*तेजी से फैल रहे लंपी वायरस से पशुओं की मौत*
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस से पशुओं की मौत हो रही है। दुधारू पशुओं की बीमारी से मौत होने के कारण गांवों में दहशत का माहौल है। बीते दिनों रूद्रपुर, कटघर,खुटभार,गौरापार,बेलूडीहां,बेलडांड़,खुटहना,भैंसा बाजार आदि दर्जन भर गांवों में पशुओं के लंपी वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है।
जिनमें कई दुधारू पशुओं विशेषकर गायों की मौत भी हो चुकी है। किंतु पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा गांवों में पहुंच कर पशुओं के इलाज और बचाव की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। बीमार पशुओं के इलाज में पशु पालकों को कीमती दवाओं और इलाज में बेतहाशा रकम खर्च करनी पड़ रही है। किंतु लाइलाज बीमारी की चेपेट में आने वाले पशुओं का बचाव नहीं हो पा रहा है।
रूद्रपुर ग्रामसभा के निवासी जयप्रकाश तिवारी की दुधारू कीमती गाय की बीते सप्ताह लंपी वायरस से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इलाज में बहुत अधिक खर्च हुआ लेकिन उसे बचा नहीं सके घर की गाय थी उसने दरवाजे पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, बहुत तकलीफ़ हुई। बेलूडीहां गांव के निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पांडेय की गाय बीते एक हफ्ते से लंपी वायरस की चपेट में आने से बीमार है और उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है।
अखिलेश पांडेय ने बताया कि दवा और इलाज का कोई लाभ नहीं हो रहा है। बीमारी की चेपेट में आने से गांवों के पशु पालकों में दहशत है।
खजनी के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.हौसला प्रसाद ने बताया कि लंपी स्किन डिसीज होने पर पशुओं के शरीर पर गांठें बनने लगती हैं। उन्हें तेज बुखार हो जाता है। उनके सिर और गर्दन के हिस्सों में काफी दर्द रहता है।
इस दौरान पशुओं में दूध देने की क्षमता भी बहुत कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह वायरस मच्छरों और मक्खियों जैसे खून चूसने वाले कीड़ों से फैलता है। रोकथाम और बीमारी से बचाव के लिए पशुओं के टीकाकरण का अभियान चलाया गया है।
Oct 24 2023, 17:31