काकोरी काण्ड के अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खान की 123वीं जयंती के अवसर पर दीपांजलि, पुष्पांजलि, और संगोष्ठी आयोजित की गयी
गोरखपुर। शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां प्राणि उद्यान, गुरुकृपा संस्थान और अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के द्वारा प्राणि उद्यान में संयुक्त रूप से रविवार को शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह, क्षेत्रिय वन अधिकारी गौरव वर्मा एवं रोहित सिंह, अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बृजेश राम त्रिपाठी समेत उपस्थित सभी ने वीर शहीद की याद में दीपक जलाकर उनका जन्मदिन मनाया।
डॉ योगेश ने बताया कि शहीद अशफाक उल्ला खा के नाम पर गोरखपुर में स्थित प्राणी उद्यान ही एकमात्र संस्थान है। और प्राणी उद्यान परिवार प्रत्येक वर्ष जन्म दिवस के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर उनको पुष्पांजलि अर्पित करता है।
बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि अशफाक उल्ला खान भारतीय स्वतंत्रता के अप्रतिम योद्धा थे। उनके जज्बात और समर्पण साथी क्रांतिकारियों को ऊर्जा प्रदान करता था। वे उच्च कोटि के राष्ट्रभक्त थे। जिन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में काकोरी काण्ड को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद ब्रितानी हुकूमत की चूले हिलाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ अशफाक उल्ला खान के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पर्चन द्वारा हुआ । उनके जन्म जयंती के 123 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लोगों ने 123 दीपा जलाकर जन्म जयंती पर शिद्दत से याद किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौरव वर्मा, रोहित सिंह,
प्रमोद शुक्ला, प्रदीप त्रिपाठी, निलेश पांडेय, अंशुमान मिश्रा, कृष्ण सिंह, राहुल यादव, मुकेश गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, रश्मि, सुरेश सिंह, रमेश सिंह, दिव्यमान सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
Oct 22 2023, 18:50