रभु श्रीराम के राजतिलक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी लोगों को विजयदशमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयदशमी और दीपावली के आयोजन इस वर्ष के लिए विशेष हैं।

इस वर्ष में 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम अयोध्याधाम में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। यह पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि उसे यह दिव्य दृश्य देखने को मिलने जा रहा है। श्रीराम मंदिर के लिए लाखों लोग बलिदान हो गए। शांतिपूर्ण और हिंसक आंदोलन हुए।

एक दौर तक न्याय का स्थान नहीं दिखता था। पर लोगों की सकारात्मकता के परिणाम से जब केंद्र व प्रदेश में एक विचारधारा की डबल इंजन सरकार बनी तो सौहार्दपूर्ण तरीके से भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया। 

हजारों वर्ष पूर्व भगवान श्रीराम ने रामराज्य की नींव रखी थी

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर में विराजमान होने से पूर्व देश में पीएम मोदी ने 4 करोड़ गरीबों के आवास बनवाकर, 12 करोड़ शौचालय बनवाकर, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देकर, गरीबों को पांच लाख की स्वास्थ्य सुरक्षा देकर तथा आपदा में पांच लाख रुपये देने की व्यवस्था कर रामराज्य के आदर्शों को आगे बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हजारों वर्ष पूर्व भगवान श्रीराम ने अधर्म, असत्य व अन्याय पर विजय प्राप्त कर रामराज्य की नींव रखी थी। विजयदशमी पर देश-दुनिया में बसने वाला हर सनातन धर्मावलंबी इसका स्मरण करता हुए प्रभु श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने के संकल्प से खुद को जोड़ता है।

विजयदशमी पर गांव-शहर, गली-मोहल्लों, अमीर-गरीब के आयोजन के तरीके अलग हो सकते हैं लेकिन सबका भाव भगवान श्रीराम के प्रति अगाध आस्था को पुष्ट करने वाला ही होता है। 

समाज में सकारात्मकता और एकता को बढ़ावा देना सबकी जिम्मेदारी  

सीएम योगी ने कहा कि सिर्फ त्रेता युग में ही रावण की उपस्थिति नहीं रही है बल्कि हर कालखंड में दैवीय शक्तियों के साथ, राक्षसी प्रवृत्तियां भी रही हैं। यदि सकारात्मक ताकतें एकजुट व मजबूत होकर सदमार्ग पर चलेंगी तो राष्ट्र व समाज के हित में धर्म, सत्य व न्याय की विजय होती रहेगी। यदि समाज में बिखराव हुआ या नकारात्मक शक्तियां हावी हुईं तो वह आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद, अलगाववाद, माफियावाद, अराजकता आदि के रूप में दिखाई देती हैं। इसलिए समाज में सकारात्मकता और एकता को बढ़ावा देना सबकी जिम्मेदारी होती है।

जब सतसंकल्प के साथ सकारात्मकता और एकता के मार्ग का अनुसरण किया जाता है तो उसका परिणाम भी अच्छा होता है। अच्छी सोच का अच्छा तथा बुरी सोच का बुरा परिणाम आता है। इसलिए बुरा मत सोचें, सकारात्मक होकर चलें तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको आगे बढ़ने और अच्छा परिणाम हासिल करने से नहीं रोक सकती है। 

सनातन धर्म हमें कर्तव्य, सदाचार और नैतिक मूल्यों के प्रति आग्रही बनाता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुष्प्रवृत्तियां के उन्मूलन के लिए हर कालखंड में भगवान को कभी राम, कृष्ण, नरसिंह तो कभी बुद्ध के रूप में अवतार लेना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने श्रीराम के आदर्श का सविस्तार उल्लेख करते हुए महर्षि वाल्मीकि के उद्धरण से कहा कि श्रीराम साक्षात धर्म के विग्रह हैं। और, धर्म केवल उपासना विधि नहीं है बल्कि जीवन का शाश्वत मूल्य है। सनातन धर्म हमें कर्तव्य, सदाचार और नैतिक मूल्यों के प्रति आग्रही बनाता है।

सनातन धर्म का विरोध करने वाले वही लोग हैं जो जातीय विषवमन कर सामाजिक व राष्ट्रीय एकता को तार-तार करना चाहते हैं। इस अवसर पर एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रामलीला समिति के रेवती रमन दास, पुष्पदंत जैन, अशोक जालान, शोभित मोहनदास, आदि मौजूद रहे।

*भगवती जागरण के कार्यक्रम का विधायक प्रदीप शुक्ला ने फीता काट कर किया उद्घाटन*

खजनी गोरखपुर।शारदीय नवरात्र और दशहरे के अवसर पर भक्ति गीतों के कार्यक्रम देवी जागरण का आयोजन किया गया। सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ला ने पंड़ियापार गांव में आयोजित भगवती जागरण के कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भगवान राम के अयोध्या वापस लौटने पर त्रेता युग में अवधवासियों ने दीप जलाकर दीपावली मनाई थी। 

प्रदेश में वर्ष 2017 में योगी सरकार के आने पर प्रतिवर्ष लाखों दिए जलाकर अयोध्या में भव्य दीपावली मनाई जा रही है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के उसके वास्तविक हकदार जरूरतमंद पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है। उन्होंने देवी जागरण के आयोजकों को पर्व की शुभकामनाएं दी।

वहीं खजनी थाने के समीप स्थित हनुमान मठ देवी मंदिर परिसर में जागरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किशन त्रिपाठी और लोक कलाकारों ने मनमोहक देवी गीत प्रस्तुत किए।

आयोजक संतोष तिवारी,विमलेश तिवारी सहित व्यापार मंडल खजनी अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा,एड.महेश दूबे,गौरीशंकर वर्मा, उमेश दूबे, अनिल कुमार पांडेय,वेदप्रकाश तिवारी,अनिल वर्मा समेत श्रद्धालु श्रोता उपस्थित रहे।

*प्रसिद्ध मां कोटही मंदिर में भव्य जागरण और विशाल भंडारा*

  

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में कस्बे के निकट रूद्रपुर ग्रामसभा में स्थित प्रसिद्ध माता कोटही मंदिर परिसर में भव्य मां भगवती जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार दशहरे के पावन पर्व पर क्षेत्र के प्रसिद्ध माता कोटही मंदिर परिसर में श्रद्धालु भक्तों के सौजन्य से लोक कलाकारों के द्वारा भव्य देवी जागरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें मनोज पटवा, आशीष उर्फ प्रिंस शुक्ला और क्षेत्रीय लोक कलाकारों ने मधुर देवी गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। भक्ति संगीत के कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु श्रोता मनमोहक देवी गीत और भजनों की धुनों पर मंत्रमुग्ध हो कर झूमते रहे। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ रही। स्थानीय प्रशासन और आयोजकों ने व्यवस्था में सहयोग किया।

देर शाम तक चले कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने माता कोटही मंदिर में पूजा अर्चना की और परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का श्रद्धा पूर्वक दर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे महिलाओं,पुरुषों और बच्चों ने मंदिर परिसर में लगे मेले का आनंद लिया।

आयोजन में बृजेश त्रिपाठी उर्फ गिल्लु,ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी,श्यामानंद त्रिपाठी,गंगेश्वर त्रिपाठी,अतुल तिवारी,सुधीर तिवारी,सूर्यप्रकाश तिवारी,शिव कुमार तिवारी,पिंटू तिवारी,अंबेश तिवारी,अवधेश साहनी,नवीन मद्धेशिया,हरेराम तिवारी,अभिषेक मिश्रा,श्रवण शेखर तिवारी,अजय, आशुतोष,अभय,सत्यम,मुरार,श्यामू,आकाश,अमित उर्फ रामू तिवारी,शांतनु,अखिलेश,अक्षय, सुरेंद्र समेत दर्जनों युवाओं और स्थानीय लोगों ने सहयोग किया।

जन सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ रही।