*प्रसिद्ध मां कोटही मंदिर में भव्य जागरण और विशाल भंडारा*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में कस्बे के निकट रूद्रपुर ग्रामसभा में स्थित प्रसिद्ध माता कोटही मंदिर परिसर में भव्य मां भगवती जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार दशहरे के पावन पर्व पर क्षेत्र के प्रसिद्ध माता कोटही मंदिर परिसर में श्रद्धालु भक्तों के सौजन्य से लोक कलाकारों के द्वारा भव्य देवी जागरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें मनोज पटवा, आशीष उर्फ प्रिंस शुक्ला और क्षेत्रीय लोक कलाकारों ने मधुर देवी गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। भक्ति संगीत के कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु श्रोता मनमोहक देवी गीत और भजनों की धुनों पर मंत्रमुग्ध हो कर झूमते रहे। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ रही। स्थानीय प्रशासन और आयोजकों ने व्यवस्था में सहयोग किया।

देर शाम तक चले कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने माता कोटही मंदिर में पूजा अर्चना की और परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का श्रद्धा पूर्वक दर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे महिलाओं,पुरुषों और बच्चों ने मंदिर परिसर में लगे मेले का आनंद लिया।

आयोजन में बृजेश त्रिपाठी उर्फ गिल्लु,ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी,श्यामानंद त्रिपाठी,गंगेश्वर त्रिपाठी,अतुल तिवारी,सुधीर तिवारी,सूर्यप्रकाश तिवारी,शिव कुमार तिवारी,पिंटू तिवारी,अंबेश तिवारी,अवधेश साहनी,नवीन मद्धेशिया,हरेराम तिवारी,अभिषेक मिश्रा,श्रवण शेखर तिवारी,अजय, आशुतोष,अभय,सत्यम,मुरार,श्यामू,आकाश,अमित उर्फ रामू तिवारी,शांतनु,अखिलेश,अक्षय, सुरेंद्र समेत दर्जनों युवाओं और स्थानीय लोगों ने सहयोग किया।

जन सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ रही।

*विधायक के नवनिर्मित आवास के गृहप्रवेश में शामिल हुए भाजपा के दिग्गज*

खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी खजनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीराम चौहान के महदेवां बाजार में दुघरा मार्ग पर स्थित नवनिर्मित आवास के गृहप्रवेश में भाजपा के दिग्गज नेता और पदाधिकारियों समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विजयादशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान के महदेवां बाजार में दुघरा मार्ग पर नवनिर्मित भवन का गृहप्रवेश के अवसर पर संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ हवन पूजन गृहप्रवेश के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस दौरान सांयकाल फलाहार और प्रीतिभोज के कार्यक्रम में देवरिया सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी,राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद पूर्व सांसद इंद्रजीत शुक्ला क्षेत्रीय सांसद प्रवीण निषाद विधायक प्रदीप शुक्ला,महेंद्र पाल सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया, रामवृक्ष सिंह भाजपा के खजनी मंडल अध्यक्ष एड.धरणीधर राम त्रिपाठी महदेवां मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह माल्हनपार मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह बेलघाट मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा सांसद प्रतिनिधि एवं युवा भाजपा नेता एड.विनोद कुमार उरूवां ब्लॉक प्रमुख कृपाशंकर उर्फ जुगुनू दूबे, बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी, जगदंबा शुक्ला,गजेन्द्र राम त्रिपाठी,रिंकू दूबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष माया मिश्रा,पूनम सिंह, पिपरौली मंडल अध्यक्ष समेत दर्जनों भाजपा नेता संगठन से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी और क्षेत्रीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।विधायक श्रीराम चौहान ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार जताया।

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर के नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर से विजयदशमी पर हुआ पारंपरिक आयोजन,भव्यता से निकली शोभायात्रा

गोरखपुर। सत्य, न्याय और धर्म की विजय प्रतिष्ठा के पवित्र महापर्व विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार शाम गोरक्षपीठाधीश्वर की पारंपरिक विजयदशमी शोभायात्रा आस्था के रथ, श्रद्धा के पर भव्यता से निकली। उल्लास व उत्साह की लहरों के बीच शोभायात्रा का रास्तेभर हुआ अभिनंदन सामाजिक समरसता के ताने बाने को मजबूत करता रहा।

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी जबरदस्त उत्साह से स्वागत किया

गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली इस पारंपरिक शोभायात्रा का अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी जबरदस्त उत्साह से स्वागत किया। फूलों से सजे रथ पर गोरखनाथ मंदिर के महंत के पारंपरिक परिधान में शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे गोरक्षपीठाधीश्वर का मुस्लिम और सिंधी समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों ने अभिनंदन किया। पीठाधीश्वर योगी ने उन्हें आशीर्वाद दिया, मंगलमय जीवन की कामना की और नौ दिन तक चले नवरात्र अनुष्ठान का प्रसाद दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

नाथ संप्रदाय की विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ के कई अनुष्ठान अद्भुत और विहंगम हैं। इन्हीं में से एक प्रमुख अनुष्ठान है विजयदशमी की शोभायात्रा। मंगलवार को इस पावन पर्व पर शाम करीब चार बजे से गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गुरु गोरखनाथ का पूजन कर और उनका आशीर्वाद लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार हुए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। नाथपंथ के विशेष वाद्ययंत्र नागफनी, तुरही, नगाड़े, काशी से आए डमरू दल, ढोल व बैंड बाजे की धुन और हनुमान दल के बालकों के हैरतंगेज करतब के बीच शोभायात्रा आगे बढ़ी। जगह-जगह स्वागत में कलाकारों के विविध लोक नृत्य समूची भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। पूरे रास्ते दोनों किनारे पर श्रद्धा से भाव विभोर लोग गोरक्षपीठाधीश्वर की एक झलक पाने को आतुर नजर आ रहे थे।

शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची तो मशीन से पुष्प वर्षा की गई

जैसे ही गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई वाली शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची मशीन से पुष्प वर्षा की गई। इससे आगर बढ़ने पर मुस्लिम और बुनकर समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उर्दू अकादमी के अध्यक्ष चौधरी कैफुलवरा अंसारी ने गोरक्षपीठाधीश्वर को फूल माला तथा केसरिया अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें व उनके समाज के लोगों को गोरखनाथ मंदिर के नवरात्र अनुष्ठान का प्रसाद दिया। अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने इस प्रसाद को माथे से लगाकर गोरक्षपीठाधीश्वर के प्रति कृतज्ञता जताई। इस दौरान रास्ते के दोनों तरफ बने मकानों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं व बच्चे अपने स्मार्ट फोन में योगी की तस्वीर खींचते रहे। चौधरी कैफुलवरा ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ियों से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ मत, मजहब के विभेद से परे सभी को मानव मात्र के नजरिये से देखता है।

अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने किया शोभायात्रा का भावपूर्ण स्वागत

अल्पसंख्यक समाज के लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर का रथ आगे बढ़ा तो नवनिर्मित श्री झूलेलाल मंदिर के समीप बड़ी संख्या में मौजूद सिंधी समाज के लोगों ने करबद्ध होकर उनका व शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। मानसरोवर मंदिर तक पूरे रास्ते में शोभायात्रा के स्वागत का सिलसिला चलता रहा। गोरक्षपीठाधीश्वर की स्वागत को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

योगी आदित्यनाथ की विजयदशमी शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंची

जय श्रीराम के जयघोष और तमाम वाद्ययंत्रों की गूंज के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की विजयदशमी शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंची। यहां गोरक्षपीठाधीश्वर ने गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव व अन्य देव विग्रहों की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की। महादेव का अभिषेक भी किया। मानसरोवर मंदिर में पूजन के उपरांत सीएम योगी की शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान में पहुंची। यहां चल रही रामलीला में उन्होंने प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी।

*राम वनगमन और केवट प्रसंग की लीला देख भाव विभोर हुए दर्शक*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के बेलूडीहां गांव के शिव मंदिर परिसर में चल रही रामलीला के छठवें दिन भगवान श्री राम के वन गमन और निषाद राज तथा केवट प्रसंग की लीला देखकर उपस्थित श्रद्धालु दर्शक भाव विभोर हो उठे। भगवान श्री राम लक्ष्मण और सीता को गंगा पार कराने से पहले भक्त केवट ने प्रभु के पांव पखारने की अनुमति मांगी।

रामचरितमानस की लोकप्रिय चौपाई "मांगी नाव न केवट आना।कहेउ तुम्हार मरम मैं जाना" की भक्ति पूर्ण व्याख्या और भक्त केवट की निश्चल भक्ति के पावन प्रसंग को लोक कलाकारों ने अपने अभिनय से जीवंत कर दिया। उपस्थिति श्रद्धालु दर्शकों ने भाव विभोर हो कर जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगाए।

वहीं अवधवासियों के साथ भगवान श्रीराम को मनाने पहुंचे भरत और श्रीराम के मिलन का प्रसंग लोगों को भातृ प्रेम और भक्ति के भाव से मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धा-भक्ति के पावन प्रसंग की लीला देख दर्शकों की आंखें नम हो गईं।

इस दौरान राम के रूप में शिवमणि पांडेय लक्ष्मण की भूमिका में आंशू पांडेय केवट की भूमिका में सूर्यमणि पांडेय ने अभिनय किया। लालजी पांडेय,अखिलेश पांडेय, राजेश पांडेय,अरुण प्रकाश पांडेय केशव पांडे आदि ग्रामवासियों सहित लोक कलाकारों के अभिनय को उपस्थित दर्शकों ने सराहा।

इससे पूर्व झांकी की आरती और भजन संगीत के साथ देर शाम रामलीला में रामगमन और केवट प्रसंग के लीला की शुरुआत हुई। जिसमें ग्रामवासियों और आसपास के गांवों से पहुंचे दर्शकों की भारी भीड़ रही।

*तिलकोत्सव में संतों व श्रद्धालुओं ने लिया गोरक्षपीठाधीश्वर का आशीर्वाद*

गोरखपुर। विजयादशमी के पवित्र पर्व पर मंगलवार दोपहर में गोरखनाथ मंदिर के तिलक हाल में पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर साधु-संतों, ने गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाकर प्रणाम किया। पीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाया और आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद गृहस्थ श्रद्धालुओं ने भी गोरक्षपीठाधीश्वर को प्रणाम कर उनसे आशीष प्राप्त किया।

गोरक्षपीठाधीश्वर ने सभी को विजयदशमी की शुभकामना के साथ आशीर्वाद दिया। तिलकोत्सव में शामिल सभी लोगों को मंदिर के शक्तिपीठ की वेदी पर उगाए गए जौ के ज्वारे व प्रसाद भी दिया गया।

तिलकोत्सव कार्यक्रम में सबसे पहले पीठ से जुड़े योगी, संत, पुजारी, पुरोहित आदि ने मंगल पाठ के बीच योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाया। नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार उन्हें दंडवत प्रणाम किया। उसके बाद गृहस्थ श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से गोरक्षपीठाधीश्वर को प्रणाम निवेदित कर उनका आशीर्वाद व प्रसाद प्राप्त किया।

तिलकोत्सव में सीएम योगी से आशीर्वाद लेने वालों में कई सांसद, विधायक समेत जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में संतजन और गृहस्थ श्रद्धालु शामिल रहे।

*तेजी से फैल रहे लंपी वायरस से पशुओं की मौत*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस से पशुओं की मौत हो रही है। दुधारू पशुओं की बीमारी से मौत होने के कारण गांवों में दहशत का माहौल है। बीते दिनों रूद्रपुर, कटघर,खुटभार,गौरापार,बेलूडीहां,बेलडांड़,खुटहना,भैंसा बाजार आदि दर्जन भर गांवों में पशुओं के लंपी वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है।

जिनमें कई दुधारू पशुओं विशेषकर गायों की मौत भी हो चुकी है। किंतु पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा गांवों में पहुंच कर पशुओं के इलाज और बचाव की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। बीमार पशुओं के इलाज में पशु पालकों को कीमती दवाओं और इलाज में बेतहाशा रकम खर्च करनी पड़ रही है। किंतु लाइलाज बीमारी की चेपेट में आने वाले पशुओं का बचाव नहीं हो पा रहा है।

रूद्रपुर ग्रामसभा के निवासी जयप्रकाश तिवारी की दुधारू कीमती गाय की बीते सप्ताह लंपी वायरस से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इलाज में बहुत अधिक खर्च हुआ लेकिन उसे बचा नहीं सके घर की गाय थी उसने दरवाजे पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, बहुत तकलीफ़ हुई। बेलूडीहां गांव के निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पांडेय की गाय बीते एक हफ्ते से लंपी वायरस की चपेट में आने से बीमार है और उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है।

अखिलेश पांडेय ने बताया कि दवा और इलाज का कोई लाभ नहीं हो रहा है। बीमारी की चेपेट में आने से गांवों के पशु पालकों में दहशत है।

खजनी के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.हौसला प्रसाद ने बताया कि लंपी स्किन डिसीज होने पर पशुओं के शरीर पर गांठें बनने लगती हैं। उन्हें तेज बुखार हो जाता है। उनके सिर और गर्दन के हिस्सों में काफी दर्द रहता है।

इस दौरान पशुओं में दूध देने की क्षमता भी बहुत कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह वायरस मच्छरों और मक्खियों जैसे खून चूसने वाले कीड़ों से फैलता है। रोकथाम और बीमारी से बचाव के लिए पशुओं के टीकाकरण का अभियान चलाया गया है।

*माँ भगवती दिव्य जागरण में भक्ति गीतों पर रात भर नाचते झूमते रहे श्रोतागण*

गोलाबाजार गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गगहा अंतर्गत कौवाडील गांव में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में माँ भगवती दुर्गा का दिव्य जागरण का आयोजन रविवार को किया गया।जिसमें कलाकारों के भक्ति गीतों की प्रस्तुति का श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया और रात भर भक्ति रस में झूमते रहे।

इस बीच विभिन्न आकर्षक झाँकियों पर पुष्पों की वर्षा हुई।भगवती दिव्य जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्रनाथ शर्मा व गोला थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय ने फीता काट कर और माँ दुर्गा के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित तथा पूजन अर्चन कर किया।दुर्गा पूजा सीमित के अध्यक्ष रतन भारद्वाज व डा चतुभुर्जा भट्ट ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी कलाकारों को सम्मानित किया।इसके पश्चात महुआ टीवी सुर संग्राम के गायक अमित उपाध्याय के द्वारा गणेश वन्दना के साथ भगवती जागरण की शुरूआत हुई।

गणपति महराज चले आना ललकी चुनरिया आदि उनकी भक्ति गीतों की प्रस्तुति सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। नीतू कश्यप ने नीम के डलिया के डोलिया बनल बा मन भावे मइया के चुनरिया गीत व पचरा सुनाया श्रोता घर तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।सूफी गायक रवि रावत के गीतों पर पूरे पंडाल का माहौल भक्तिमय हो उठा।भक्तों द्वारा माँ के जयकारे से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा।आयोजक मंडल के पवन शर्मा व शिवम त्रिपाठी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कृष्णकांत शर्मा जयशंकर परशुराम भट्ट अष्टभुजा कन्हैया सुशिलानंद सतीश शर्मा सुमित भट्ट अजय शर्मा दीपक शर्मा जवाहरलाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु श्रोतागण मौजूद होकर जागरण में भक्ति गानों पर नाचते झूमते रहे।

*गोरक्षपीठाधीश्वर ने मां जगतजननी से की लोक कल्याण की प्रार्थना*


गोरखपुर। श्री गोरक्षनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में चल रहा आदिशक्ति मां भगवती दुर्गा की उपासना का अनुष्ठान महानवमी तिथि पर सोमवार सायंकाल विधि विधान से पूर्ण हुआ। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना कर लोक कल्याण की प्रार्थना की।

सनातनी मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों के सभी मनोरथ को पूर्ण करती हैं। शास्त्रों में उन्हें सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है। माता सिद्धिदात्री के भक्त के मन में कोई ऐसी कामना शेष नहीं रहती, जिसे वह पूर्ण करना चाहे। अर्थात माता उसकी सभी कामनाएं पूरी कर देती हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर ने विधि विधान से माता का पूजन करने के बाद आरती उतारी।

क्षमा प्रार्थना के बाद प्रसाद वितरण के साथ उपासना पूरी हुई। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी, संतोषदास जी सतुआबाबा, एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा, पूर्व डीजीपी डी. एस. चौहान, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह बघेल, अरुणेश शाही, दुर्गेश बजाज, दीपक सिंह, पार्षद धर्मदेव चौहान, वीर सिंह सोनकर,अष्टभुजा तिवारी, मृत्युंजय सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह सहित गोरखनाथ मंदिर के भक्त उपस्थित रहे।

*क्षेत्रीय विधायक की पहल पर पर्यटन विभाग सजायेगा समय मां का दरबार*

गोरखपुर। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी के प्रयास से मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटन विकास सहभागिता योजना अंतर्गत लगभग एक करोड़ की लागत से समय माता मंदिर परिसर को सरकार सजायेगी ।

गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गगहा अंतर्गत पड़ौली गांव में स्थित विश्व प्रसिद्ध समय माता स्थान को सुसज्जित करने के लिए रविवार को विधायक राजेश त्रिपाठी की पहल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यटन विभाग की टीम ने सर्वे किया ।

गोरखपुर के दक्षिणांचल में सनातन संस्कृति में आस्था की प्रतीक मां समय स्थान मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना मंदिर है। जहां क्षेत्र के अलावा देश और दुनियाभर में फैले पूर्वांचली मुंडन आदि जैसे अनेक संस्कारों के लिए आते हैं ।

यहां पर लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने इस परिसर का भी कायाकल्प कराने का प्रयास शुरू किया है, उसी क्रम में आज लखनऊ की पर्यटन विभाग की टीम ने स्थान का सर्वे किया। यहां श्रद्धालुओअं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित दुकानें, मुंडन स्थल, जनेऊ स्थल, पार्किंग, जलाशय, विश्रामालय, शौचालय, इंटरलॉकिंग, लाइटिंग, फव्वारा आदि की व्यवस्था कराने के लिए पर्यटन विभाग के इंजिनियर विभव आनंद, शशिकांत की टीम ने स्थलीय सर्वे किया ।

लगभग 1 करोड रुपए की लागत से सुसज्जित होने जा रहे इस परिसर में पचास प्रतिशत धनराशि योगी सरकार देगी, शेष पचास प्रतिशत क्षेत्रीय विधायक स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करायेगें ।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि के रूप में आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी तथा मीडिया प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ग्राम प्रधान अजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

*समाजिक समरसता के ताने बाने को मजबूत करना गोरक्षपीठ का ध्येय*

गोरखपुर। सामाजिक समरसता के ताने-बाने को मजबूत कर समग्र रूप में लोक कल्याण की भावना को संजोए गोरक्षपीठ से प्रति वर्ष विजयदशमी को निकलने वाली विजय शोभायात्रा अनूठी होती है।

गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई वाली परंपरागत शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होते ही हैं, इसका अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम व बुनकर समाज) के लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाता है। वास्तव में विजयदशमी का पर्व गोरक्षपीठ की विशिष्टता और इसके ध्येय की व्यापकता को एक बड़े फलक पर अवलोकन करने का भी अवसर होता है।

गोरक्षपीठ ने कभी भी किसी को जाति या मजहब के दायरे में बांटकर नहीं देखा। गोरखनाथ मंदिर परिसर में अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे दुकानदार बहुतायत में हैं जो पीढ़ियों से यहीं रोजी-रोजगार में रत हैं। दशहरे के दिन गोरखनाथ मंदिर की विजयदशमी शोभायात्रा का इंतजार तो पूरे शहर को होता है लेकिन सबसे अधिक उत्साह अल्पसंख्यक समुदाय के उन लोगों में दिखता है जो मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी दूर घंटों पहले फूलमाला लेकर गोरक्षपीठाधीश्वर के स्वागत को खड़े रहते हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर का काफिला जब यहां रुकता है तो सामाजिक समरसता की वह तस्वीर विहंगम होती है।

परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयदशमी के दिन (मंगलवार) सायंकाल गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन पर सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे।

इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी। यही नहीं विजयादशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में होने वाले पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे। विजयादशमी के दिन शाम को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत भोज का भी आयोजन होगा जिसमें अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।

पात्र देवता के रूप में सुनवाई करेंगे गोरक्षपीठाधीश्वर

गोरक्षपीठ में विजयदशमी का दिन एक और मायने में भी खास होता है। इस दिन यहां संतों की अदालत लगती है और दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर। नाथपंथ की परंपरा के अनुसार हर वर्ष विजयदशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर द्वारा संतों के विवादों का निस्तारण किया जाता है। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ नाथपंथ की शीर्ष संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्‍यक्ष भी हैं। इसी पद पर वह दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं। गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी को पात्र पूजा का कार्यक्रम होता है। इसमें गोरक्षपीठाधीश्वर संतो के आपसी विवाद सुलझाते हैं। विवादों के निस्तारण से पूर्व संतगण पात्र देव के रूप में योगी आदित्यनाथ का पूजन करते हैं। पात्र देवता के सामने सुनवाई में कोई भी झूठ नहीं बोलता है। पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन का पर्याय माना जाता है।