तमिलनाडु में बीजेपी को बड़ा झटका, एक्ट्रेस गौतमी ने इसलिए छोड़ा दामन, वरिष्ठ नेताओं पर जमकर साधा निशाना

#actress_gautami_tadimalla_resigns_from_bjp_in_tamil_nadu 

तमिल एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। 25 साल तक पार्टी में रहने के बाद अभिनेत्री और भाजपा नेता गौतमी तडिमल्ला ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र जारी कर भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

गौतमी ने 'एक्स' पर अपनी हालत बताते हुए कहा कि वह पिछले 25 सालों से भाजपा की सदस्य थीं और उन्होंने ईमानदारी से काम किया है। उन्होंने लिखा, ‘बहुत भारी मन के साथ मैंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मैं राष्ट्र निर्माण में अपने प्रयासों में योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थी। यहां तक कि मैंने अपने जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया है, मैंने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है। फिर भी आज मैं अपने जीवन में एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हूं, जहां केवल मुझे पार्टी और नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिल रहा, बल्कि यह भी मेरी जानकारी में आया है कि उनमें से कई लोग सक्रिय रूप से उस व्यक्ति की मदद कर रहे हैं, जिसने मुझे धोखा दिया है।

अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने यह दावा करते हुए भाजपा का दामन छोड़ दिया है कि पार्टी के सीनियर मेंबर एक ऐसे शख्स की मदद कर रहे हैं जिसने उनकी संपत्ति हड़प ली है। गौतमी ने दावा किया कि सी अलगप्पन नाम के एक शख्स ने 20 साल पहले उनसे दोस्ती की थी, जिसे उन्होंने अपनी संपत्तियों के प्रबंधन का काम सौंपा था। 

तडमिल्ला ने कहा, अलगप्पन ने मेरी असुरक्षा और अलगाव को देखते हुए लगभग 20 साल पहले मुझसे संपर्क किया था, क्योंकि मैं न केवल एक अनाथ थी जिसने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था, बल्कि एक नवजात शिशु की मां भी थी। उसने एक देखभाल करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति की आड़ में खुद को और अपने परिवार को मेरे जीवन में शामिल कर लिया। लगभग 20 साल पहले इसी स्थिति में मैंने उसे अपनी कई जमीनों की बिक्री और दस्तावेज सौंपे थे और अभी हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। यह सब करते हुए वह मुझे और मेरी बेटी को अपने परिवार के हिस्से के रूप में शामिल करने का नाटक कर रहा था।

सितंबर में गौतमी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वेलाचेरी में रहने वाले उनके परिचित सी. अलगप्पन और उनकी पत्नी नाचल ने 25 करोड़ रुपये और प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल किया। गौतमी ने बताया कि तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने उन्हें राजापलायम सीट का ऑफर दिया। उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से इस बात का आश्वासन भी दिया गया कि सीट उनको दी जाएगी। हालांकि, आखिरी पलों में सीट नहीं दी गई। तमिल एक्ट्रेस ने कहा कि इन सब घटनाओं के बाद भी वह पार्टी की वफादार बनी रहीं। लेकिन जब उन्हें पार्टी की ओर समर्थन नहीं मिला, तो वह टूट गईं।

भारत में एक और चक्रवाती तूफान की आहट, अरब सागर में उठ रहा भीषण बवंडर

#cyclone_tej_alert_imd_warns_of_cyclonic_storm_in_arabian_sea

समंदर में एक और बवंडर उठ रहा है। भारत में इसके खतरे की आहट सुनाई देने लगी है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि चक्रवात 'तेज' रविवार को अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और अब अरब सागर से उठा यह तूफान वर्तमान में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसके कल यानी 24 अक्टूबर को यमन में अल ग़ैदा और ओमान में सलालाह के बीच यमन-ओमान तट को पार करने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के पारादीप से करीब 610 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित है। जो अगले 12 घंटे में उत्तर-पश्चिम की तरफ और फिर अगले तीन दिनों में बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल तटों की तरफ बढ़ेगा।विभाग के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है, हालांकि ये कमजोर रहेगा और इससे कोई नुकसान नहीं होगा। तूफान का थोड़ा बहुत असर ओडिशा पर पड़ेगा, जिससे वहां हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है।

आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के 24 अक्टूबर को यमन-ओमान तटों को पार करने की भविष्यवाणी की गई है, जो 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान होगा। मौसम एजेंसी ने कहा कि चक्रवात के 25 अक्टूबर की सुबह यमन में अल ग़ैदा और ओमान में सलालाह के बीच यमन-ओमान तट को पार करने की संभावना है। आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस साल अरब सागर में यह दूसरा चक्रवाती तूफान होगा। हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण के लिए अपनाए गए फॉर्मूले के अनुसार इसे ‘तेज’ कहा जाएगा।

सियाचिन में पहला अग्निवीर शहीद, ड्यूटी के दौरान गंवाई जान, परिवार को मिलेगी परिवार को एक करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता राशि

#agniveer_gawate_akshay_laxman_laid_down_his_life_in_the_line_of_duty_in_siachen

देश की रक्षा के लिए तैनात एक अग्निवीर ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर में तैनात अग्निवीर (ऑपरेटर) गावटे अक्षय लक्ष्मण शहीद हो गए हैं। अक्षय पहले अग्निवीर हैं, जो ऑपरेशन में दौरान शहीद हुए हैं।सेना के लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने यह जानकारी दी। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और बल के सभी रैंकों ने महाराष्ट्र के अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया।

बता दें कि वो भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स का हिस्सा थे। ट्विटर पर फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स द्वारा शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई है। शहीद जवान की तस्वीर को शेयर करते हुए फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने लिखा, बर्फ में खामोश हैं, जब बिगुल बजेगा तो वे उठेंगे और फिर से मार्च करेंगे। फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के सभी रैंक के अधिकारी अग्निवीर (ऑपरेटर) गावते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। साथ ही उनके शोक संतिप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला वॉर इलाका है। सियाचिन भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास है। यह ग्लेशियर भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ग्लेशियर है।शहीद जवान के पार्थिव शरीर को रविवार (22 अक्टूबर) को उनके घर भेजा जाएगा। 

शहीद जवान के परिजनों को 48 लाख रुपये गैर-अंशदायी बीमा, 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, सेवा निधि में अग्निवीर द्वारा दिए गए 30 फीसदी योगदान, उसमें सरकार का भी बराबर योगदान और पूरी राशि पर ब्याज दिया जाएगा। साथ ही परिजनों को मृत्यु की तारीख से चार साल पूरे होने तक शेष कार्यकाल के लिए भी वेतन मिलेगा। यह राशि 13 लाख से अधिक होगी। वहीं सशस्त्र बल युद्ध हताहत कोष से शहीद जवान के परिजनों को 8 लाख रुपये का योगदान दिया जाएगा।

यूपी में सपा नेता आजम खान को सता रहा एनकाउंटर का डर, बड़े बेटे अदीब से जेल में मुलाकात के दौरान भावुक होकर जताया अंदेशा

उत्तरप्रदेश में दो जन्‍म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की सजा पाए समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम की जेल शिफ्ट की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आजम को रामपुर से सीतापुर जेल और अब्‍दुल्‍ला आजम को हरदोई जेल भेजा जा रहा है। सुबह पांच बजे उन्‍हें रामपुर जेल से निकाला गया। इस दौरान आजम खान ने अपनी हत्‍या की आशंका जताई। उन्‍होंने कहा कि हमारी हत्‍या भी कराई जा सकती है। कुछ भी हो सकता है। 

बता दें कि इस मामले में आजम खान की पत्‍नी तंजीन फाति‍मा को भी सात साल की सजा सुनाई गई है। वह रामपुर जेल में ही रहेंगी। दो जन्‍म प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट ने 18 अक्‍टूबर को आजम खान, उनकी पत्‍नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम को सात-सात साल की कैद और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद तीनों को रामपुर जेल भेज दिया गया था। वहां रहने के दौरान उनकी कोरोना जांच कराई गई थी।

कल आजम खान के बड़े बेटे अदीब ने जेल में तीनों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान आजम खान भावुक हो गए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात पुलिस प्रशासन को सपा नेता मोहम्मद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को बाहर भेजने का आदेश मिल गया। इसके बाद रविवार सुबह सपा नेता मोहम्मद आजम खां को हरदोई और अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल भेजा गया है।रविवार की सुबह पांच बजे के करीब आजम खान को जब जेल से निकाला गया तो उन्‍होंने कहा, 'हमारा एनकाउंटर भी कराया जा सकता है।'

अदीब ने की तीनों से मुलाकात, खाने का सामान भी दिया

शनिवार दोपहर को रामपुर जेल पहुंचे आजम खान के बड़े बेटे अदीब ने पिता, भाई और मां से भी मुलाकात की। जेल में अदीब अपने साथ खाने का सामान और कपड़े भी लेकर पहुंचे थे। उन्होंने तीनों को खाने का सामान भी दिया और करीब आधे घंटे से अधिक की मुलाकात के बाद वापस चले गए।

मध्यप्रदेश में भाजपा की पांचवीं सूची जारी करने के साथ चुनावी विश्लेषक हैरान, उम्र और परिवार को लेकर पार्टी के नियम टूटते दिखे, पढ़िए, पूरी खबर

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। इस लिस्ट में भगवा दल ने 92 कैंडिडेट को चुनावी समर में उतारा। सूबे के कुल 230 सीटों में से भाजपा ने पांच लिस्ट जारी कर अब तक 228 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। लेकिन भाजपा की पांचवीं लिस्ट देखकर राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों को खासा हैरानी हुई। दरअसल, भाजपा ने उम्र और परिवार को लेकर एक नियम बनाया था। ये नियम बाकी के चार सूचियों में देखने को मिले भी लेकिन पांचवीं लिस्ट चौंकाने वाली निकली।

नियमों को लेकर लचीला रुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता परिवारवाद के खिलाफ खुलकर हमलावर रहे हैं। वहीं भगवा दल बुजुर्ग नेताओं की जगह नए चेहरों को राजनीति में लाने के लिए भी जानी जाती है। पूर्व में उम्र का हवाला देकर भाजपा ने कई दिग्गजों को चुनाव का टिकट नहीं दिया था। लेकिन एमपी में पार्टी ने इन दोनों नियमों को लेकर लचीलापन रुख अपनाया है। चुनावी समर में पुराने खिलाड़ियों के साथ-साथ एक परिवार के दो लोगों को भी टिकट दिया गया है।

कई पुराने खिलाड़ी मैदान में

भाजपा ने पांचवीं लिस्ट में दमोह विधानसभा सीट से जयंत मलैया को मैदान में उतारा है। मलैया इस सीट से छह बार विधायक रहे हैं। साल 2018 के चुनाव में उनकी हार हुई थी। उनकी उम्र 76 साल है।

साल 2018 के चुनाव में भाजपा ने माया सिंह का टिकट काट दिया था। लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें ग्वालियर पूर्व सीट से टिकट दिया है। माया सिंह की उम्र 74 साल है।

भाजपा ने 73 साल के सीतासरन शर्मा को होशंगाबाद सीट से टिकट दिया है। इसके अलावा 80 साल के नागेंद्र सिंह को भी इस बार टिकट दिया गया है। नागेंद्र सिंह साल 2018 के चुनाव में हार गए थे।

एक घर से दो को टिकट

अब तक जारी चार लिस्ट में किसी भी नेता के बच्चों को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक लेटर भी लिखा था। आकाश ने नड्डा से टिकट दिए जाने पर विचार नहीं करने का अनुरोध किया था। पार्टी ने आकाश का टिकट काट दिया। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पार्टी 'बल्ला कांड' से नाराज थी। लेकिन पांचवीं सूची में भाजपा ने गौरी शंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया है। इसके अलावा भगवा दल ने मंत्री विजय शाह के भाई संजय शाह को भी टिकट दिया है।

सियासी मायने 

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि 17 नवंबर को होने जा रहे एमपी विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच फाइट टफ है। साल 2018 के चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को जीत नहीं मिली। ऐसे में पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार रिपीट करने का प्लान बना रही है। बता दें कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इन राज्यों के चुनाव को लोकसभा का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है। ऐसे में भाजपा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।

राजस्थान विधानसभा महासमर, कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, यहां पढ़िए, किसे मिला मौका, कौन हुआ रेस से बाहर

 राजस्थान में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची में 43 कैंडिडेट को चुनावी समर में उतारा गया है। शनिवार को कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी की थी। पहली सूची में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत 33 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। कांग्रेस ने रविवार को दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम का ऐलान किया गया है। प्रताप सिंह खाचरियावास, परसादी लाल मीणा, शकुंतला रावत समेत 43 लोगों के नाम का ऐलान किया गया है।

रविवार को दूसरी सूची शेयर करते हुए कांग्रेस ने 'एक्स' पर लिखा, 'राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची।

यूपी के बांदा में चिता पर लिटाते ही कांपने लगे होठ, कफन समेत उठाकर अस्पताल ले भागे सवजन, डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद हुआ अंतिम संस्कार

उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले गए। शव को चिता पर रख दिया गया था। अंतिम संस्कार से पहले यहां कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर घर वाले भी हैरान रह गए। इसके बाद कफन समेत शरीर को लेकर परिवार वाले अस्पताल भागे। पूरी घटना शंभूनगर क्षेत्र की है। यहां के रहने वाले 75 वर्षीय वृन्दावन पाल रिटायर्ड शिक्षक थे। कई दिन से बुखार से पीड़ित थे। प्लेटलेट्स कम होने पर खिन्नीनाका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शुक्रवार शाम हालत और बिगड़ी तो घरवाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही घोषित कर दिया। शनिवार दोपहर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्तीधाम ले गए। बेटे सुधीर के मुताबिक, पिता का शरीर चिता में लिटाते ही होंठ हिले। जिंदा होने की आस में चिता से कफन के साथ शरीर उठाकर अस्पताल लाए। कफन में लिपटा बुजुर्ग का शरीर देख लोग सहम गए। घरवालों ने बुजुर्ग के जिंदा होने की बात कहते हुए डॉक्टरों से उन्हें देखने की मिन्नत की। डॉक्टर विनीत सचान ने नब्ज टटोलकर देखी और मृत घोषित किया। इसके बाद फिर शव को लेकर मुक्तिधाम पहुंचे और फिर उनका अंतिम संस्कार किया।

मरने के बाद क्यों हिलने लगते हैं शव?

चिता पर लिटाते ही शव हिलने की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं। अपर चिकित्सा अधीक्षक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर शरीर का तापमान धीरे-धीरे घटता है। इस कारण मांसपेशियां हलचल करती रहती हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। परिवार वाले शव में हलचल देखकर उसे जिंदा समझ लेते हैं और अस्पताल लेकर दौड़ पड़ते हैं।

कंगना रनौत दिल्ली में करेंगी रावण दहन, लव कुश रामलीला में मनाएंगी सत्य की जीत का पर्व

डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'तेजस' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। वह इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में खूब बिजी हैं और जी जान से मेहनत कर रही हैं। रविवार की रात वह सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में नजर आने वाली हैं। वहीं आने वाले मंगलवार को दशहरे के त्योहार पर वह दिल्ली के लाल किला मैदान में प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगी।

आमतौर पर पीएम करते हैं रावण दहन

एक्ट्रेस 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा उत्सव में शामिल होंगी और रावण दहन में भाग लेंगी। बता दें कि रावण दहन एक परंपरा है, जिसमें तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया जाता है। आमतौर पर देश के प्रधानमंत्री ही रावण दहन करते हैं, लेकिन इस साल चूंकि पीएम मोदी चुनावों में व्यस्त हैं, इसलिए लव कुश रामलीला समिति ने सभी क्षेत्रों की महिलाओं को रामलीला के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। यह हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा दोनों द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक को चिह्नित करने के लिए भी है।

कई सितारों ने की रामलीला में शिरकत

इस साल लव कुश रामलीला में कई फिल्म और टेलीविजन सितारों ने शिरकत की है। हाल ही में, अभिनेता आसिफ शेख और रोहिताश्व गौड़, जो टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, ने नई दिल्ली के लाल किला में आयोजित लव कुश रामलीला उत्सव में भाग लिया और भव्य समारोह देखा।

आसिफ शेख ने दिल्ली में एक बार फिर से नवरात्रि उत्सव में लौटने पर खुशी व्यक्त की। इस साल की रामलीला में अत्याधुनिक तकनीक का समावेश देखा जा रहा है। एक विजुअली स्टनिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए आयोजन स्थल पर स्पेशल 3डी और एलईडी लाइटों से सुसज्जित 3-स्टोरी स्टेज स्थापित किया गया है।

नेपाल में भूकंप से फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

डेस्क: नेपाल में एक बार फिर भूकंप की वजह से धरती कांपी है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। ये भूकंप नेपाल में शाम 5 बजकर 18 मिनट पर महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ये जानकारी दी है। 

आज सुबह भी आया था भूकंप

नेपाल में आज सुबह भी भूकंप आया था। नेपाल में सुबह 7:24 पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के झटके भारत के भी कई हिस्सों में महसूस किए गए थे। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। 

16 अक्टूबर को भी हिली थी धरती

16 अक्टूबर को भी नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 आंकी गई थी।  

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का ऐसे लगा सकते हैं अंदाजा 

0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी

2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है

3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया

4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है 

5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है

6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है 

7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं 

8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही

9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा

इजरायल के युद्धक विमानों ने हमास के डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश को कर दिया ढेर, फायर ब्रिग्रेड और तोपखाने का था जिम्मा

डेस्क: इजरायली हमले में आज हमास का एक और प्रमुख कमांडर मार गिराया गया है। इजरायली एयरफोर्स के दावा के अनुसार युद्धक विमानों ने हमास के डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश को एक हवाई हमले में ढेर कर दिया है। 

यह आतंकी गाजा के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में आग और तोपखाने प्रबंधन का जिम्मा संभालता था। मगर आईडीएफ युद्धक विमानों ने हमास आतंकवादी संगठन के क्षेत्रीय तोपखाने सरणी के उप प्रमुख मुहम्मद कटमश को मार दिया है। इससे पहले हमास के दर्जन भर कमांडर और 1000 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं। 

आईडीएफ के अनुसार मुहम्मद कटमश सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में आग और तोपखाने प्रबंधन के लिए जिम्मेदार था। हमास आतंकवादी संगठन के क्षेत्रीय तोपखाने सरणी का वह उप प्रमुख था। मुहम्मद कटमश अपने पद के आधार पर गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान सामान्य तौर पर इज़राइल के प्रति संगठन की अग्नि योजनाओं की प्रक्रिया तय करने और कार्यान्वयन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। इससे पहले हमास के कई कमांडर मारे जा चुके हैं।

 इजरायल एयरफोर्स ने हमास के इस आतंकी के मारे जाने का वीडियो भी जारी किया है। इससे 2 दिन पहले हमास के लिए रॉकेट और अन्य हथियारों की सप्लाई करने वाले एक अन्य कमांडर मोहम्मद साबिह को भी भार गिराया था।