*श्री राधारमण सेवा भाव ट्रस्ट द्वारा हुआ नव नवरात्रि उत्सव का आयोजन*
कानपुर। लोक सेवक मण्डल शास्त्री भवन में एक ही मंच पर राम की लीला, बंगाल की परम्परा,गुजरात की गरबा ने सभी का मन मोह लिया।भजन गायक अमित कुमार ने नवरात्रि के सुंदर गीतों से एवं नृत्यांगना आदि शक्ति अतिथि पदमा शर्मा एवम पदमनी शर्मा के सुंदर नृत्यों पर झूमे भक्तगण l
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्त। गरबा का अर्थ है नौ दिन रात्रि मे "मां अम्बे की स्तुति आवाहंन" कर उनकी स्तुति करना
इसी प्रयास को श्री राधा रमण सेवा संस्थान ने अद्भुत एवम मंगलमयी कार्यक्रम से सुशोभित किया।श्री राधा रमण सेवा भाव ट्रस्ट की ओर से " नौ आदि शक्ति स्वरूपा" का सम्मान किया गया जिसमें सामाजिक महिलाओं को महत्व दिया गया जो घर की लक्ष्मी के साथ-साथ समाज के लिए भी प्रेरणा रखती हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल एवं चेयर मैन एम एल ए ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री ने माँ दुर्गा एवम माँ सरस्वती के मूर्ति की पूजा अर्चना की विशिष्ट अतिथि पूर्व पायलट डा अनिता अवस्थी, वरिष्ठ समाजसेवी पी एन सोमानी के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।श्री राधा रमण सेवा भाव ट्रस्ट की संस्थापिका संध्या पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम में माँ अम्बे की संस्थान में मां दुर्गा की पूजा अर्चना एवं माता की आरती की गयी, एक ही मंच पर विभिन्न परम्पराओं को पिरोया गया। राम की लीला, बंगाल की परंपरा, गुजरात की गरबा का अनोखा संगम संजोया गया। प्रेम भाव से भरे माता के भजन गाये गए। इसके साथ साथ "ऐ गिरी नंदिनी विश्व विनोदिनी.." महिषासुर मर्दिनी पर स्तुति कथक नृत्यांगना रेखा ने अपने नृत्य से आए हुए सभी दर्शकों और अतिथियों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने भारत देश की संस्कृति परम्परा एवं एकता सद्भाव तथा युवा पीढ़ी में धर्म को उजागर करना और उसका प्रचार प्रसार करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से कथक नृत्यांगना सालंगई संगीत कला केंद्र की अध्यक्ष तुलिका मिश्रा ने अपने शिष्यों के संग दर्शकों के समक्ष श्री राधे कृष्णा की मंत्रमुग्थ प्रस्तुतियां दी साथ ही साथ हुनरदान संस्थान के बच्चों ने साक्षात माँ दुर्गा रूप नृत्य से अतिथि का मन मोह लिया। वही मेधा मिश्रा एवम आद्या दीक्षित भारतीय संस्कार तथा कृष्णा की भक्ति भाव को दशकों के सामने अनोखी प्रस्तुतियां दी।मौके पर लायंस असोसिएट, कार्यक्रम अध्यक्ष संध्या पांडे, आयोजक मधु द्विवेदी, संयोजक मंजुला मिश्रा, सचिव प्रशांत त्रिपाठी, अध्यक्ष सरिता सोनी, एवं हुनरदान संस्थान के सभी सहयोगी उपस्थित रहे ।
Oct 22 2023, 17:05