*माँ भगवती दिव्य जागरण में भक्ति गीतों पर रात भर नाचते झूमते रहे श्रोतागण*
![]()
गोलाबाजार गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गगहा अंतर्गत कौवाडील गांव में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में माँ भगवती दुर्गा का दिव्य जागरण का आयोजन रविवार को किया गया।जिसमें कलाकारों के भक्ति गीतों की प्रस्तुति का श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया और रात भर भक्ति रस में झूमते रहे।
इस बीच विभिन्न आकर्षक झाँकियों पर पुष्पों की वर्षा हुई।भगवती दिव्य जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्रनाथ शर्मा व गोला थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय ने फीता काट कर और माँ दुर्गा के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित तथा पूजन अर्चन कर किया।दुर्गा पूजा सीमित के अध्यक्ष रतन भारद्वाज व डा चतुभुर्जा भट्ट ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी कलाकारों को सम्मानित किया।इसके पश्चात महुआ टीवी सुर संग्राम के गायक अमित उपाध्याय के द्वारा गणेश वन्दना के साथ भगवती जागरण की शुरूआत हुई।
गणपति महराज चले आना ललकी चुनरिया आदि उनकी भक्ति गीतों की प्रस्तुति सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। नीतू कश्यप ने नीम के डलिया के डोलिया बनल बा मन भावे मइया के चुनरिया गीत व पचरा सुनाया श्रोता घर तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।सूफी गायक रवि रावत के गीतों पर पूरे पंडाल का माहौल भक्तिमय हो उठा।भक्तों द्वारा माँ के जयकारे से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा।आयोजक मंडल के पवन शर्मा व शिवम त्रिपाठी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कृष्णकांत शर्मा जयशंकर परशुराम भट्ट अष्टभुजा कन्हैया सुशिलानंद सतीश शर्मा सुमित भट्ट अजय शर्मा दीपक शर्मा जवाहरलाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु श्रोतागण मौजूद होकर जागरण में भक्ति गानों पर नाचते झूमते रहे।

















Oct 24 2023, 17:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k