*एस पी खीरी की अध्यक्षता में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तीकरण" व 'शक्ति दीदी' के अंतर्गत जसवंतनगर में किया गया गोष्ठी का आयोजन*
योगेश अवस्थी
धौरहरा/लखीमपुर खीरी। मिशन शक्ति के विशेष अभियान में चौथे चरण के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में थाना खमरिया क्षेत्र के ग्राम जसवन्त नगर में "कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण" व 'शक्ति दीदी' के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, स्वावलम्बन, जागरुकता एवं सामुदायिक पहुँच हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उ०प्र०शासन की मंशानुरूप बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) के अंतर्गत "कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तीकरण" व 'शक्ति दीदी' के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, स्वावलम्बन, जागरुकता एवं सामुदायिक पहुँच हेतु चलाए जा रहे।
अभियान के अंतर्गत सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा की अध्यक्षता में थाना खमरिया के ग्राम जसवन्तनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी खीरी द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक करते हुए शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया।
वहीं थानाध्यक्ष ख़मरिया अजय कुमार राय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा गया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है।
कार्यक्रम के दौरान थाने में तैनात उप निरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी , राम सुख पांडेय, इंसाफ अली, के साथ महिला व पुरुष आरक्षी मौजूद रहे।
Oct 23 2023, 17:30