*जवान की पाठशाला में गांव के टॉपरों का हुआ सम्मान*
अमौली/फतेहपुर। अमौली ब्लॉक के ग्राम नसेनिया के गायत्री मन्दिर प्रांगण में मेघावियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यूपी बोर्ड 2023 की इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्राम नसेनिया से अभय सिंह ने 92.6 प्रतिशत,अमन पाण्डेय ने 91.4 प्रतिशत, अरुण अवस्थी ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी जन्मभूमि का मान बढ़ाया।
सर्वप्रथम मेधावियों व उपस्थित सभी लोगों के द्वारा मां गायत्री का मालार्पण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों के द्वारा माला पहनाकर मेघावियों का सम्मान किया गया। आयोजक शिवप्रकाश शुक्ल के द्वारा मेघावियो 5100/- प्रथम पुरस्कार, 3100/- रुपए द्वितीय पुरस्कार, 2100/- तृतीय पुरस्कार के चेक तथा उपस्थित वरिष्ठजनों के द्वारा मेघावियों को प्रतीक चिन्ह रूप श्रीरामचरित मानस की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया।
जवान की पाठशाला के संचालक शिवप्रकाश शुक्ल ने बताया कि यह निश्चित पुरस्कार प्रतिवर्ष मेघावियों के सम्मान, उत्साहवर्धन,छात्रों में मन में परीक्षा में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने और समाज में एक सकारात्मक संदेश से ओतप्रोत है। इस मौके पर बिहारी तिवारी, सोमेश्वर पटेल, आलोक वर्मा, गिरीश उमराव, मनीष उमराव, अमन खान, विपिन पाण्डेय, अभिनेष वर्मा, कमलेश उत्तम, अक्षय मिश्र, राहुल तिवारी, श्याम बिहारी, आदर्श, राधा, आरती, सौम्या, हिमांशी,आराध्या आदि उपस्थित रहे।
Oct 25 2023, 10:52