*श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर कराया गया विशाल जागरण*
भीरा खीरी/ लखीमपुर खीरी: भीरा नगर के रेलवे स्टेशन प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी की रात को विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें श्री बालाजी जागरण पार्टी कानपुर के द्वारा आए हुए भजन गायको के द्वारा मां दुर्गा बालाजी महाराज श्याम बाबा के भजन सुनाए गए।
भजन सुनकर झूम उठे श्रोता आपको बताते चलें भीरा नगर के रेलवे स्टेशन प्रांगण में इस वर्ष 39 वा श्री श्री दुर्गा पूजा समारोह मनाया गया है जिसमें कानपुर से चलकर आए भजन सम्राट किशन किंकर ने गणेश वंदना के साथ मां दुर्गा का आवाहन करते हुए मां भगवती के विशाल जागरण का शुभारंभ हुआ।
जिसके बाद कानपुर की महिला भजन गायिका रुचि किंकर ने माइक संभालते ही सनातन धर्म पर जमकर बोली रुचि किंकर इसके बाद मां के भजनों से शुरुआत करते हुए शिव तांडव, बालाजी महाराज और श्याम जी के भजनों से भक्तों को रिझाने रुचि किंकर ने कहा सनातन धर्म ही प्रमुख धर्म है बाकी पंथ है।
इस सनातन धर्म की रक्षा करना सनातन धर्म के लोगों का कर्तव्य है और वह उसके लिए कुछ भी कर सकती हैं इसी के साथ मास्टर संजू भजन गायक ने मां के भजन भक्तो को सुनाया जिसके बाद भजन गायकों के द्वारा माँ तारा रानी की कथा सुना कर जागरण का समापन किया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्तगण और श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
Oct 24 2023, 13:38